Under 80,000 Best Top 3 Komaki Electric Scooter

Under 80,000 Best Top 3 Komaki Electric Scooter Specification And Features: साल के अंत में कम कीमत वाले बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर !

Spread the love

आपके लिए कम बजट में 45,999 रूपए की शुरूआती कीमत पर Best Top 3 Komaki Electric Scooter होंगे बेस्ट ऑप्शन, जो की 100-200 km की लॉन्ग रेंज प्रदान करते है।

नमस्कार दोस्तों, आपका स्वगत है, अगर आप भी इस साल के अंत में कम कीमत में कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते है, तो जानिए Best Top 3 Komaki Electric Scooter Specification के बारे में, जो इस साल के अंत में आपके लिए होंगे बेहतर ऑप्शन। यह Komaki Electric Scooter मात्र 45,000 – 80,000 रूपए की कीमत में देखने को मिलते है।

अगर आप भी ऐसा सोचते है, की कम कीमत में आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर लम्बे समय के लिए टिकाऊ नहीं रहते, तो आप गलत है, क्युकी Komaki Electric Scooter में आपको LFP केमिस्ट्री बेस्ड बैटरी देखने को मिलती है, जो की 80km – 200km की लॉन्ग रेंज प्रदान करती है। जिसपे 3 साल 30,000 की वार्रन्टी देखने को मिलती है।

Table of Contents

Under 80,000 Best Top 3 Komaki Electric Scooter:

कॉमकी निर्माता मार्किट में हमेशा से बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने लिए जानी जानती है, इन्होने अपने कई इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में उतरा है, जो की अच्छी रेंज और परफॉरमेंस देने में सक्षम है, उन्ही आपके लिए आज Best Top 3 Komaki Electric Scooter के ऊपर चर्चा करेंगे। बैसे तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 1 lakh के अंदर आते है, लकिन इस साल के अंत में निर्मता इन स्कूटर्स पर बहुत अच्छे ऑफर प्रदान कर रही है, जिससे आप अपने लिए बजट रेंज में बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर ले सकते है।

Komaki X1 Electric Scooter: Affordable Choice

Komaki X1 Electric Scooter
Komaki X1 Electric Scooter

Best Top 3 Komaki Electric Scooter की लिस्ट में Komaki S-One एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की एक नॉन-RTO इ-स्कूटर है, यह स्कूटर ऑफर प्राइस में 45,999 रूपए की एक्स-शोरूम प्राइस पर देखने को मिलता है, अगर आप भी एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते है, जो कम कीमत में आपके साथ लम्बे समय तक चले तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है। क्युकी इस स्कूटर की बैटरी पर आपको 3 साल की वॉरेंटी प्रदान की जाती है।

बैटरी 49V 29 AH और 60V 29AH  लिथियम आयन
मोटर 250v BLDC मोटर
टॉप स्पीड 40-50kmph
ब्रेक ड्रम ब्रेक
वार्रन्टी 3 साल, 3 ईयर
फीचर्स स्मार्ट चाबी, डिजिटल कंसोल

Range

Top 3 Komaki Electric Scooter की लिस्ट में सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की 50-55 km की रेंज प्रदान करना है, कम कीमत होने के साथ-साथ यह एक नॉन-RTO इलेक्ट्रिक स्कूटर भी जिसमे आपको 40-50kmph टॉप स्पीड देखने को मिलती है।

Battery & Charging

Komaki X1 इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी बैटरी से खुद को खास बनता है, क्युकी इसमें आपको आपको कम कीमत में 49V 29 AH और 60V 29AH के दो लिथियम आयन बैटरी पैक का ऑप्शन देता है, जो की 3 साल 30,000 की वार्रन्टी के साथ आती है, इस दोनों बैटरीज को चार्ज करने के लिए 3-4 ऑवर का समय लगता है।

Features

फीचर्स की बात करे तो इस Komaki X1 इ-स्कूटर में सभी तरह के जरुरी फीचर्स जैसे क्रूज कण्ट्रोल, LED लाइट्स, डिजिटल कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ कुछ सेफ्टी फीचर्स जैसे Side Stand Cut सेंसर आदि को शामिल किया गया है।

