नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम आपको 61 हजार के बजट में आने वाले Zelio X Men Electric Scooter के बारे में चर्चा करेंगे। Zelio निर्माता की तरफ आने वाला यह स्कूटर एक Low बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इस स्कूटर को कॉलेज और स्कूल स्टूडेंट के लिए डिज़ाइन किया गया है, स्टूडेंट और ऑफिस के लिए ये स्कूटर एक अच्छा विक्लप हो सकता है, क्युकी इसमें हमे 100 km की रेंज देखने को मिलती है। आज के इस लेख में हम Zelio X Men Electric Scooter से जुडी सभी जानकारी जैसे स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, खास बातें इत्यादि।
Zelio X-Men इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत
इस स्कूटर की कीमत की बात करे तो, यह स्कूटर 64,543 रूपए से लेके इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 87,543 रुपये तक जाती है, स्कूटर में आपको 3 बैटरीज ऑप्शन देखने को मिलते है, जिससे इसकी कीमत 64,543 रूपए से लेके 87,543 रुपये तक जाती है।

Zelio X-Men इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी & स्पेसिफिकेशन
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन अलग प्रकार की बैटरीज का प्रयोग किया जा सकता है, बैटरी के अनुसार ही इसमें अलग-अलग रेंज देखने को मिलती है।
बैटरीज | रेंज | चार्जिंग टाइम |
32Ah 60V Lead Acid | 55 – 60 km सिंगल चार्ज में | 7 से 8 घंटे का समय |
32Ah 72V Lead Acid | 70- 80 km सिंगल चार्ज में | 7 से 9 घंटे का समय |
32Ah 60V Lithium Ion | 100 km सिंगल चार्ज में | 4 घंटे का समय |
Zelio X-Men मोटर & स्पीड
Zelio X-Men इलेक्ट्रिक स्कूटर 1000 W की BLDC हब मोटर का यूज किया गया है, बात करे स्कूटर के स्पीड की तो इसमें 50 km की टॉप स्पीड देखने को मिलती है, Zelio X-Men इलेक्ट्रिक स्कूटर एक Non-RTO इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसकी वजह से मीटर में इसकी टॉप स्पीड 25 km ही दिखाई पड़ती है।
Zelio X-Men डिज़ाइन एंड बिल्ड क्वालिटी

इस स्कूटर के लुक्स और डिज़ाइन में स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिलता है, शार्प डिज़ाइन के लिए इसमें आपको डायमंड कट एलाय और कलर फूल डिस्प्ले भी को मिलता है, स्कूटर में आपको चार कलर ऑप्शन देखने को मिलते है, जिससे आप अपने मन्दपसन्द स्कूटर का चुनाव कर सकते है। इस स्कूटर की काफी हार्ड मटेरियल का यूज किया गया है, जिससे यह स्कूटर काफी मजबूत आकर्षक दिखाई पड़ता है।
Zelio X-Men इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स

Zelio निर्माता ने X-Men इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई बहेतरीन फीचर्स दिए गए है, स्कूटर में आपको बड़ा साइज कलर फूल डिस्प्ले जिसके अंदर गाड़ी की स्पीड, रेंज, मोड्स आदि को देख सकते है, स्कूटर में तीन मोड्स, और एक रिवर्स, पार्किंग मोड देखने को मिलता है, इन सभी के आलावा स्कूटर में एंटी थेफ़्ट अलार्म, स्मार्ट चाबी , LED लाइट्स और USB चार्जिंग पोर्ट इत्यादि फीचर्स दिए गए है।
विशेषता | विवरण |
Push Button Start | Colour Full Display |
हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर्स | USB चार्जिंग पोर्ट |
डिस्क ब्रेक | Boot Space |
डायमंड कट एलाय | स्मार्ट चाबी |
इन्हे भी देखने
New Launched Revolt RV1 Electric Bike 2024: 160 रेंज और 90 मिनट चार्जिंग, जानिए पूरी जानकारी!
Motobolt M7 Electric Scooter : 166 km की रेंज के साथ ओला को टककर देने आया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर
FAQ
Ques-Zelio X-Men इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत क्या है?
Ans-Zelio X-Men इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 64,543 रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 87,543 रुपये तक जाती है, बैटरी ऑप्शन के अनुसार इसकी कीमत बदलती है।
Ques-Zelio X-Men इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज कितनी है?
Ans-इस स्कूटर में तीन बैटरी ऑप्शन मिलते हैं, जिनके आधार पर रेंज बदलती है। लीथियम आयन बैटरी के साथ यह स्कूटर 100 किमी की रेंज प्रदान करता है, जबकि लेड-एसिड बैटरी के साथ 55-80 किमी तक की रेंज मिलती है।
Ques-इस स्कूटर की टॉप स्पीड कितनी है?
Ans-Zelio X-Men की वास्तविक टॉप स्पीड 50 किमी/घंटा है, लेकिन यह एक Non-RTO स्कूटर है, इसलिए मीटर पर इसकी टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा तक ही दिखाई देती है।
Ques-Zelio X-Men में कितने बैटरी ऑप्शन उपलब्ध हैं?
Ans-इस स्कूटर में 3 बैटरी ऑप्शन मिलते हैं: 60V 32Ah Lead Acid, 72V 32Ah Lead Acid, और 60V 32Ah Lithium-Ion, जो विभिन्न रेंज और चार्जिंग टाइम के साथ आते हैं।
Zelio X-Men स्कूटर को फुल चार्ज होने में कितना समय लगता है?
Ans-बैटरी के आधार पर चार्जिंग टाइम अलग-अलग होता है। लीथियम आयन बैटरी को चार्ज करने में लगभग 4 घंटे का समय लगता है, जबकि लेड एसिड बैटरी को चार्ज करने में 7-9 घंटे का समय लगता है।