Pure EV E Trance Neo Electric Scooter हुआ न्य अवतार में लांच जानिए पूरी जानकारी।
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बढ़ते चलन को देखते हुए, पेट्रोल की मार से बचने के लिए मशहूर Pure निर्माता कंपनी Pure EV E Trance Neo Electric Scooter Specification, Price , Range के साथ न्य अवतार में पूरी जानकारी दी गयी है, जो की 120 KM की हाई रेंज के साथ मार्किट में आया है।
अच्छी रेंज के आलावा Pure EV निर्माता का न्य अवतार में आने वाले E Trance Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने आप में महत्पूर्ण स्थान रहता है, क्युकी इसके न्य अवतार में निर्माता ने काफी सारे चेंजेस किय गए है।

Pure EV E Trance Specification:
81,999 रूपए की एक्स – शोरूम प्राइस पर आने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को निर्माता ने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से भरपूर बनाने कोसिस की है, इसमें आपको 120 km रेंज और 1.8 kwh का बैटरी पैक के साथ इसका आकर्षक डिज़ाइन इसको उच्तम गुणवत्ता का है, जो की इसे टिकाऊ आकर्षक इलेक्ट्रिक स्कूटर बनता है।
Battery
हाई रेंज के लिए स्कूटर में 1.8 kw की लिथियम आयन उच्तम बैटरी का प्रयोग किया गया है।
स्कूटर के नय अवतार में बैटरी की पोजीशन को चेंज करके गाड़ी की दिग्गी में स्पेस मिलती है, जिसमे हम अब चार्जर को भी गाड़ी में ही रख सकते है।

Motor & Top Speed
250 W की यह BLDC हब मोटर 7 डिग्री की गराडाबिलिटी साथ न्य अवतार में 43 KM की टॉप स्पीड प्रदान करती है।
Charging Time
E TRANCE Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर में 67.2V, 6 A पावर का चार्जर उपलब्ध कराया जाता है, जिससे स्कूटर को 4-5 ऑवर में (0-100) % तक फुल्ली चार्ज किया जा सकता है।

Features
निर्माता ने स्कूटर को फीचर से भरपूर और उच्तम बनाया है, इसमें सभी तरह के फीचर्स Hill-Start Reverse Mode, Smart AI के लिए Battery Longevity जैसे सभी अच्छे फीचर्स उपलब्ध कराय जाते है।
- Smart Regenerative Braking
- Reverse Mode
- Hill-Start Assist
- Down-Hill Assist
- Kill Switch
- Swift Throttle Response
- Parking Assist
- Enhanced Electronic braking system
- Luggage Hook
Range
निर्माता ने इस स्कूटर में 120 KM की रेंज का दावा करती है, लेकिन आपको 100 – 110 KM की रियल रेंज आपको देखने को मिलती है।

Price
प्राइस के बारे में बात की जाय Pure EV E Trance Neo Electric Scooter को 81,999 रूपए एक्स – शोरूम प्राइस पर बेचा जा रहा है।
जब हम कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर लेते है, तो ऑन रोड प्राइस उसके एक्स-शोरूम से 15000-20000 रूपए ज्यादा होता है, निर्माता के तय किये गए प्राइस के हिसाब से स्कूटर का ऑन – रोड प्राइस 1 लाख रूपए के आस पास होगा।
ALSO READ
160 km Range River Indie Electric Scooter: Specification, Price and Features :
किफायती दाम में Evtric Rise Electric Bike 130 km की हाई रेंज और फीचर्स के साथ जानिए पूरी जानकारी
Best 10 Electric Scooter under 1 Lakh In India 2024
Ather Ritza Electric Scooter: 159Km रेंज, 80KM/h की रफ़्तार!
Bajaj Chetak का नया मॉडल हुआ लांच, मिलेगा टॉप मॉडल से ₹50,000 रुपए सस्ता
Pros & Cons
Pros
- निर्माता ने बैटरी को एडजस्ट करके ग्राहकों सुभीधा के अनुसार बूट स्पेस प्रदान किया है, जिसमे ग्राहक अपना चार्जर या छोटा मोटा सामान रख सकते है।
- स्कूटर में बड़ी सीट मिलती है, जिससे 2 लोग बड़े आराम से बैठ सकते है।
- प्राइस के हिसाब से स्कूटर में बहुत अच्छे फीचर और रेंज देखने को मिलती है।
- काफी सारे कलर ऑप्शन देखने को मिलते है।
Cons
- स्कूटर में बहुत कम पावर की मोटर का यूज किया गया है।
Conclusion
अगर आपको नार्मल यूज या सिटी यूज के लिए कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच है, तो Pure EV E Trance Neo Electric Scooter भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है , क्युकी इसमें हमे 120 KM हाई रेंज देखने को मिलती है।
FAQ
What is the battery life of ETrance Neo ,एट्रेंस नियो की बैटरी लाइफ कितनी है?
अगर आप स्कूटर को अच्छे से चलते है, E Trance इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी 6 -7 साल तक चल सकती है।
What is the cost of ETrance electric scooter battery?
48 V, 12 Ah E Trance Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर में 48 V, 12 Ah की बैटरी का यूज किया गया है, जिसका प्राइस 15000 रूपए है।
What is the load capacity of pure EV ETrance Neo?