2025 Okaya FAAST F4 E-Scooter Colour Option

शानदार 2025 Okaya FAAST F4 E-Scooter Specifications & Price , Image, Range

Spread the love

नमस्कार साथियो, अगर आप अपने लिए शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में है, तो यह 2025 Okaya FAAST F4 E-Scooter आपके लिए बन सकता है, बेहतरीन विकल्प ! आज के इस लेख में हम Okaya FAAST F4 E-Scooter Specification & Price के ऊपर बारीकी चर्चा करेंगे, इसलिए एक लेख को शुरू से लेके अंत तक पढ़े।

2025 के चलते आज भारतीय मार्किट में बहुत सी पूरानी निर्माता कंपनी अपने न्य – न्य इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर रही है। उन्ही में से एक Okaya -FAAST F4 भी है, पावर फूल बैटरी पैक के साथ आने वाले इस स्कूटर में 160 km की हाई रेंज देखने को मिलती है, जो की लम्बी दुरी के लिए कारगर है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत मात्र 1,19,989 राखी गयी है।

एक अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने से पहले उस इलेक्ट्रिक स्कूटर के निर्माता के बारे में पता होना चाहिए। Okaya कंपनी 48+ ईयर बैटरी मैन्युफैक्चर्ड कंपनी है। इस वजह से बैटरी के मामले में और ब्रांड्स को भी पीछे छोड़ देती है। और एक पावर फूल इलेक्ट्रिक स्कूटर बनती है।

 

Okaya -FAAST F4 Specifications & Price
FAAST F4 Specifications

Okaya FAAST F4  Electric Scooter Specification 

ओकाया faast f4 इलेक्ट्रिक स्कूटर एक दमदार इ-स्कूटर है, जिसमे कई सारे हाई क्लास स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.4 kw की LFP केमिस्ट्री बेस्ड लिथियम आयन बैटरी का प्रयोग किया गया है, जो की स्कूटर को लॉन्ग लाइफ के कारगर बनता है।
हैवी बैटरी के साथ यह ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर 161 km लॉन्ग रेंज भी प्रदान करती है, जो की आपके लम्बी दुरी के लिए कारगर है, स्कूटर से जुडी हुई तमाम जानकारी की स्पेसिफिकेशन टेबल यहां है।

स्पेसिफिकेशन विवरण
बैटरी 4.4 kw (LFP केमिस्ट्री बेस्ड लिथियम आयन)
मोटर  2.5 kw
ब्रेक ड्रम ब्रेक
गति 70 kmph
ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस 1,18,999.00
कलर 8 ऑप्शन

 

मात्र 69,999 में Ola S1 X Electric Scooter स्पेसिफिकेशन & फीचर्स : 

Okaya FAAST F4 Battery & Range

अगर बैटरी की बात की जाय तो Okaya -FAAST F4 इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी के मामले में ओला , अथेर , सिंपलवन जैसे बड़े ब्रांड्स को भी पीछे छोड़ देता है , क्युकी इसमें हमे LFP- lithium Ferrous Phosphate केमिस्ट्री की बैटरी यूज की जाती है, जो की एक दमदार और लॉन्ग लाइफ के लिए कारगर होती है।

इस स्कूटर 4.4 kw की हाई पावर वाली ड्यूल बैटरी पैक मिलता है ,जो की (5-6) ऑवर में चार्ज होती है ,और 160 km की हाई रेंज देती है , निर्माता कम्पनी का कहना है. अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अच्छी तरह से चलते है , तो Okaya -FAAST F4 इलेक्ट्रिक स्कूटर (160 से 200 ) km की हाईएस्ट रेंज निकलने में सक्षम है ।

Okaya FAAST F4 Motor & Speed

FAAST F4 स्कूटर 2.5 kw की BLDC हब मोटर मिलती है , साथ में 70 kmph की स्पीड मिलती है , इस स्कूटर में 3 मोड्स भी हमे प्रदान किये जाते है Eco , Drive और Sport मोड्स।

Okaya -FAAST F4 Specifications & Price
Okaya -FAAST F4

Okaya FAAST F4 Features

इस स्कूटर में हमे बहुत सारे एडवांस फीचर्स देखने को नहीं मिलते जैसे – कलर फूल डिस्प्ले इत्यादि। लेकिन बेसिक फीचर्स जितने भी जरुरी होते है , वह सभी फीचर्स इस स्कूटर में मिलते है। साथ में एक App Based IOT मिलता है ,और सभी तरह के स्विट्च्स मिलते है।

