सभी बाइक लवर्स का इंतज़ार अब हुआ ख़त्म। क्युकी जल्द ही मार्किट में दर्शन देगी Royal Enfield Flying Flea C6 Electric Bike ! जानिए इलेक्ट्रिक बुलेट की पूरी जानकारी !
नमस्कार दोस्तों, आज का दिन रॉयल एनफील्ड बाइक लवर्स के लिए है, बहुत खास. क्युकी जल्द ही आपको भारतीय बाजार में Royal Enfield Flying Flea C6 Electric Bike देखने को मिलने वाली है, निर्माता ने 4 Nov 2024 को इटली के मिलान शहर में अपनी Royal Enfield Flying Flea C6 बाइक को दिखाया है, जिसके साथ काफी जानकारी का भी खुलासा किया है। आज के इस लेख में हम Flying Flea Electric Bike से जुडी हुए सभी जानकारी के बारे में जानेंगे, इसलिए इस लेख शुरू से लेके अंत तक जरूर पड़े।
रॉयल एनफील्ड की ओर से जल्द ही भारतीय बाजार में Royal Enfield Flying Flea C6 और Royal Enfield Flying Flea S6 के नाम से अपनी दो इलेक्ट्रिक बाइक को लांच किया जायगे।
Royal Enfield Flying Flea C6 Electric Bike

रॉयल एनफील्ड की ओर से भारतीय बाजार में सबसे पहले Royal Enfield Flying Flea C6 Electric Bike को लांच की जायगी, उसके बाद Royal Enfield Flying Flea S6 Electric Bike को लांच किया जयगा, जिसकी लॉन्चिंग आपको 2025 के अंत या 2026 के शुरुआती महीनो ने देखने को मिलेगी।
इस बाइक के डिजाइनिंग की बात करे तो आपको यह कुछ-कुछ रॉयल एनफील्ड क्लासिक बाइक की तरह नजर आने वाली है, बाइक को स्लीक और स्लिम डिज़ाइन के साथ बनाया गया है, यह बुलेट बाइक की तरह बल्कि बाइक नहीं होने वाली है।
Royal Enfield Flying Flea C6 Electric Bike Specification

निर्माता ने अभी तक बाइक के स्पेसिफिकेशन से जुडी हुए ज्यादा जानकारी को शेयर नहीं किया है, क्युकी अभी ये बाइक्स टेस्टिंग के लिए लांच की गयी है, जिसकी विडिओ क्लिप्स रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक शो में दिखाई गयी है।
रॉयल एनफील्ड ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स को Flying Flea के नाम से लांच किया है, जो की इनका सबब्रांड भी रहने वाला है, आगे की इलेक्ट्रिक बाइक्स रॉयल एनफील्ड Flying Flea नाम से लांच ही करेगा।
यह पूरी तरह हीरो मोटोक्रोप की तरह समझ सकते है, जैसे जिस तरह उनके इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida स्कूटर के नाम से पेश किये जाते है। क्युकी Vida हीरो मोटोक्रोप इलेक्ट्रिक स्कूटर का सबब्रांड है।
Read Also :
लम्बी दुरी के लिए सबसे बेस्ट power ev p-sport इलेक्ट्रिक बाइक,210km लॉन्ग रेंज के साथ हुए लांच !
फ्यूचरिस्टिक Electron Promax E-Scooter Specification, 200 km लॉन्ग रेंज के साथ जाने कीमत और फीचर्स
Battery And Range
बाइक की बैटरी की बात करे , निर्माता ने बैटरी से जुडी हुए अभी कोई भी जानकारी नहीं दी है, लेकिन आप सभी जानी को यह बात हमेसा से पता ही होगा की रॉयल एनफील्ड हमेसा दमदार बाइक्स बनाने के लिए जाना जाता है। इसलिए इसमें आपको हैवी बैटरी पैक देखने को मिलेगा। जो की 100cc से 125cc के इंजन जितनी पावर देगी।
Royal Enfield Flying Flea C6 इलेक्ट्रिक बाइक के डिज़ाइन की बात करे तो निर्माता ने अपने पुरे इवेंट में यही बात बोली है, की Royal Enfield Electric बाइक्स एक लॉन्ग रेंज एल्क्ट्रिक बाइक नहीं होंगी। यह बाइक्स सिटी के यूज के लिए ही बनायीं जायगी।
Motor And Top Speed
एनफील्ड एल्क्ट्रिक बाइक में मिड बेल्ट ड्राइव मोटर का यूज किया गया है, जो की बाइक के बीच लगायी है, इस बाइक की मोटर को इस तरीके से डिज़ाइन किया गया है, जो की एनफील्ड क्लासिस 360 बाइक के इंजन की तरह देखने में लगती है। बात करे इस बाइक के स्पीड की तो इसमें आपको 100kmph के लगभग स्पीड देखने को मिल सकती है, इसमें आपको 150kmph से ज्यादा की स्पीड नहीं दी जयगी।
Royal Enfield Flying Flea C6 Design

