39,999 में Ola Electric Scooter Launch, जानिए Ola gig और Ola S1 Z के फीचर्स और कीमत की पूरी जानकारी !

39,999 में Ola Gig & S1 Z Electric Scooter Launch, जानिए फीचर्स और कीमत की पूरी जानकारी !

Spread the love

नमस्कार साथियो, भारतीय बाजार की बेहद मशहूर इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ओला इलेक्ट्रिक व्हीकल मेकर कंपनी भारतीय बाजार में 39,999 रूपए की छोटी कीमत में Ola Gig & S1 Z Electric Scooter Launch कर दिए है, भारतीय बाजार में हौंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्चिंग की चर्चा है, ऐसे में ओला कंपनी ने बेहद कम कीमत में Honda Electric Scooter को टक्कर देने के लिए अपने दो न्य Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में उतरा है।

ओला निर्माता ने Ola Gig और Ola S1 Z नाम से दो न्य इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया है, जिनकी कीमत 39,999 रूपए से लेके 64,999 रूपए एक्स-शोरूम कीमत तक जाती है, Ola Gig Electric Scooter लोगो के डिलेवरी और दूकान इत्यादि काम के यूज के लिए तैयार किया गया है, वहीं दूसरी ओर Ola S1 Z Electric Scooter लोगो के पर्सनल यूज के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो की कॉलेज ओर ऑफिस जाने वाले व्यक्तियों के एक शानदार विकल्प भी है।

Ola Gig & S1 Z Electric Scooter Launch & Price

 Ola Gig &  S1 Z Electric Scooter Launch
Ola Gig & S1 Z Electric Scooter Launch

Honda Electric Scooter Launch के पहले 26 नवंबर 2024 को ओला ने अपने दो शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच कर दिया है, जो की दो वेरिएंट में लांच किये गया है, Ola Electric Scooter ने पहली बार मार्किट में रेमोवबले बैटरी पैक के इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया है, जो की ग्राहकों के लिए शानदार विकल्प बनकर सामने आया है।

मॉडल बैटरी पैक कीमत
Ola Gig 1.5 kw Removeable Battery 39,999
Ola Gig + 1.5 kw Removeable Battery 49,999
Ola S1 z 1.5 kw Removeable Battery 59,999
Ola S1 z + 1.5 Dual Battery Pack 64,999

Ola Gig Electric Scooter

Ola Gig Electric Scooter
Ola Gig Electric Scooter

ओला कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola Gig Electric Scooter को लांच किया है, जो की Ola Gig और Ola Gig + के नाम से दो वेरिएंट में लांच किया गया है, यह Ola Gig Electric Scooter लोगो के डिलेवरी या दुकानों के काम के लिए डिज़ाइन किया है, जिसमे आपको 157 km की शानदार रेंज भी देखने को मिलती है।

Ola Gig Electric Scooter-Specifications & Features

Ola Gig Electric Scooter-Specifications & Features
Ola Gig Electric Scooter-Specifications & Features
स्पेसिफिकेशन/फीचर Ola Gig Ola Gig+
बैटरी   1.5 kw ( 1.5 kw )ड्यूल बैटरी पैक
मोटर 250W BLDC हब मोटर 1.5 kw BLDC हब मोटर
रेंज 112 km 147 km
टॉप स्पीड 25kmph 50kmph
कीमत 39,999 49,999
लाइट्स LED Set Up LED Set Up

Design & Looks

Design & Looks
Design & Looks

Read Also

Hero Vida Z Electric Scooter Launch Date और कीमत, जल्द ही मार्किट में देखेगा हीरो का फॅमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर !

हाई क्वालिटी VLF Tennis Electric Scooter Launch, मात्र 1.30 लाख में सबसे बढ़िया फॅमिली स्कूटर दमदार फीचर्स के साथ !

