Ola S1 X Electric Scooter स्पेसिफिकेशन & फीचर्स

मात्र 69,999 में Ola S1 X Electric Scooter स्पेसिफिकेशन & फीचर्स : जानें इसके सभी शानदार वैरिएंट्स की पूरी जानकारी।

Spread the love

नमस्कार दोस्तों, आपका स्वगत है, आज के इस लेख में हम देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक व्हीकल मेकर कंपनी Ola Electric Scooter की Ola S1 X सीरीज के ऊपर चर्चा करेंगे। जो की मात्र 69,999 में लांच की गयी है, Ola S1 X Electric Scooter ओला कंपनी सबसे ज्यादा चर्चित और बेचे जाना वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
यह Ola X 1 स्कूटर आपको तीन अलग-अलग बैटरी पैक वेरिएंट के साथ पेश किया गया है, जो की आपको 193 किलोमीटर की लॉन्ग रेंज भी प्रदान करता है, जिसकी शुरूआती कीमत 69,999 रूपए₹95,999 रूपए एक्स-शोरूम राखी गयी है।

अगर आप अपने लिए 1 लाख के बजट में कोई शानदार हाई परफॉरमैने इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते है, तो Ola S1 X Electric Scooter आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है, आज के इस लेख में हम Ola S1 X Electric Scooter स्पेसिफिकेशन & फीचर्स और इसके तीनो वेरिएंट की कीमत की पूरी जानकारी देंगे, इसलिए इस लेख को शुरू से लेके अंत तक जरूर पड़े।

मात्र 69,999 में Ola X1 Electric Scooter

मात्र 69,999 में Ola X1 Electric Scooter
मात्र 69,999 में Ola X1 Electric Scooter

बात करे ओला S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत की, तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 69,999 रूपए₹95,999 रूपए एक्सशोरूम राखी गयी है, इसमें आपको तीन अलग-अलग बैटरी पैक देखने को मिलता है, इसका पहला वेरिएंट 2 kw बैटरी पैक के साथ 69,999 रूपए, 3 kw बैटरी पैक के साथ 81,999 रूपए और 4 kw बैटरी पैक के साथ ₹95,999 रूपए एक्स-शोरूम कीमत देखने को मिलती है।

Ola X1 2 kw 3kw 4kw
Price ₹ 69,999 ₹81,999 ₹95,999

Ola S1 X Electric Scooter स्पेसिफिकेशन & फीचर्स

Ola S1 X Electric Scooter स्पेसिफिकेशन & फीचर्स
Ola S1 X Electric Scooter स्पेसिफिकेशन & फीचर्स

Ola S1 X E-Scooter अपनी सीरीज का सबसे बेचने जाना वाला स्कूटर है, इस सीरीज में स्कूटर की रेंज और परफॉरमेंस और लोंगो के बजट को ज्यादा धेयान रखा गया है। X 1 स्कूटर में आपको स्मार्ट टच डिस्प्ले, डिजिटल चाबी जैसे स्मार्ट फीचर्स नहीं दिए गए है, बल्कि यह स्कूटर 1 लाख के कम बजट में 193 km की लॉन्ग रेंज प्रदान करता है, इस स्कूटर की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स टेबल यहां है।

Specification  Details
बैटरी  लिथियम आयन ( NMC केमिस्ट्री बेस्ड )
बैटरी 2 kw 95 km
बैटरी 3 kw 155 KM
बैटरी 4 kw 193 KM
मोटर 6 kw
टॉप स्पीड 90kmph
सस्पेंशन 
ब्रेक्स कम्बाइन ब्रेकिंग सिस्टम
बूट स्पेस 36 L
वेट 101 kg
फीचर्स कॉल, SMS अलर्ट, एंटी थेफ़्ट अलार्म, क्रूज कण्ट्रोल, मोबाइल एप्लीकेशन

Ola X1  बैटरी पैक & रेंज

Ola S1 X Scooter में लिथियम आयन NMC केमिस्ट्री की बैटरी का यूज किया गया है, जो की पूरी तरह वाटर प्रूफ IP 67 रेटिंग के साथ आती है, इस स्कूटर में तीन अलग बैटरी पैक देखने को मिलते है, जिसकी टेबल नीचे दी गयी है।

बैटरी पैक Ola X 1 (2 kw) Ola X 1 (3kw) Ola X 1 (4 kw )
रेंज 95 km 155 km 193 km

दमदार मोटर पावर

दमदार मोटर पावर
दमदार मोटर पावर

जैसा की आप सभी को पता है, ओला कंपनी हमेसा से पावरफुल हाई परफॉरमैने इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने के लिए जानी है, जिसकी लिए उन्होंने इस स्कूटर में 2 kw BLDC हब मोटर का यूज किया है, यह मोटर 6 kw की मैक्सिमम पावर जनरेट करती है, और स्कूटर को शानदार पावर देती है।

