फ्यूचरिस्टिक Electron Promax E-Scooter Specification, 200 km लॉन्ग रेंज के साथ जाने कीमत और फीचर्स

फ्यूचरिस्टिक Electron Promax E-Scooter Specification, 200 km लॉन्ग रेंज के साथ जाने कीमत और फीचर्स

Spread the love

अगर आप भी ऐसा सोचते है,की एक इलेक्ट्रिक व्हीकल पेट्रोलस्कूटर की तरह पावर नहीं दे सकता तो जानिए 200km रेंज वाले फ्यूचरिस्टिक Promax E-Scooter Specification

नमस्कार दोस्तों, आपका स्वगत है, जैसे की दोस्तों आप सभी को पता है, की भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड दिन व दिन बढ़ती जा रही है, ऐसे में मार्किट में अथेर एनर्जी और ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी परफॉरमेंस के मामले में सबसे ज्यादा पसंद किये जाते है, लेकिन आज के टाइम मार्किट में कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर भी ओला इलेक्ट्रिक और अथेर एनर्जी जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से बहुत आगे है, उन्ही में से एक फ्यूचरिस्टिक Electron Promax E-Scooter आज कल बहुत चर्चा में है, जो अपने फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन, परफॉरमेंस और 200 km की लॉन्ग रेंज के लिए जाने जाते है।

Electron Promax E-Scooter अपने फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन के लिए बहुत चर्चा में है, अगर आप भी लम्बी रेंज और हाई परफॉरमेंस, साथ ही फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन के लिए ओला इलेक्ट्रिक, अथेर एनर्जी और TVS Iqube का कोई इ-स्कूटर लेने की सोच रहे है, तो अभी रुक जाइये क्युकी आपके लिए Electron Promax Electric Scooter बहुत ही शानदार ऑप्शन हो सकता है।

अगर आप इस फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन वाले Electron Promax E-Scooter Specification बारे में जानना चाहते है, तो इस लेख को शुरू से लेके अंत तक पड़े।

Electron Promax E-Scooter Specification

Electron Promax E-Scooter Specification
Electron Promax E-Scooter Specification

Electron Promax E-Scooter Specification-इलेक्ट्रान मोटर्स एक हैदराबाद बेस्ड स्टार्टअप है, जिन्होंने फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन और कॉम्पिटिटिव डिज़ाइन के साथ तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण किया है, Electron मोटर्स ने इस स्कूटर को Electron Promax, Electron Pro और Electron Pro X के नाम से तीन वेरिएंट में लांच किया है, जिनमे आज के इस लेख में हम इनके टॉप वेरिएंट Electron Promax के ऊपर चर्चा करेंगे।

200 km (लॉन्ग रेंज)

Electron Promax इ-स्कूटर 200km की लॉन्ग रेंज के साथ मार्किट में देखने को मिलता है, जिसको लम्बी दुरी तय करने के लिए बनाया गया है। निर्माता अपने स्कूटर में Electron Pro X स्कूटर को लांच किया है, जो की 100km रेंज के साथ आता है।

बैटरी पैक और चार्जिंग टाइम

बैटरी पैक और चार्जिंग टाइम
बैटरी पैक और चार्जिंग टाइम

स्कूटर को लम्बी रेंज के लिए 5.4 kw की हैवी बैटरी से जोड़ा गया है, जो की स्कूटर को लम्बी रेंज और हाई परफॉरमेंस प्रदान करती है, इस बैटरी को फुल चार्ज करने के लिए 6-8 घंटे का समय लगता है। यह बैटरी पूरी तरह रेमोवबले है, जिसको निकाल कर घर पर भी चार्ज कर सकते है, बैटरी को फुल चार्ज करने के लिए 4 यूनिट लाइट की खपत होती है, जिसकी कॉस्ट 30 रूपए के लगभग बैठती है।

मोटर और टॉप स्पीड

परफॉरमेंस में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला इलेक्ट्रिक और अथेर एनर्जी जैसे स्कूटर से कही आगे है, पावर के लिए Electron Promax स्कूटर में 8 kw मिड ड्राइव PSM मोटर लगायी गयी, जो की 240 NM का हाई पावर टॉर्क जनरेट करती है। कुछ इतनी ही पावर की मोटर Ola S 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी लगायी जाती है, यह मोटर Electron Promax, और Electron Pro X दोनों में ही 100kmph की टॉप स्पीड प्रदान करती है, जो की मात्र 0-2.5 sec में 40kmph की पकड़ लेती है।

फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन और कम्फर्टेबल राइड

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहद फुटरिस्टिक डिज़ाइन के साथ बनाया गया है, कुछ-कुछ BMW CE04 इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह भी लगता है, स्कूटर बढ़िया क्वालिटी की सीट और फ्रंट की ओर हाइब्रिड टेक्नोलॉजी टेलीस्कोपिक सस्पेंशन का यूज किया गया है, आगे की ओर Electron Promax Electric Scooter में 14 इंच टायर और पीछे की ओर 13 इंच के टायर का यूज किया गया है, जो की स्कूटर को सटीक और स्थिर राइडिंग में मददगार रहते है।

Electron Promax इलेक्ट्रिक स्कूटर सेफ्टी फीचर्स

Electron Promax इलेक्ट्रिक स्कूटर सेफ्टी फीचर्स
Electron Promax इलेक्ट्रिक स्कूटर सेफ्टी फीचर्स

इस स्कूटर के फीचर्स की बात करे तो यह एक फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इसलिए इसमें आपको सभी यूनिक फीचर्स देखने को मिलते है, स्कूटर में आपको एक बड़ा साइज का डिस्प्ले देखने को मिलता है, जिसको कंटोरल करने के लिए एक राउंड आकार क्राउन डायलर दिया गया है, जो की आपको जैगुआर जैसी प्रीमियम गाड़ियों में देखने को मिलता है।

इस स्कूटर की लाइट्स की बात की जाय तो इसमें आपको LED लाइट्स सेटअप मिलता है, आगे की ओर स्कूटर में DRLs के साथ क्यूब साइज की लाइट्स मिलती है, जिसके साइड में LED लाइट्स भी मिलता है, जो की स्कूटर को शानदार लुक्स देने में मदद करता है।

Electron Promax E-Scooter की कीमत

Electron Promax E-Scooter की कीमत
Electron Promax E-Scooter की कीमत

Electron Promax E-Scooter की कीमत 1,79,990 रूपए एक्स-शोरूम राखी गयी है, इसके आलावा Electron Motor में हमे दो और वेरिएंट Electron Pro और Electron Pro X देखने को मिलते है, जिनकी कीमत 1,19,980 रूपए एक्स-शोरूम और 1,59,997 रूपए एक्स-शोरूम देखने को मिलती है।

Electron Promax E-Scooter क्यों खरीदें?

अगर आपकी भी ऐसा सोचते है, की इलेक्ट्रिक स्कूटर या इलेक्ट्रिक बाइक पेर्ट्रोल व्हीकल की तरह परफॉरमेंस नहीं दे सकते। तो आपको ऐसा नहीं सोचना चाहिए। क्युकी फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन के साथ Electron Promax E-Scooter बेहद हाई परफॉरमैने इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की फ्यूल व्हीकल जैसी परफॉरमैने देता है।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने Electron Promax E-Scooter Specification और Price के बारे जाना। जो की फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन और स्मार्ट फीचर्स के साथ बनाया गया है।

FAQ

Electron Promax E-Scooter की रेंज क्या है?

Electron Promax E-Scooter की रेंज 200 किलोमीटर तक है, जो इसे लंबी दूरी के सफर के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाता है।

इस स्कूटर की बैटरी पावर और चार्जिंग टाइम क्या है?

इसमें 5.4 kW की हैवी बैटरी दी गई है जिसे फुल चार्ज होने में लगभग 6-8 घंटे लगते हैं। बैटरी पूरी तरह रिमूवेबल है, जिसे घर पर चार्ज किया जा सकता है।

Electron Promax E-Scooter की कीमत क्या है?

इसकी कीमत 1,79,990 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसके अन्य वेरिएंट, Electron Pro और Electron Pro X, की कीमत क्रमशः 1,19,980 रुपये और 1,59,997 रुपये है।

Electron Promax की डिज़ाइन में क्या खासियत है?

Electron Promax का डिज़ाइन फ्यूचरिस्टिक है, और यह BMW CE04 इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसा दिखता है। इसमें हाई क्वालिटी सीट, 14-इंच और 13-इंच के टायर्स, और हाइब्रिड टेलीस्कोपिक सस्पेंशन हैं, जो इसे एक कम्फर्टेबल और स्टाइलिश स्कूटर बनाते हैं।

क्या इस स्कूटर की बैटरी को घर पर चार्ज किया जा सकता है?

जी हाँ, इसकी बैटरी पूरी तरह रिमूवेबल है, जिसे निकालकर घर पर आसानी से चार्ज किया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top