TVS iQube लेने से पहले जाने ! Tvs iqube battery price क खर्चा।

TVS iQube लेने से पहले जाने ! Tvs iqube battery price क खर्चा।

Spread the love

Tvs iqube battery का खर्चा – नमस्कार दोस्तों, आपका सुआगत है, हमारे indianvehicle.in पोर्टल है, जैसा की आप सभी को पता है, की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड हर दिन तेजी से बढ़ती जा रही है, ऐसे में अगर आप भी एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने जा रहे है, तो आपको भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बैटरी की कीमत के बारे में जान लेना चाहिए ।

Tvs निर्माता ने साल 2024 में 83,191 iQube स्कूटर सेल किये थे, इन्होने पिछले साल के मुलकाबले 125 % दर से बढ़ोतरी की थी, बात करे साल 2025 की तो इन्होने जनवरी 2025 में 56,373 की सेल की है, जो की बहुत बढ़िया है। इसलिए आपको भी TVS iQube लेने से पहले जाने ! Tvs iqube battery price के खर्च के बारे में जरूर जानना चाहिए।

 Tvs iqube battery price क खर्चा-TVS iQube की खासियतें

 

TVS iQube की खासियतें
TVS iQube की खासियतें

TVS Iqube एक हाई परफॉर्मन्स इलेक्ट्रिक स्कूटर है, TVS Iqube में चार अलग-अलग वेरिएंट देखने को मिलते है, जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 89,999-1,55,999 रूपए रखी गयी है, यह चारो वैरिएंट्स में सभी स्मार्ट तरह के फीचर्स पाय जाते है, जो इन स्कूटर को बेहद मॉडर्न और प्रीमियम बनाता है।

Iqube के लुक्स और डिज़ाइन बेहद शानदार है, जो की आज के युबाओ की खास पसंद भी बनते जा रहा है, ऐसे में अगर आप भी अपने ऑफिस या अपनी फॅमिली एक लिए कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते है, तो TVS Iqube एक बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकता है।

TVS iQube बैटरी स्पेसिफिकेशन

TVS iQube बैटरी स्पेसिफिकेशन
TVS iQube बैटरी स्पेसिफिकेशन

चलिए अब बात करते है, Tvs iqube battery price के बारे में, iqube बैटरी प्राइस जानने से पहले आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरीज की कुछ जरुरी जानकारी के बारे में पता होना चाहिए।

अपने ज्यादातर सुना होगा। की इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम आयन बैटरीज का यूज किया जाता है, लेकिन कोई भी आपको यह यही बताता की लिथियम आयन में भी दो तरह की बैटरी पायी जाती है, जो की NMC केमिस्ट्री बेस्ड और LFP केमिस्ट्री बेस्ड मेथड से तैयार की जाती है।

एनएमसी केमिस्ट्री बेस्ड लिथियम आयन बैटरी जो की ओला इलेक्ट्रिक और एम्पेयर इलेक्ट्रिक जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर में पायी जाती है, एनएमसी केमिस्ट्री बेस्ड भी बैटरीज भी बहुत अच्छी मानी जाती है, लेकिन इनमे आपको LFP केमिस्ट्री बेस्ड बैटरीज के मुकाबले कम सेल पाय जाते है, लगभग 1000-1500 के आस-पास। साथ ही इनमे आपको आग लगने के चांस भी देखने को मिलते है।

Tvs iqube में LFP केमिस्ट्री बेस्ड लिथियम आयन बैटरी पाई जाती है, जो की टाटा जैसी कार में यूज की जाती है, यह बैटरी सबसे सेफ मानी जाती है, इनमे आपको किसी प्राकर के आग लगने चांस नहीं होते है, इस तरह की बैटरी में एनएमसी के मुकाबले ज्यादा सेल पाय जाते है, लगभग 1500-2500 के आस-पास।

TVS iQube Battery Price का खर्चा

iQube Battery Price iQube 2.2 kw iQube 3.4 kw iQube S iQube ST
बैटरी 2.2 kw 3.4 kw 3.4 kw 3.4 kw
मोटर 3kwh 3kwh 3kwh 3kwh
रियल रेंज 75km 100km 100km 100km
चार्जिंग टाइम 2hr 45 m 4h 30m 4h 30m 3h
स्कूटर प्राइस Ex-89,999 Ex-126,628 Ex-144,420 Ex-155,555
बैटरी प्राइस 60,000-70,000 90,000 90,000 90,000

Ampere Xyber Electric Bike का धमाकेदार लॉन्च: कीमत, फीचर्स और डिटेल्स

2025 न्यू Simple One Gen 1.5 E-Scooter Launched

कन्क्लूसिओं

कन्क्लूसिओं
कन्क्लूसिओं

आज के इस लेख के अंदर हमने TVS iQube Battery Price & Replacement Cost की कीमत के बारे में जाना। बैटरी Replacement Cost के साथ-साथ बैटरी से जुडी हुए तमाम जरुरी जानकारी के बारे में भी जाना, जो की स्कूटर लेने से पहले जानना जरुरी होता है, अगर आप भी अपने या अपनी फॅमिली के लिए सेफ और मॉडर्न इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते है, तो यह एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

ऐसी ही जरुरी जानकारी के लिए हमारे indianvehicle.in पोर्टल से अवश्य जुड़े, जहां आपको इलेक्ट्रिक व्हीकल से जुडी तमाम जानकारी जल्द-जल्द से दी जाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top