कनेक्टिविटी फीचर्स

यह स्कूटर कई सारे सेफ्टी फीचर्स से लेस है, जो की इसे खास बनाते है, इसमें आपको 4.3 Inch, Segmented LCD डिजिटल डिस्प्ले देखने को मिलती है, जो की स्कूटर की राइड, रेंज और बैटरी कैपेसिटी आदि अन्य जानकारी को बताता है।

स्कूटर में आपको सभी तरह के सेफ्टी और कनक्टेड फीचर्स दिए गए है, जैसे की कॉल, SMS अलर्ट, एंटी थेफ़्ट अलार्म, क्रूज कण्ट्रोल, मोबाइल एप्लीकेशन इत्यादि।

Ola X सीरीज़ के अन्य वेरिएंट्स

S1 Pro-ओला निर्माता का दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Pro है, यह स्कूटर पूरी तरह स्मार्ट फीचर्स और डिजिटल टच डिस्प्ले के साथ आता है, इसमें आपको 120kmph की टॉपस्पीड और 193 km की लॉन्ग रेंज देखने को मिलती है, इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत ₹1,02,499 रूपए राखी गयी है।  

S1 Air-ओला निर्माता का तीसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air है, यह स्कूटर सभी तरह के स्मार्ट फीचर्स और डिजिटल टच डिस्प्ले के साथ आता है, इसमें आपको 90kmph की टॉपस्पीड और 155 km की लॉन्ग रेंज देखने को मिलती है, इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत ₹1,02,499 रूपए राखी गयी है। 

Ola X1 के फायदे और नुकसान

फायदे

  • ओला S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार का सबसे कम बजट में आने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की एक 193 km लॉन्ग रेंज प्रदान करता है।
  • ड्यूल टोन कलर ऑप्शन
  • सबके बजट में फिट।
  • लॉन्ग रेंज के साथ 90kmph की हाई स्पीड।

नुकसान

ओला S1 X इ-स्कूटर कीमत में 1 लाख के कम बजट में आता है, जिसमे आपको शानदार स्पेसिफिकेशन और फीचर्स देखने को मिलते है, लेकिन ओला स्कूटर में ग्राहकों को सर्विसिंग की दिक्कत देखने को मिलती है।

इन्हें भी देखें।

मात्र 39,999 में Ola Gig E-Scooter Specification & Features: ऐसा स्कूटर जो हर किसी के बजट में फिट !

Vida V2 Lite Electric Scooter Price कम कीमत में दमदार परफॉरमेंस और शानदार फीचर्स !

क्या Ola X1 आपके लिए सही विकल्प है

अगर आप एक स्टूडेंट है, या आप भी 1 लाख के कम बजट में कोई लम्बी दुरी तय करने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते है, तो ओला S1 X इ-स्कूटर आपके शानदार विकल्प है, इसमें आपको 193 km की लॉन्ग रेंज भी देखने को मिलती है।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने Ola S1 X Electric Scooter Price, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकरी के बारे में जाना, अगर आपको भी आज का लेख पसंद आयाा और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से जुडी खबरों में रूचि है, जो हमे फोलो जरूर करे।

FAQs

Ola S1 X Electric Scooter की शुरुआती कीमत क्या है?
Ola S1 X Electric Scooter की शुरुआती कीमत ₹69,999 (एक्स-शोरूम) है, जो 2 kW बैटरी पैक के साथ आता है।

Ola S1 X के अन्य बैटरी वेरिएंट्स की कीमतें क्या हैं?

  • 2 kW बैटरी पैक: ₹69,999
  • 3 kW बैटरी पैक: ₹81,999
  • 4 kW बैटरी पैक: ₹95,999

Ola S1 X Electric Scooter की रेंज क्या है?
Ola S1 X की रेंज बैटरी वेरिएंट के अनुसार है:

    • 2 kW बैटरी: 95 km
    • 3 kW बैटरी: 155 km
    • 4 kW बैटरी: 193 km

Ola S1 X Electric Scooter की टॉप स्पीड क्या है?
इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90 km/h है।

Ola S1 X में किस प्रकार की बैटरी का उपयोग किया गया है?
इस स्कूटर में लिथियम आयन (NMC केमिस्ट्री बेस्ड) बैटरी का उपयोग किया गया है, जो IP67 वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ आती है।

Ola S1 X में कौन-कौन से स्मार्ट फीचर्स हैं?
Ola S1 X में कई स्मार्ट फीचर्स हैं, जैसे:

  • कॉल और SMS अलर्ट
  • एंटी थेफ्ट अलार्म
  • क्रूज कंट्रोल
  • मोबाइल ऐप्लिकेशन सपोर्ट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top