Ola S1 Z Electric Scooter

Ola S1 Z Electric Scooter
Ola S1 Z Electric Scooter

ओला निर्माता ने दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Z इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया है, जो की Ola S1 Z और Ola S1 Z + नाम से दो वेरिएंट में लांच किया गया है, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ड्यूल बैटरी पैक के साथ 146 km की लॉन्ग रेंज और 70kmph की टॉप स्पीड प्रदान करता है, अगर आप भी अपने लिए कम कीमत एक लौंग रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते है, Ola S1 Z Electric Scooter आपके लिए शानदार विकल्प होगा।

Ola S1 Z Electric Scooter-Specifications & Features

Ola S1 Z Electric Scooter-Specifications & Features
Ola S1 Z Electric Scooter-Specifications & Features
स्पेसिफिकेशन/फीचर Ola S1 Z Ola S1 Z+
बैटरी   ( 1.5 kw )ड्यूल बैटरी पैक ( 1.5 kw )ड्यूल बैटरी पैक
मोटर 3kw BLDC हब मोटर 3kw BLDC हब मोटर
रेंज 147 km 147 km
टॉप स्पीड 70kmph 70kmph
कीमत 59,999 64,999
लाइट्स LED Set Up LED Set Up

Design & Looks

Design & Looks
Design & Looks`

Comparison 7 Availability: Ola Gig vs Ola S1 Z

जैसा की आप सभी को पता है, की ओला निर्माता ने बेहद काम कीमत में Ola Gig & S1 Z Electric Scooter Launch किये है, अगर आप भी इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेना चाहते है, तो हम आपको बता दे, की हाल ही में लांच हुए Ola Electric Scooter की डिलेवरी 2025 के अप्रैल माह में की जायगी, जिसकी बुकिंग आप 499 रूपए की छोटी सी कीमत में ओला ऑफिसियल वेबसाइट बुक करा सकते है।

पैरामीटर Ola Gig Ola S1 Z
बैटरी पैक 1.5 kWh सिंगल रिमूवेबल बैटरी 1.5 kWh डुअल रिमूवेबल बैटरी
रेंज (IDC) 112 किमी 75 किमी (सिंगल), 146 किमी (डुअल)
टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा, 50kmph 70 किमी/घंटा
मोटर हब मोटर 2.9 kW हब मोटर
एक्सलरेशन (0-40 किमी) N/A 4.8 सेकंड
डिज़ाइन हल्का और सरल स्टाइलिश और फ्यूचरिस्टिक
डिस्प्ले बेसिक डिस्प्ले LCD डिस्प्ले
ब्रेकिंग सिस्टम सुरक्षित ब्रेकिंग सिस्टम उन्नत ब्रेकिंग सिस्टम
सुरक्षा फीचर्स सामान्य LCD डिस्प्ले और फिजिकल की
उपयोग B2B और व्यक्तिगत उपयोग व्यक्तिगत और शहरी उपयोग
कीमत (₹) ₹39,999 ₹59,999

Conclusion

आज के इस लेख में हाल ही में लांच हुए लेटेस्ट Ola Gig और S 1 Electric Scooter के बारे में जाना, जो की मात्र 39,999 रूपए एक्स-शोरूम से लेके 64,999 रूपए कीमत पर देखने को मिलते है, यह एक लॉन्ग रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की 147 km की लॉन्ग रेंज प्रदान करते है।

ऐसे ही शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट हम डेली ही indianvehicle.in पोर्टल पर अपडेट करते रहते है, अगर आपको भी ऐसे ही लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानना अच्छा लगता है, तो हमें जरूर फॉलो करे।

FAQs

Ola Electric Scooter की लॉन्चिंग कब हुई?

Ola Electric ने 26 नवंबर 2024 को Ola Gig और Ola S1 Z को भारतीय बाजार में लॉन्च किया।

Ola Gig और Ola S1 Z की कीमतें क्या हैं?

  • Ola Gig: ₹39,999
  • Ola Gig+: ₹49,999
  • Ola S1 Z: ₹59,999
  • Ola S1 Z+: ₹64,999

Ola Gig और Ola S1 Z में कौन-से बैटरी पैक दिए गए हैं?

    • Ola Gig: 1.5 kWh सिंगल रिमूवेबल बैटरी
    • Ola S1 Z: 1.5 kWh डुअल रिमूवेबल बैटरी

Ola Gig और Ola S1 Z की टॉप स्पीड क्या है?

      • Ola Gig: 25 किमी/घंटा
      • Ola Gig+: 50 किमी/घंटा
      • Ola S1 Z और S1 Z+: 70 किमी/घंटा

Ola S1 Z इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक्सलरेशन कैसा है?

Ola S1 Z स्कूटर 4.8 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकता है

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top