नमस्कार साथियो आज बाइक प्रेमियों के लिए है, कुछ खास क्युकी चेन्नई इलेक्ट्रिक निर्माता स्टार्टअप ने इंडिया फर्स्ट CCS2 चार्जर को स्पोर्ट करने वाली हाई वोल्टेज Raptee.HV T30 Electric Bike Launched कर दी गयी है, आप इस हाई वोल्टेज Raptee.HV T30 Electric Bike को इंडियन कार चार्जिंग स्टेशन पर भी चार्ज कर सकते है। साथ ही 200 km की लम्बी रेंज का आनंद ले सकते है।
इस इलेक्ट्रिक बाइक को हाई वोल्टेज बाइक बोला जा रहा है, क्युकी यह 135 km की टॉप स्पीड दौड़ सकती है, यह इलेक्ट्रिक बाइक स्पोर्ट सेगमेंट की बाइक रहने वाली है, जो की ओला इलेक्ट्रिक बाइक्स को भी टक्कर देगी। यह बाइक आपको फ्यूचरिस्टिक लुक्स और फीचर्स के साथ मार्किट में लॉच की जायगी।
Raptee.HV T30 Electric Bike Launched & Price:

Raptee.HV T30 Electric Bike Price: इस इलेक्ट्रिक बाइक के प्राइस की बात करे तो यह बाइक दो वेरिएंट में लांच की जायगी, Raptee.HV T30 और Raptee.HV T30 Sport . यह दोनों वेरिएंट 2,39,000 रूपए एक्स प्राइस पर देखने को मिलते है, बाइक को खरीदने के लिए आप 999 रूपए की छोटी सी कीमत में Raptee ऑफिसियल वेबसाइट से
Pre -Booking भी करा सकते है। यह बाइक भी ओला इलेक्ट्रिक की तरह होम डिलेवरी पर ही प्रदान की जायगी।
Raptee.HV T30 Electric Bike Launch Date: Raptee.HV T30 बाइक की लॉन्चिंग आपको 2026 की स्टार्टिंग में देखने को मिल सकती है, यह बाइक सबसे पहले चेन्नई और बेंगलूर में ऑफिशियली देखने को मलेगी, और दूसरी बार में दिल्ली में Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक को पेश किया जायगा। बाकि शहरों में इस इलेक्ट्रिक बाइक को होम डिलेवरी द्वारा लोगो तक पहुँचायी जायगी।
Raptee.HV T30 Electric Bike Features

इस बाइक के फीचर्स की बात करे तो यह बाइक पूरी तरह फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक बाइक रहने वाली है, इसलिए इसमें 7 इंच TFT डिस्प्ले OS सपोर्ट के साथ देखने को मिलता है, Raptee.HV T30 Electric Bike में आपको Raptee Map देखने को मिलता है, मोबाइल एप्लीकेशन के साथ। इसके आलावा इसमें ब्लूटूथ, नेविगेशन, OT स्पोर्ट इत्यादि स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलता है।
Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक का सबसे खास फीचर्स इस बाइक में CCS2 चार्जर को स्पोर्ट करना। इसकी मदद से इस बाइक को आप किसी भी इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग स्टेशन से चार्ज कर सकते है, जो की कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक 12,146 कार चार्जिंग स्टेशन अभी इंडिया में मौजूद है।
Raptee.HV T30 Electric Bike Specification
बैटरी | 5.4 kw की लिथियम आयन NMC केमिस्ट्री, IP 67 रेटिंग |
चार्जर | CCS2 चार्जर स्पोर्ट |
मोटर | Mid-Drive मोटर 22 kw की पावर |
टॉर्क | 22 NM |
टॉप स्पीड | 135kmph |
रेंज | 200 km |
चार्जिंग टाइम | 40-45 min |
डिस्प्ले | 7 inch TFT Display |
डिस्क ब्रेक | ड्यूल डिस्क ब्रेक- 320 mm आगे की ओर , 220 mm पीछे की ओर , ABS ब्रेक |
सस्पेंशन | पीछे की ओर- मोनोशॉक अडजस्टेबले सस्पेंशन |

Raptee.HV T30 Battery And Motor
बाइक में 5.4 kw की लिथियम आयन NMC केमिस्ट्री की बैटरी का यूज किया गया है, जी की IP 67 रेटिंग के साथ आती है, बाइक को पावर देने के लिए Mid-Drive मोटर का यूज किया जाता है, जो की 70 NM टॉर्क और 22 kw की पावर जनरेट करती है।
Raptee.HV T30 Range And Top Sped
Raptee.HV T30 बाइक सिंगल चार्ज में 200 km लॉन्ग रेंज प्रदान करती है, और 135 km की टॉप स्पीड से यह बाइक इंडियन रोड्स पर भाग सकती इसके आलावा इसमें कई सारे राइडिंग मोड्स भी देखने को मिल जाते है।
Raptee.HV T30 Charging Time
इस बाइक के चार्जिंग टाइम की बात करे तो Raptee.HV T30 Electric Bike CCS2 चार्जर से चार्ज करने में करीब 40 मिन्ट्स का टाइम लगता है, CCS2 चार्जर बाइक के टैंक के ऊपर लगाया जाता है, इस बाइक को घर पर चार्ज करने के लिए भी 40-45 मिन्ट्स का टाइम लगता है।
Raptee.HV T30 Electric Bike Looks And Design

Raptee T30 इलेक्ट्रिक बाइक स्पोर्ट और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन के साथ में बनाई गयी है, शार्प डिजाइनिंग के लिए बाइक में ज़ोमेट्रिकल शेप व्हील, स्प्लिट सीट, LED DRLs लाइट्स और पीछे की ओर ग्रैब हैंडल भी देखने को मिल जाता है और बाइक के ज्यादा तर हिस्से को कवर किया गया है।
शानदार लुक्स के लिए Raptee.HV T30 Bike में चार प्रीमियम कलर Red, Black, Grey और White कलर को शामिल किया गया है।
Conclusion
आज के इस लेख में हमने विस्तार से Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और लुक्स के बारे जाना। इस बाइक एक हाई टेक इलेक्ट्रिक बाइक है, जो की CCS2 चार्जर को स्पोर्ट करती है, साथ ही इस बाइक में 22 kw की हेवी पावर देने वाली मिड ड्राइव मोटर और 5.4 kw लिथियम आयन बैटरी का यूज किया गया है, जो की 200 km की लॉन्ग रेंज और 135kmph की टॉप स्पीड भी प्रदान करती है।