Hero Optima cx 5.0 Specifications and Features

Hero Optima cx 5.0 Specifications and Features:- जानिए हीरो के इस शानदार इ-स्कूटर की सारी जानकारी।

Spread the love

अगर आप भी लम्बी दुरी के लिए कोई इ-स्कूटर ढूंढ रहे है, तो जानिए Hero Optima cx 5.0 Specifications and Features की पूरी जानकारी। जो देता है, 135km की लॉन्ग रेंज।

Hero Optima cx 5.0 Specifications and Features-नमस्कार साथियो,आज के इस लेख में हम भारत के जाने माने Hero Electric Scooter मेकर कंपनी के Hero Optima cx 5.0 Electric Scooter Specification के ऊपर चर्चा करेंगे, हीरो ऑप्टिमा cx 5.0 हीरो कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर में एक है।

अगर आप भी अपने लिए हाई रेंज और हाई स्पीड इ-स्कूटर की तलाश में है, जिससे आप लम्बी दुरी और हाई स्पीड का आनंद ले सके, तो Hero Optima cx 5.0 इ-स्कूटर आपके लिए बेहतरीन विकल्प होगा। क्युकी इसमें आपको 135km की लॉन्ग रेंज और 55kmph की टॉप स्पीड देखने को मिलती है।

Hero Optima cx 5.0 Specifications

Hero Optima cx 5.0 Specifications
Hero Optima cx 5.0 Specifications
स्पेसिफिकेशन
विवरण
मोटर पावर BLDC 1.2 kw
बैटरी क्षमता 3 kw
बैटरी वारंटी 4 year
(रेंज) 135 km
उच्चतम गति 55kmph
ब्रेकिंग प्रकार Drum Break
ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm
कर्ब वजन 102 kg
टायर का आकार 12 inch
अतिरिक्त फीचर्स ईको/पावर मोड, पार्किंग मोड, बैटरी सेफ्टी अलार्म, ड्राइव मोड लॉक, साइड स्टैंड सेंसर

डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी

डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी

Hero Optima cx 5.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडर्न और स्लीक डिज़ाइन के साथ बनाया गया है, जो की अपनी ओर सभी को आकर्षित करता है, स्कूटर में आपको दो मेट कलर Blue और Red का ऑप्शन देखने को मिलता है, जो की स्कूटर को मॉडर्न और परिमियम लुक्स देने में मदद करता है।

Hero Optima cx 5.0 में हेडलाइट और इंडिकेटर में हेलोजन ब्लब का यूज किया है, साथ ही आगे की ओर आपको हीरो की बेजिंग और साइड में भी हीरो कंपनी की बेजिंग देखने को मिलती है।

Hero Optima cx 5.0 बैटरी और परफॉर्मेंस

Hero Optima cx 5.0 बैटरी और परफॉर्मेंस
Hero Optima cx 5.0 बैटरी और परफॉर्मेंस

Hero Optima cx 5.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर एक लॉन्ग रेंज इ-स्कूटर है, जिसमे 135km की लॉन्ग रेंज देखने को मिलती है, लम्बी दुरी के लिए स्कूटर में 3 kw लिथियम आयन ड्यूल बैटरी का यूज किया गया है, जो की लम्बी दुरी के लिए कारगर है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए स्कूटर में 10 एम्पेयर चार्जर प्रदान किया है, जो की 6.5 ऑवर में दोनों बैटरीज को फुल्ली चार्ज कर देता है।

दमदार परफॉरमेंस के लिए Optima cx में 1200 W BLDC हब मोटर का यूज किया जाता है, जो की 1900 W की पीक पावर जनरेट करती है। साथ ही 55kmph की टॉप स्पीड प्रदान करती है।

Hero Optima cx 5.0 Features (फीचर्स)

Hero Optima cx के स्मार्ट फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको कलर फूल डिजिटल डिस्प्ले देखने को मिलती है, जिसमे आप स्कूटर की राइडिंग की पूरी जानकारी को जान सकते है, यह स्कूटर टुबैलेस टायर, USB चार्जिंग मोड्स, साइड स्टैंड पार्किंग सेंसर, स्टोरेज के लिए ग्लोव बॉक्स और स्माल साइज बूट स्पेस देखने को मिलता है।

Read Also 

हाई क्वालिटी VLF Tennis Electric Scooter Launch, मात्र 1.30 लाख में सबसे बढ़िया फॅमिली स्कूटर दमदार फीचर्स के साथ !

TVS X Electric Scooter Price, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की परफॉरमैने और फीचर्स जानकार रह जयँगे दंग।

Hero Vida Z Electric Scooter Launch Date और कीमत, जल्द ही मार्किट में देखेगा हीरो का फॅमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर !

Hero Optima cx 5.0 कीमत और वैरिएंट्स

निर्माता ने Hero Optima cx इ-स्कूटर को दो वेरिएंट में मार्किट में पेश किया है, जो की Hero Optima cx 2.0 और 5.0 के नाम से देखने को मिलता है, इसका पहला वेरिएंट सिंगल बैटरी पैक और दूसरा वेरिएंट Hero Optima cx 5.0 ड्यूल बैटरी पैक ऑप्शन के साथ देखने को मिलता है, जिसकी कीमत 1,29,990 रूपए एक्स-शोरूम देखने को मिलती है।

इस स्कूटर पर आपको सब्सिडी की सुहीधा भी देखने को मिलती है, जिसके बार में आप अपने नजदीकी हीरो डीलर से संपर्क कर सकते है।

Read Also 

Hero लेकर आया Hero Electric Atria LX, मिलेगी 110KM की शानदार रेंज

Conclusion

आज के लेख में हमने हीरो ऑप्टिमा Cx 5.0 स्कूटर के बारे की सभी जानकारी के बारे में जाना, जो की ड्यूल बैटरी पैक के साथ है, इसका दूसरा वेरिएंट हीरो ऑप्टिमा Cx 2.0 के नाम से सिंगल बैटरी के साथ आता है। जिसमे सब्सिडी का ऑप्शन भी देखने को मिलता है, ऐसी ही ताजा जानकरी के लिए indianvehicle.in वेबसाइट को अभी फॉलो करे। यहां पर ऐसी तजा इलेक्ट्रिक व्हीकल से जुडी हुए तामाम जानकारी आपको देखने को मिलती है।

FAQ

Q1: Hero Optima CX 5.0 की रेंज क्या है?
Ans: Hero Optima CX 5.0 एक बार चार्ज करने पर 135 किमी की रेंज प्रदान करता है।

Q2: Hero Optima CX 5.0 की बैटरी क्षमता और चार्जिंग समय क्या है?
Ans: इसमें 3 kW की ड्यूल लिथियम-आयन बैटरी है, जिसे 6.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

Q3: Hero Optima CX 5.0 की टॉप स्पीड क्या है?
Ans: यह स्कूटर 55 किमी/घंटा की टॉप स्पीड प्रदान करता है।

Q4: Hero Optima CX 5.0 में कौन-कौन से फीचर्स मिलते हैं?
Ans: इसमें डिजिटल डिस्प्ले, ट्यूबलेस टायर, USB चार्जिंग पोर्ट, साइड स्टैंड सेंसर, ग्लव बॉक्स और छोटा बूट स्पेस जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Q5: Hero Optima CX 5.0 में मोटर पावर कितनी है?
Ans: यह 1200 W BLDC हब मोटर का उपयोग करता है, जो 1900 W की पीक पावर जनरेट करता है।

Q6: Hero Optima CX 5.0 की कीमत कितनी है?
Ans: Hero Optima CX 5.0 की एक्स-शोरूम कीमत ₹1,29,990 है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top