मार्किट में जल्द ही आएगी, Hero ae-47 Electric Bike Launch Date, जानिए सारी जानकारी।

मार्किट में जल्द ही आएगी, Hero ae-47 Electric Bike Launch Date, जानिए सारी जानकारी।

Spread the love

अगर आपको भी एक नई इलेक्ट्रिक बाइक का इंतज़ार है, तो मार्किट में जल्द ही hero ae-47 electric bike Launch होने वाली है, धमाकेदार फीचर्स के साथ !

नमस्कार साथियो, अगर आप भी इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रेमी है, तो आपके लिए हीरो मोटोक्रोप जल्द ही भारतीय बाजार में Hero AE-47 Electric Bike Launch करने वाला है, यह हीरो इलेक्ट्रिक व्हीकल मेकर कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक बाइक रेहनी वाली है, जिसको हीरो मोटोक्रोप जीरो कंपनी से मिल कर 22 दिसंबर 2024 को लांच करने वाला है।

Hero AE-47 Electric Bike Launch Date

Hero AE-47 Electric Bike Launch Date
Hero AE-47 Electric Bike Launch Date

अगर आप भी भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के बढ़ते ट्रेंड को देख रहे होंगे, तो शायद आपने भी नोटिस किया होगा की आज कल इलेक्ट्रिक बाइक काफी चर्चा में आ गयी है, पहले ओला रोडस्टर फिर रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक और अब हीरो ने भी अपनी Hero AE-47 Electric Bike Launch करने की खबर सुना दी है, जो की जल्द बाइक प्रेमियों के लिए मार्किट में देखने को मिलेंगी।

डिज़ाइन और लुक्स

डिज़ाइन और लुक्स
डिज़ाइन और लुक्स

Hero AE-47- बाइक को रेट्रो क्लासिक डिज़ाइन के साथ बनाया गया है, जिसमे आगे की ओर राउंड शेप LED हेल्ड लैंप और साइड में हीरो निर्माता की बेगिंग के साथ स्पोर्टी लुक दिया है, जिससे ऊपर साइड पेट्रोल टैंक का डिज़ाइन और अंदर ही छोटा सा बूट स्पेस देखने को मिलता है, जो की इस बाइक को दूसरी बाइक के मुकाबले अलग पहचान देता है।

यह बाइक हैवी आकर्षक लुक्स के साथ बनायीं गयी है, जिसके लिए आगे की ओर 17 इंच टुबैलेस, डिस्क ब्रेक्स और टेलीस्कोपिक सस्पेंशन (Telescopic Suspension) को जोड़ा गया है, साथ ही पीछे की ओर इस बाइक को 16 इंच टायर, डिस्क ब्रेक और मोनोशॉक सस्पेंशन से जोड़ा गया है, जो की बाइक को अच्छी सटीक राइडिंग के लिए मददगार रहते है।

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इस बाइक में आपको 8.5 kw की हैवी बैटरी देखने को मिल सकती है, जो की बाइक को 160-230 km की लॉन्ग रेंज भी प्रदान करेगी। AE-47 बाइक को पावर देने के लिए बाइक में 6.5 kw की BLDC हब मोटर का यूज किया गया है, जो की 8.7 BHP की पावर जनरेट करती है।

स्पीड और चार्जिंग टाइम – इस बाइक में आपको 100kmph की टॉप स्पीड या इससे ज्यादा की टॉप स्पीड भी देखने को मिल सकती है, जिसके लिए आपको 3 मोड्स भी प्रदान किये जयँगे, साथ ही हीरो इलेक्ट्रिक बाइक को चार्ज करने के लिए 5 एम्पेयर चार्जर स्पोर्ट दिया गया है, जो की बाइक को 3-4 ऑवर में चार्ज कर देती है, और लम्बी दुरी का आनंद प्रदान करती है।

Hero AE-47 इलेक्ट्रिक बाइक फीचर्स- हीरो निर्माता पहली बार एक इलेक्ट्रिक बाइक की एंट्री करा रहा है, जिसमे सभी तरह के आधुनिक फीचर्स की भरमार है, जो की इस बाइक को मौजूदा इलेक्ट्रिक बाइक से अलग बनाएगी। Hero AE-47 इलेक्ट्रिक बाइक में आपको ड्यूल चैनल एबीएस, साइड स्टैंड, USB चार्जिंग पोर्ट, स्मार्ट रिमोट स्टार्ट, ऑल LED सेटअप और 7 इंच TFT कलरफुल डिस्प्ले देखने को मिलती है, जो की देखने में पूरी तरह नार्मल फ्यूल TVS Raider की तरह लगता है, जिसके अंदर आप बैटरी रेंज, स्पीड, मोड्स इत्यादि की जानकारी ले सकते है।

Hero ae-47 Electric Bike-कीमत और वैरिएंट्स

कीमत और वैरिएंट्स
कीमत और वैरिएंट्स

बात करे इस बाइक की कीमत और वैरिएंट्स की तो जैसा की आप सभी को पता है, की जब भी मार्किट में कुछ नया लांच किया जाता है, तो उसके लिए कुछ सस्पेंस भी बनाना होता है, इसलिए हीरो निर्माता ने अभी तक Hero AE-47 Electric Bike से जुडी हुए कीमत और वैरिएंट्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन जानकारी के हिसाब से हीरो निर्माता तमाम कॉम्पिटिटर्स को देखते हुए बाइक दो वैरिएंट्स में लांच करेगा। जिसकी कीमत 1 लाख से लेके 2 लाख के आस पास होगी।

Read Also

60किमी की शानदार रेंज वाली Yakuza WE4 इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच! जानिए कीमत और स्मार्ट फीचर्स।

₹89,999 में शुरू Oben Rorr EZ Electric Bike 175 किमी रेंज और शानदार फीचर्स के साथ तहलका !

Honda EV Fun Electric Bike : जापान की दिगज हौंडा निर्माता ने दिखाई अपनी बाइक की पहली झलक।

निष्कर्ष

आज के लेख में हमने Hero AE-47 Electric Bike से जुडी हुए तमाम जानकारी के बारे में जो की जल्द ही भारतीय बाजार में देखने को मिलेगी। अगर आप भी इलेक्ट्रिक व्हीकल में रूचि रखते है, तो हमे अभी indianvehicle.in की मदद से अभी फॉलो करे।

FAQ

 Hero AE-47 Electric Bike की लॉन्च डेट क्या है?

Hero AE-47 Electric Bike भारतीय बाजार में 22 दिसंबर 2024 को लॉन्च होने वाली है।

यह हीरो की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है?

हाँ, Hero AE-47 इलेक्ट्रिक बाइक, हीरो मोटोक्रोप की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है।

इस बाइक में कौन-कौन से फीचर्स मिलते है

  • ड्यूल चैनल एबीएस
  • साइड स्टैंड
  • USB चार्जिंग पोर्ट
  • स्मार्ट रिमोट स्टार्ट
  • 7 इंच TFT डिस्प्ले
  • ऑल LED सेटअप

Hero AE-47 Electric Bike की टॉप स्पीड क्या है?

यह बाइक 100 kmph या उससे अधिक की टॉप स्पीड प्रदान करती है।

Hero AE-47 को चार्ज करने में कितना समय लगता है?

बाइक को 5 एम्पेयर चार्जर से 3-4 घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है।

Hero AE-47 Electric Bike के संभावित वैरिएंट्स और कीमत क्या है?

A8: Hero AE-47 को दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है, और इसकी कीमत 1 लाख से 2 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top