इस बाइक के डिज़ाइन की बात करे तो, जिसको जानने के लिए लोग बहुत ज्यादा बेताव है, इस बाइक बहुत हद तक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 360 जानी को तरह बनायीं गयी . बुलेट बाइक जानी की तरह स्लिप मेटल टैंक लगाया गया, साथ ही निचे की ओर इसमें इंजन के डिज़ाइन में मोटर को लगायी गयी और आगे की ओर बाइक में गोल LED हेडलाइट साथ ही बड़े साइज के टायर का यूज किया गया है।
यह बाइक सिंगल सीट के साथ मार्किट में देखने को मिलेगी। जिसमे आप अलग से डबल सीट भी लगा सकते है।
Battery And Range
बाइक के डिज़ाइन में इसके सस्पेंशन बाइक को बहुत सूंदर लुक्स देते है, इसमें आगे की ओर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और डिस्क ब्रेक का यूज किया गया है, और पीछे की ओर पीछे की ओर गर्डर सस्पेंशन का यूज किया गया है।
Royal Enfield Flying Flea C6 Electric Bike Features

जैसा की दोस्तों आप सभी को पता है, की कोई भी बड़ा ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट को लांच करने से पहले उसके बारे में सभी कुछ शेयर नई करता है, जिससे मार्किट में उनकी हाइप बानी रही। ठीक इस बाइक के साथ भी ऐसा ही कुछ होने वाला है। निर्माता ने इस बाइक से जुड़े हुए ज्यादा फीचर्स का खुलासा अभी नहीं किया है। लेकिन इस बाइक में आपको क्रूस कण्ट्रोल, स्मार्ट चाबी जैसे सभी स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Display- बाइक में आपको राउंड शेप टच स्क्रीन LCD डिस्प्ले मिलती है, जिसके अंदर आप बाइक की रेंज, स्पीड, बब्लूटूथ बैटरी परसेंटेज जैसी सभी फीचर्स देख सकेंगे।
Royal Enfield Flying Flea S6 Electric Bike

बाइक के डिज़ाइन में इसके सस्पेंशन बाइक को बहुत सूंदर लुक्स देते है, इसमें आगे की ओर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और डिस्क ब्रेक का यूज किया गया है, और पीछे की ओर पीछे की ओर गर्डर सस्पेंशन का यूज किया गया है।
लॉन्च डेट और कीमत (Launch Date and Price)
रॉयल एनफील्ड ने अपने इस इवेंट में Royal Enfield Flying Flea C6 और Royal Enfield Flying Flea S6 Electric Bike के नाम दो इलेक्ट्रिक बाइक को लांच किया है। जिसमे से Royal Enfield Flying Flea C6 Electric Bike बहुत चर्चा में है, जो की 2025 में लांच की जायगी। वहीं इनकी दूसरी बाइक Royal Enfield Flying Flea S6 Electric Bike 2026 में लांच की जायगी।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक से जुडी सभी जानकारी बारे जाना। जो की जल्द ही भारतीय बाजार में आपको देखने को मिलेगी।
FAQ
- रॉयल एनफील्ड Flying Flea C6 इलेक्ट्रिक बाइक कब लॉन्च होगी?
रॉयल एनफील्ड Flying Flea C6 इलेक्ट्रिक बाइक की लॉन्चिंग 2025 के अंत में भारतीय बाजार में की जाएगी। - क्या Flying Flea C6 बाइक लंबी दूरी के लिए बनाई गई है?
नहीं, Flying Flea C6 एक लॉन्ग-रेंज बाइक नहीं है। इसे मुख्य रूप से शहर के उपयोग के लिए डिज़ाइन किया गया है। - Flying Flea C6 की टॉप स्पीड क्या होगी?
इस बाइक की अधिकतम स्पीड लगभग 100 किमी प्रति घंटा तक होगी, लेकिन यह 150 किमी प्रति घंटा से अधिक नहीं होगी। - क्या Flying Flea C6 में डिस्प्ले सिस्टम होगा?
हां, Flying Flea C6 में राउंड शेप टच स्क्रीन LCD डिस्प्ले होगा, जिसमें आप बाइक की रेंज, स्पीड, बैटरी प्रतिशत और ब्लूटूथ जैसी सुविधाओं को देख सकते हैं। - Flying Flea S6 मॉडल कब लॉन्च किया जाएगा?
रॉयल एनफील्ड का Flying Flea S6 मॉडल 2026 के शुरुआती महीनों में लॉन्च किया जाएगा।