जानिए जानिए 70,000 कीमत वाली Kinetic Green Zing electric Scooter Price, Specification And Features

जानिए जानिए 70,000 कीमत वाली Kinetic Green Zing Electric Scooter Price, Specification And Features

Spread the love

अगर आप भी कम बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे है, तो जानिए इस 70000 रूपए की कीमत वाले Kinetic Green Energy Zing इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जिसको चलाने के लिए किसी भी लाइसेंस की जरुरत नहीं पड़ती।

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में स्कूटर और बाइक की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है, इसी डिमांड के चलते मार्किट में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है, उन्ही में से kinetic Green zing electric scooter भी शामिल है, आज कल लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे है।

क्युकी इलेक्ट्रिक स्कूटर पेट्रोल की बचत और पर्यावरण के अनुकूल का कारण होते है, इसलिए काइनेटिक ग्रीन (kinetic Green) ने Kinetic Green Energy Zing इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में लांच कर दिया गया है।

जिसे आप 70,000 रूपए की कम कीमत में अपना बना सकते है, यह एक बजट फ्रिन्ड्ली इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे कोई भी व्यक्ति आराम से खरीद सकता है, इस स्कूटर की खास बात यह है, की स्कूटर को चलाने किसी प्रकार के लाइसेंस की आवश्कता नहीं पड़ती, Kinetic Green Energy Zing एक नॉन-रजिस्ट्रेशन इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

आज के इस लेख में kinetic Green zing electric scooter के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और लुक्स और डिज़ाइन के बारे में बारीकी से चर्चा करेंगे। इसलिए इस लेख को शुरू से लेके अंत तक अवश्य पड़े।

बैटरी रेंज
मोटर
कलर
ब्रेक
आगे का सस्पेंशन
पीछे के सस्पेंशन

Kinetic zing electric scooter Specification

स्पेसिफिकेशन विवरण
बैटरी रेंज और लिथियम आयन
मोटर 250 V BLDC Motor
कलर Red, White, Royal Blue
ब्रेक Disk Break
आगे का सस्पेंशन टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन
पीछे के सस्पेंशन प्रीलोड एडजेस्टेबल ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन
रेंज 70-100 km
स्पीड 45kmph

Kinetic zing electric scooter price

Kinetic zing electric scooter price
Kinetic zing electric scooter price

 

kinetic Green zing electric scooter एक बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की कम कीमत बढ़िया ऑप्शन है, निर्माता इस स्कूटर को दो वेरिएंट में लांच किया है। जिसके पहले वेरिएंट की कीमत 71,990 रूपए ऑन-रोड और दूसरे वेरिएंट की कीमत 79,990 रूपए ऑन-रोड तक जाती है, जिसमे Fame।। सब्सिडी भी शामिल है।

इसके आलावा आप इस काइनेटिक ज़िंग इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑनलाइन फ्लिपकार्ट, अमेज़ॉन जैसे शॉपिंग वेबसाइट से भी खरीद सकते है, जहाँ पर आपको बढ़िए-बढ़िया ऑफर भी देखने को मिलते है, साथ ही इस स्कूटर को आप ₹499/- रूपए की छोटी सी कीमत में इसकी ऑफिसियल वेबसाइट किनेक्टिक ग्रीन से इसको बुक भी कर सकते है।

Kinetic Zing electric scooter Battery & Motor

Kinetic Zing electric scooter में 1.4 kw की लिथियम आयन बैटरी का प्रयोग किया गया है, 250 वाट पावर बलि BLDC HUB मोटर से जोड़ा गया है, इस स्कूटर को चार्ज करने के लिए 3 – 4 घंटे का समय लगता है, जिससे यह स्कूटर फुल चार्ज हो जाता है।

इन्हे भी पड़े। 

1 लाख में 120KM रेंज वाली Kinetic Green Flex इलेक्ट्रिक स्कूटर

मात्र 80 हज़ार में हाई स्पीड Warivo CRX Electric Scooter Launch: दमदार फीचर्स के साथ !

Kinetic zing electric scooter Range & Mileage

Kinetic zing electric scooter Range & Mileage
Kinetic zing electric scooter Range & Mileage

बात करे काइनेटिक ग्रीन ज़िंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज और माइलेज की तो इस स्कूटर में आपको दो वेरिएंट देखने को मिलते है, इसके पहले वेरिएंट में 1.4 kw लिथियम बैटरी पैक दिया गया है, जो की एक बार फुल चार्ज करने पर 70 km की रेंज देने में सक्षम है, साथ ही इसके दूसरे वेरिएंट में 1.7 kw लिथियम आयन बैटरी के साथ जोड़ा गया है, जिसको एक बार चार्ज करने पर 100 km की रेंज देखने को मिलती है।

Kinetic zing Top Speed

kinetic Green zing electric स्कूटर को चलाने के लिए किसी प्रकार के लाइसेंस और रजिस्ट्रशन की जरुरत नहीं पड़ती, इसलिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25kmph है, जिसको 250 हब मोटर के साथ जोड़ा गया है।

Breaking system & Suspension

Kinetic zing electric scooter Range & Mileage
Kinetic zing electric scooter Range & Mileage

किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर में अच्छी कम्फर्ट और सटीक राइडिंग के लिए बेहतरीन ब्रेक्स और सस्पेंशन की जरुरत होती है, इसलिए काइनेटिक ग्रीन ज़िंग इलेक्ट्रिक स्कूटर- 12V – Push type ब्रेकिंग सेंसर के साथ फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक (Disk Break) का यूज किया गया है, जिसकी मदद से आप सटीक राइडिंग का अनुभव ले सकते है, अच्छे कम्फर्ट के लिए इसमें आगे की ओर – टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की ओर- 3 स्टेप प्रीलोड एडजेस्टेबल ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन से जोड़ा गया है।

Kinetic Zinc Electric Scooter Colour Options & Design

Kinetic Zinc Electric Scooter Colour Options & Design
Kinetic Zinc Electric Scooter Colour Options & Design

इस स्कूटर में आपको सिंपल स्कूटर की तरह शानदार डिज़ाइन देखने को मिलती है, जिसको भारतीय बाजार तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, इसमें आपको मैजिक ब्लू, रोमांटिक रेड और रॉयल वाइट ऑप्शन देखने को मिलते है, अच्छे डिज़ाइन के साथ स्कूटर में 150 kg की लोड कैपेसिटी लेने में भी ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सक्षम है।

Kinectic Zinc Electric Scooter  Features

बात करे इस kinetic Green zing electric SCOOTER के फीचर्स की तो इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है, स्कूटर में डिजिटल डिस्प्ले, डिजिटल ओडोमीटर साथ में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, पार्किंग इंडिकेटर, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल टेकोमीटर, पार्किंग स्विच, फेल्योर अलर्ट लाइट, बैटरी स्टेटस और यूएसबी चार्जिंग जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स को शामिल किया गया है।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में आपने काइनेटिक ग्रीन ज़िंग इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे बारीकी से जाना है, यह एक नॉन-रजिस्ट्रशन इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की 45kmph की हाई स्पीड के साथ आता है, साथ में आपको 100 km की हाई रेंज देखने को मिलती है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top