E-Motorad T-Rex Pro Electric Cycle

70 km रेंज के साथ E-Motorad T-Rex Pro Electric Cycle: जानिए इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक साइकिल के फीचर्स और कीमत की सारी जानकारी।

Spread the love

नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक साइकिल के दीवाने है, तो आपकी सुभीधा के लिए  मार्किट में इ-मोटरड की ओर से 70 km रेंज के साथ E-Motorad T-Rex Pro Electric Cycle को लांच कर दिया है, T-Rex Pro एक प्रीमियम फीचर्स के साथ आने वाली इ-साइकिल है, जो ट्रैवलर के लिए एक शानदार विकल्प भी है .

अगर आप भी अपने लिए एक इलेक्ट्रिक साइकिल लेने की सोच रहे है, तो इस T-Rex Pro Electric Cycle के बारे में जरूर जानिए, क्युकी यह कई सारे एडवांस फीचर्स से लेस्स है।

E-Motorad T-Rex Pro Electric Cycle

E-Motorad T-Rex Pro Electric Cycle
E-Motorad T-Rex Pro Electric Cycle

T-Rex Pro इलेक्ट्रिक साइकिल एक मजबूत इ-साइकिल है, जिसको बनाने के लिए ड्यूल एल्युमिनियम फ्रेम का यूज किया गया है, कंपनी इस फ्रेम पर लाइफ टाइम वार्रन्टी भी प्रदान करती है, E-Motorad साइकिल में (27.5 इंच और 29 इंच) के दो अलग-अलग साइज के टायर का यूज किया गया है, जो की सटीक राइडिंग के लिए भी कारगर है, आप इसके आगे वाले टायर को साइकिल से अलग भी कर सकते है, और अपने साथ भी ले जा सकते है।

स्पेसिफिकेशन विवरण
कीमत  ₹52,999
रेंज (PAS/Throttle)  70km / 25kmph
मोटर 250V BLDC
बैटरी 36V 38AH
फ्रेम ड्यूल एल्युमिनियम फ्रेम
गियर 7 Shimano Altus Gear
टायर Mountain Grip Tyre
सस्पेंशन 100mm Travel Suspension
वजन क्षमता  110 kg
चार्जिंग समय  6-7 hr
बैटरी और मोटर वार्रन्टी 1 साल मोटर और 2 साल बैटरी
डिस्प्ले डिजिटल
   

T-Rex Pro-रेंज और बैटरी क्षमता

इस साइकिल में 36V और 38H की लिथियम आयन तकनीकी बैटरी का यूज किया गया है, जो इसको 70km की लॉन्ग रेंज देने में मदद करते है, यह एक रेमोवबले बैटरी है, जिसको आप अपने घर पर भी चार्ज कर सकते है, बैटरी को चार्ज करने के लिए 5 एम्पेयर का चार्जर दिया गया है, जो की 6-7 घंटे में फुल्ली चार्ज हो जाती है।

 T-Rex Pro -डिजाइन और फीचर्स

 T-Rex Pro -डिजाइन और फीचर्स
T-Rex Pro -डिजाइन और फीचर्स

T-Rex Pro इलेक्ट्रिक साइकिल नार्मल कॉम्पैक्ट Mountain Electric Cycle डिज़ाइन के साथ बनायी गयी है, जिसमे कई सारे एडवांस फीचर्स की भरमार है, जो इसको मौजूदा इलेक्ट्रिक साइकिल से अलग बनती है, इसकी डिजाइनिंग के लिए स्कूटर में इंटीग्रेटेड LED लाइट, एनिमेटेड ब्लू DRLs, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लॉक चाबी, और पीछे की ओर इंटीग्रेटेड LED टेल लाइट और इंडीकेटर दिए गए है, जो इस इलेक्ट्रिक साइकिल मौजूदा साइकिल से अलग बनती है।

T-Rex Pro इलेक्ट्रिक साइकिल में आकर्षक लुक्स और डिज़ाइन के लिए ओसियन ब्लू, डीप पर्पल, और ग्रीन कलर का यूज किया गया है, जो की इसको मजबूत आकर्षक लुक्स देने में मदद करते है।

E-Motorad T-Rex Pro
E-Motorad T-Rex Pro E

T-Rex Pro handle & Lights- इस इलेक्ट्रिक साइकिल में आगे की ओर LED हेडलाइट जो की हाई, लौ बीन के साथ आती है, और ब्लू कलर के एनिमेटेड DRLs भी दिए गए है, लेफ्ट साइड में कई सारे स्विचदिए गए है, जिसकी मदद से आप स्कूटर को लॉक अनलॉक, क्रूज कण्ट्रोल, हैजर्ड मोड्स, वॉक मोड्स इत्यादि फीचर्स को कण्ट्रोल कर सकते है, T-Rex Pro साइकिल के हैंडल में इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिखने को मिलता है, जिसमे आप स्कूटर की रेंज, स्पीड, आदि फीचर्स की जानकारी ले सकते है।

Mountain Grip Tyre- इस इलेक्ट्रिक साइकिल में माउंटेन ग्रिप टायर का यूज किया है, जो की एक ऑल राउंडर टायर का काम करते है, साथ ही अच्छी ग्रिप और सटीक राइडिंग के लिए मददगार रहते है।

7 Shimano Altus Gear- इस इलेक्ट्रिक साइकिल में Altus Gear बॉक्स दिए गए है, जिसमे बड़े साइज जॉकी व्हील का यूज किया गया है, यह गियर बॉक्स स्मूथ गियर शिफ्टिंग गियर के साथ आता है, जो की शानदार राइडिंग के लिए मददगार है।

Read Also

39,999 में Ola Gig & S1 Z Electric Scooter Launch, जानिए फीचर्स और कीमत की पूरी जानकारी !

ख़ुशख़बरी इंतज़ार हुआ अब ख़त्म शानदार डिज़ाइन के साथ Honda Electric Scooter Launch

कीमत और उपलब्धता

अगर आप भी इस इलेक्ट्रिक साइकिल को लेना चाहते है, तो आप इसको अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसी शॉपिंग वेबसाइट से खरीद सकते है, आप इसको E-मोटरड ऑफिसियल वेबसाइट से 999 रूपए की छोटी सी कीमत में बुक भी कर सकते है, जिसकी कीमत 52,999 रूपए एक्स-शोरूम राखी गयी है।

Conclusion

आज के लेख में हमने E-Motorad T-Rex Pro Electric Cycle के बारे में जाना जो की 70km की लॉन्ग रेंज के साथ आती है, दोस्तों अगर आपको भी T-Rex Pro इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में जानकार अच्छा लगा तो, तो हमारे इस पेज को अभी indianvehicle.in वेबसाइट की मदद से अभी फॉलो करे, ताकि ताजा अपडेट जल्द से जल्द आप तक पहुंच सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top