Komaki Flora Electric Scooter: Stylish with Security Features

Komaki Flora Electric Scooter
Komaki Flora Electric Scooter

Best Top 3 Komaki Electric Scooter की लिस्ट में Komaki Flora एक स्कूटर है, जो की स्टाइलिश लुक्स और शानदार डिज़ाइन के साथ बनाया है, इस स्कूटर में चार कलर ऑप्शन को शामिल किया है, जो इस स्कूटर को प्रीमियम लुक्स देने के लिए मददगार है। इस स्कूटर में आपको सभी तरह के स्मार्ट सिक्योरिटी फीचर्स जैसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक कण्ट्रोल और 100km की लॉन्ग रेंज देखने को मिलती है।

बैटरी लिथियम आयन बैटरी
मोटर 3 kw BLDC मोटर
टॉप स्पीड 70kmph
ब्रेक Telescopic Suspension
वार्रन्टी 3 Year, 30,000
फीचर्स डिस्क ब्रेकिंग, मोबाइल एप्लीकेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और साउंड स्पीकर

Range

Komaki Flora Electric Scooter जो की एक परिमियम डिज़ाइन के साथ 100 km की लॉन्ग रेंज प्रदान करता है, जिसके लिए तीन ड्राइविंग मोड्स भी दिए गए है।

Battery & Charging

कॉमकी फ़्लोरा इलेक्ट्रिक स्कूटर लिथियम आयन बैटरी के साथ आता है, जिसको 3 kw BLDC तकनिकी आधारित मोटर से जोड़ा गया है, इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 3-4 घंटे का पूरा समय लगता है।

Top Speed

स्कूटर को पावर देने के लिए 3 kw BLDC हब मोटर से जोड़ा गया है, जो 70kmph की टॉप स्पीड प्रदान करने में मदद करती है, स्कूटर की स्पीड को आप तीन Eco, स्पोर्ट और Turbo ड्राइविंग मोड्स द्वारा पूरी तरह कण्ट्रोल कर सकते है।

Feature

Komaki Flora Electric Scooter Features
Komaki Flora Electric Scooter Features

फीचर्स में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए है, जैसे क्रूस कण्ट्रोल, सेफ्टी के लिए रेगेराटीवे ब्रेकिंग सिस्टम इत्यादि फीचर्स देखने को मिलते है, स्कूटर में आपको ओला स्कूटर्स जैसे ब्लूटूथ और साउंड फीचर्स भी प्रदान किये जाते है, जो की इस स्कूटर को स्मार्ट स्कूटर बनता है।

इसमें आपको एक स्मॉर्ट चाबी और बैटरी हैलट के लिए स्मार्ट मोबाइल एप्लीकेशन भी दिया जाता है।

Read Also

Top 5 Best Yakuza Electric Scooter: अब होगी बजट की चिंता ख़त्म जानिए पूरी जानकारी।

Design

डिजाइनिंग में यह स्कूटर एक फ्यूल स्कूटर जैसा बनाया है, जो की फॅमिली स्कूटर की लिस्ट में शामिल किया है, इसमें आपको चार कलर ऑप्शन स्कारमेंटो ग्रीन, गार्नेट रेड, जेट ब्लैक और स्टील ब्लैक इत्यादि देखने को मिलते है।

Komaki SE Electric Scooter: Long-Range with Advanced Features

Komaki SE Electric Scooter: Long-Range with Advanced Features
Komaki SE Electric Scooter: Long-Range with Advanced Features

Komaki SE Electric Scooter हमारी इस लिस्ट का तीसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की 200 km की लॉन्ग रेंज प्रदान करता है, यह Komaki SE Electric Scooter ऑफर प्राइस 74,499 रूपए की एक्स-शोरूम प्राइस पर देखने को मिलता है।

बैटरी 72W/42AH लिथियम आयन ड्यूल बैटरी
मोटर 3 kw BLDC
टॉप स्पीड 80kmph
ब्रेक डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक
वार्रन्टी 3 साल, 3 ईयर
फीचर्स स्मार्ट डिस्पली, मोबाइल एप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

Range

स्लिम डिज़ाइन के साथ आने वाला यह एक लॉन्ग रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की 200km की लॉन्ग रेंज प्रदान करता है, इसमें आपको 3 ड्राइविंग मोड्स भी प्रदान किये जाते है।

Battery & Charging

स्कूटर को लम्बी रेंज के लिए 72W/42AH की लिथियम आयन ड्यूल बैटरी का यूज किया गया है, जो की LFP केमिस्ट्री तकनिकी पर आधारित है, बैटरी को 3kw BLDC तकनिकी पर आधारित मोटर से जोड़ा गया है। जिसको चार्ज होने के लिए 4-5 ऑवर का समय लगता है।