रेवेर्स मोड, पार्किंग मोड, स्टैंड अलार्म, एंटी थेफ़्ट अलार्म, लौ बैटरी इंडीकेटर

फीचर्स फीचर्स फीचर्स
पार्किंग मोड लॉकिंग सिस्टम geo फेंसिंग
स्टैंड अलार्म हैजर्ड मोड लौ बैटरी इंडीकेटर
एंटी थेफ़्ट अलार्म रिमोट चाबी, geo फेंसिंग रेवेर्स मोड

 

FAAST F4 Button

  • 3 Riding Mode
  • Reverse Mode
  • Hazard Light
  • Headlight Button
  • Dual Horn Button
  • Key Button
  • Key Remote

Okaya -FAAST F4 Looks And Light

FAAST F4 इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बहुत ही डीसेंट और अच्छे लुक्स के साथ मार्किट में उतारा गया है ,साथ ही मिर्माता हमे 12 परिमियम कलर ऑप्शन इस स्कूटर में प्रदान करती है।

परिमियम कलर ऑप्शन के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटी में हमे LED लाइट और DRLs देखने को मिलते है, जिससे यह स्कूटर को बहुत ही प्रीमियम लुक्स देखने को मिलता है। इसमें हमे High-Beam Low-Beam लाइट मिलती है ,और इसका हैंडल बार कुछ-कुछ Atria LX देखने में लगता है।

Colour

  1. Matte Green
  2. Mettallic Black
  3. Mettallic Cyan
  4. Mettallic Gray
  5. Mettallic Green
  6. Mettallic Rust
  7. Mettallic RED
  8. Mettallic Silver
  9. Mettallic Yellow
  10. Mettallic White
  11. Mettallic Black
  12. Mettallic Blue

Okaya -FAAST F4 Break & Suspension

अच्छे कम्फर्ट और राइड एक्सपीरियंस के लिए स्कूटर के फ्रंट में Telescopic Suspension और Rear में Dual Loaded Spring Suspension मिलता है , ब्रेकिंग की बात की जाय तो इसके फ्रंट और रियर में Drum ब्रेकिंग का यूज किया जाता है।

Okaya FAAST F4 Price

Okaya -FAAST F4 की एक्स – शोरूम 1,18,999 प्राइस है, निर्माता ने इस स्कूटर में इसके प्राइस से बड़के बहुत ही बेहतरीन specification और Features देने की कोसिस है।

अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को और भी डिस्काउंटेड प्राइस पर लेना चाहते है , तो आप Flipkart के द्वारा भी परचेस क़र सकते है,फिल्पकार्ट के जो सेल्स ऑफर आते है, उसमे ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको काफी कम प्राइस में उपलब्ध किया जाता है।

Conclusion

Okaya निर्माता कंपनी मार्किट में बहुत ही लम्बे समय से अपने कदम मार्किट में जमाय हुए है , इसलिए ये एक ट्रस्टेड ब्रांड भी है। साथ ही ये स्कूटर बहुत ही अच्छी 160 km की हाईएस्ट रेंज प्रदान करता है , जिसकी ग्राहकों को सबसे ज्यादा जरुरत होती है , रेंज के साथ साथ इसमें जो स्पीड प्रदान की जाती है , वह स्कूटर के बहुत ही अच्छी स्पीड है , जो की सिटी के मतलब से परफेक्ट है।

अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिज़ाइन से संतुस्ट है, जो की काफी अच्छा है ,तो आप इस FAAST F4 को बिल्क़ुल लेते सकते है, क्युकी इस प्राइस में इस रेंज का इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलना मुश्किल है।

Okaya Electric Related FAQ

 

Ques-ओकाया फास्ट F4 की बैटरी क्षमता कितनी है?

ओकाया फास्ट F4 में 4.4 kw की बैटरी का उसे किया जाता है ,जो की 5-6 घंटे में चार्ज होने पर 160 की रेंज देने में सक्षम है।

Ques-ओकाया फास्ट F4 में किस प्रकार की बैटरी का उपयोग किया जाता है?

ओकाया फास्ट F4 इलेक्ट्रिक स्कूटर में LFP- lithium Ferrous Phosphate केमिस्ट्री का उसे किया जाता है , जो सबसे अच्छी टाइप की बैटरी होती है , इस टाइप की बैटरी में आग लगने की दिक्कत नहीं रहती साथ ही सबसे ज्यादा सालो तक चलती है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top