JHEV Delta R3 180 km High Range Electric Motorcycle

JHEV Delta R3 180 km High Range Electric Motorcycle Specification & Price

Spread the love

हेलो दोस्तों कैसा रहे गा , अगर आपको एक स्पोर्ट बाइक का फील इलेक्ट्रिक बाइक में मिल जाय  , जी हाँ आ  हम JHEV Delta R3 180 km High Range Electric Motorcycle के बारे में चर्चा करेंगे। जो की स्पोर्ट बाइक के सेगमेंट में आती है ,देखने में बिल्कुल YAHAMA R 15 की तरह कुछ – कुछ लगती है। अच्छे स्पोर्ट लुक्स के साथ साथ JHEV Delta R3 इलेक्ट्रिक बाइक में हमे कई सारे बेहतरीन स्पेसिफिकेशन जैसे 90 km की हाई स्पीड साथ ही 180 km की रेंज भी मिल जाती है।

JHEV Delta R3 180 km High Range Electric Motorcycle

JHEV Delta R3 Electric Bike Specification

JHEV Delta R3 की इस इलेक्ट्रिक बाइक में हमे मिलती है , 120 km की इस बाइक रेंज मिलती है , जो की 3 to 4 ऑवर में मिल जाती है , साथ इस इलेक्ट्रिक बाइक के फ्रंट में  ड्यूल डिस्क ब्रेक सिस्टम देखने को मिलते है , जिससे इसकी ब्रेकिंग और भी जेयादा स्मूथ हो जाती है।

JHEV Delta R3

JHEV Delta R3 Battery & Range

स्पोर्टी लुक्स के साथ वाली JHEV Delta R3 इलेक्ट्रिक बाइक में लिथियम आयन की 4.32 Kw की बैटरी मिलती है , साथ ही 3-4 ऑवर में JHEV Delta R3 इलेक्ट्रिक बाइक फुल्ली चार्ज हो जाती है , और 180 km की हाई रेंज देने में सक्षम है , लम्बी से लम्बी दुरी भी तय कर सकती है।

इस इलेक्ट्रिक बाइक में हमे 3 मोड्स देखने को मिलते है. Eco Mode , Drive और Sport Mode साथ में एक रिवर्स मोड भी प्रदान किया जाता है।

 Delta R3 180 km High Range

JHEV Delta R3 Motor & Speed

इस इलेक्ट्रिक बाइक में BLDC हब  Belt Drive मोटर मिलती है , जो की 3.0 kw की पावर वाली मोटर 72V के कंट्रोलर के साथ प्रदान की जाती है। इसमें हमें 90 km की टॉप स्पीड मिल जाती है , इसके फर्स्ट मोड में Eco मोड में 40 -45 km , City मोड में 60-65 km और Sport मोड में 90 km की टॉप मिल जाती है।

 

JHEV Delta R3 Features

JHEV Delta R3 इलेक्ट्रिक निर्माता कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक में सभी तरह के जरुरी फीचर्स देखने को मिल जाते है जो एक इलेक्ट्रिक बाइक में होना चाहिए जैसे एंटी थेफ़्ट अलार्म इत्यादि कुछ फीचर्स निचे दिए गए है

JHEV Delta R3

JHEV Delta R3 Break And Suspension

इस इलेक्ट्रिक बाइक में पावरफुल ब्रेकिंग सिस्टम प्रोवाइड किया गया है , क्युकी इसके फ्रंट में ड्यूल डिस्क ब्रेक मिलता है , जो की नार्मल बाइक्स में देखने को नहीं मिलते और रियर में भी सिंगल डिस्क ब्रेकिंग प्रदान किये जाते है।साथ ही इस इलेक्ट्रिक बाइक की राइड को और भी स्मूथ बनाने के लिए हाइड्रोलिक सस्पेंशनका यूज किया गया है।

 

JHEV Delta R3 Looks & Light

JHEV Delta R3 बाइक एक स्पोर्टी बाइक सेगमेंट है , बनाया गया है। जिससे इसका डिज़ाइन बहुत ही बेहरीन और गुडलुकिंग है , ये इलेक्ट्रिक बाइक देखने कुछ – कुछ यहमा की R 15 की तरह या देखने में उससे भी कहि ज्यादा अच्छी लगती है।
ये बाइक Red , White और Black कलर के मिक्स कॉम्बिनेशन के साथ सिंगल कलर में आती है , साथ ही इसमें LED Headlight और LED Tail Light मिल जाती है।

 Delta R3 180 km High Range

JHEV Delta R3 Price

इस इलेक्ट्रिक बाइक का प्राइस 1.70 Lakh एक्स शोरूम प्राइस रखा गया है , ऑन रोड प्राइस थोड़ा सा और मेहगा पड़ेगा। ऑन रोड प्राइस स्टेट के हिसाब से अलग अलग होगा।

 Conclusion

अगर आप स्पोर्ट बाइक का मजा एक इलेक्ट्रिक बाइक में चाहते है , तो आज की JHEV Delta R3 ऐसे ही लोगो के लिए ही  है , इस इलेक्ट्रिक बाइक में हमे कई फीचर्स , स्पेसिफिकेशन साथ में अच्छी रेंज भी मिल जाती है , ये स्पोर्ट बाइक मॉडल है इसलिए इसके लुक्स को देखते हुए , ये एक बेस्ट बाइक है।
आप लुक्स को देखते हुए बाइक लेने की सोच रहे है ,तो बिल्कुल इस बाइक को ले सकते है।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top