Features

Komaki SE Electric Scooter features
Komaki SE Electric Scooter features

Komaki SE Electric Scooter इस लिस्ट का सबसे स्मार्ट फीचर्स इ-स्कूटर है, जिसमे आपको TFT टच डिस्प्ले, बिग फ्लोर बॉक्स, स्मार्टचाबी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।

Pros

Komaki X1 इ-स्कूटर इस लिस्ट का एक लॉन्ग रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

सभी तरह के स्मार्ट फीचर्स आपको देखने को मिलते है।

Cons

डबल बैटरी होने के कारण इसमें आपको बूथ स्पेस देखने को नहीं मिलता ।

Read Also

न्यू Royal Enfield Flying Flea C6 Electric Bike ने दिया भारत में दर्शन !जानिए बाइक के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और लांच डेट :

फ्यूचरिस्टिक Electron Promax E-Scooter Specification, 200 km लॉन्ग रेंज के साथ जाने कीमत और फीचर्स

Comparison Table: Komaki X1, Flora, and SE
Model Range Top Speed Charging Time Key Features
Komaki X1 80-85 km 25-30 km/h 4-5 hours LED lights, Digital display
Komaki Flora 90-100km 25 km/h 3-4 hours Anti-theft, Keyless start
Komaki SE 100-200 km 30-40 km/h 5 hours Bluetooth, Disc brakes
निष्कर्ष

आज के लेख में हमने कम बजट में Top 3 Komaki Electric Scooter की लिस्ट को जाना। जो की कम बजट में होंगे बेहतर ऑप्शन, ऐसे ही ताजा खबरों हम आप फॉलो करे। और कमेंट करना न भूले।

FAQs

Komaki Electric Scooter खरीदना क्यों फायदेमंद है?

Komaki इलेक्ट्रिक स्कूटर में LFP बैटरी होती है, जो टिकाऊ और सुरक्षित होती है। ये स्कूटर्स 80km से 200km तक की रेंज प्रदान करते हैं और इनकी वारंटी भी 3 साल तक है, जिससे ये लंबे समय तक चलने वाले और भरोसेमंद विकल्प बनते हैं।

Komaki Flora में कौन से स्पेशल फीचर्स मिलते हैं?

Komaki Flora में एंटी-थेफ्ट सिस्टम, कीलेस स्टार्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, और मोबाइल ऐप कंट्रोल जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, इसमें म्यूजिक कंट्रोल और डिजिटल कंसोल भी है।

Komaki X1 की कीमत क्या है और इसकी रेंज कितनी है?

Komaki X1 की एक्स-शोरूम कीमत ₹45,999 है। यह 80-85 km की रेंज प्रदान करता है और इसकी टॉप स्पीड 25-30 km/h है।

Komaki SE इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियत क्या है?

Komaki SE में 100-200 km की लंबी रेंज के साथ 3 kw BLDC मोटर और 72W/42AH की ड्यूल लिथियम आयन बैटरी दी गई है। इसमें TFT टच डिस्प्ले, बिग फ्लोर बॉक्स, और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे स्मार्ट फीचर्स भी शामिल हैं।

omaki इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बैटरी चार्जिंग में कितना समय लगता है?

Komaki X1 और Flora को चार्ज करने में 3-4 घंटे का समय लगता है, जबकि Komaki SE को चार्ज होने में 4-5 घंटे लगते हैं।

Komaki Flora का टॉप स्पीड क्या है और यह कितने ड्राइविंग मोड्स में आता है?

Komaki Flora की टॉप स्पीड 70 km/h है, और इसे तीन ड्राइविंग मोड्स – इको, स्पोर्ट और टर्बो में संचालित किया जा सकता है।

क्या Komaki स्कूटर्स की बैटरी पर वारंटी मिलती है?

हां, सभी Komaki स्कूटर्स की बैटरी पर 3 साल या 30,000 km की वारंटी मिलती है, जो इन्हें सुरक्षित और टिकाऊ बनाती है।

Komaki SE में कौन से फीचर्स दिए गए हैं जो इसे अन्य मॉडल्स से अलग बनाते हैं?

Komaki SE में स्मार्ट डिस्प्ले, मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, डिस्क ब्रेक और TFT टच डिस्प्ले जैसे उन्नत फीचर्स मिलते हैं, जो इसे एक हाई-टेक इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाते हैं।

Komaki स्कूटर्स के कौन-कौन से कलर ऑप्शन्स उपलब्ध हैं?

Komaki Flora चार आकर्षक रंगों – स्कारमेंटो ग्रीन, गार्नेट रेड, जेट ब्लैक, और स्टील ब्लैक में उपलब्ध है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top