मॉडर्न फीचर्स के भारा हुआ Lectrix LXS 2.0 & 3.0 Price और स्पेसिफिकेशन !

मॉडर्न फीचर्स के भारा हुआ Lectrix LXS 2.0 & 3.0 Price और स्पेसिफिकेशन !

Spread the love

नमस्कार साथियो, जैसे की दोस्तों आप सभी को पता है, की भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड दिन व दिन बढ़ती जा रही है, ऐसे में कई सारी कंपनिया मार्किट में अपने न्य-न्य इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लांच करती जा रही है, ऐसे में आप एक बजट प्राइस में Lectrix LXS 2.0 & 3.0 Price के बारे में जान सकते है।

अगर आप भी बजट प्राइस में एक ट्रस्टेड इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते है, तो Lectrix LXS 2.0 & 3.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए बेहतरीन विकल्प होंगे, क्युकी लेक्ट्रिक्स निर्माता 30 साल के एक्सपीरियंस के साथ अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाते है।

Lectrix LXS 2.0 & 3.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर फॅमिली के लिए बेस्ट स्कूटर्स में से एक है, क्युकी इनमे आपको 115 km हाई रेंज और सभी तरह के सेफ्टी फीचर्स जैसे, SOS अलर्ट, बिग बूट स्पेस और शानदार कलर ऑप्शन के साथ ये स्कूटर आपको देखने को मिलता है।

Lectrix LXS 2.0 और 3.0 के फीचर्स

Lectrix LXS 2.0 और 3.0 के फीचर्स
Lectrix LXS 2.0 और 3.0 के फीचर्स

Lectrix LXS 2.0 & 3.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक से बढ़ कर एक कई शानदार फीचर्स की भरमार है, जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाकि इलेक्ट्रिक स्कूटर से अलग बनाते है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सेफ्टी का धेयान रखते हुए कई सेफ्टी फीचर्स जैसे – ऑटो इंडिकेटर, लाइव व्हीकल ट्रैकिंग और SOS अलर्ट इत्यादि कई फीचर्स को शामिल किया है।

एंटी थेफ़्ट सिस्टम- यह एक फीचर है, जो की स्कूटर के चोरी होने की टेंशन को ख़त्म करता है, इसकी मदद से आप अपने स्कूटर के चोरी होने पर अपने फ़ोन से ही स्कूटर को लॉक और अनलॉक कर सकते है।

ऑटो इंडिकेटर- यह एक फीचर्स है, जिसमे आपके टर्न होने पर स्कूटर के इंडिकेटर खुद से ऑन और ऑफ हो जाते है, जो की एक परिमियम और मोर्डर्न फीचर्स है।

Speed Lock- स्पीड लॉक एक सेफ्टी फीचर्स है, जिससे आप किसी भी चाइल्ड को स्कूटर देते समय अपने स्कूटर की स्पीड को लॉक कर सकते है, जिससे किसी भी तरह के एक्सीडेंट होने के चांस ख़त्म हो जाते है।

कीलेस एक्सेस- यह एक फीचर्स है, जिसमे आप अपने स्कूटर की चाबी को बिना टच किये अपने स्कूटर को ऑन कर सकते है, यह स्कूटर एक स्मार्ट चाबी के साथ आता है, जो की स्कूटर के पास आते ही, स्कूटर को ऑन कर देती है।
व्हीकल लाइव ट्रैकर- व्हीकल की जानकारी के लिए व्हीकल लाइव ट्रैकर एक स्मार्ट फीचर्स है, जिससे आप अपने स्कूटर को किसी भी समय ट्रैक कर सकते है, की इस टाइम मेरा स्कूटर कहाँ है।

इसी तरह के कई स्मार्ट फीचर्स इस स्कूटर में देखने को मिलते है, जो की कई सेफ्टी के लिए उपयोगी है।

Lectrix LXS 2.0 और 3.0 के स्पेसिफिकेशन

Lectrix LXS 2.0 और 3.0 के स्पेसिफिकेशन
Lectrix LXS 2.0 और 3.0 के स्पेसिफिकेशन

Lectrix LXS में आपको दो अलग-अलग वेरिएंट में देखने को मिलते है, जिसमे आपको 115 km की लॉन्ग रेंज देखने को मिलती है, जिससे आप लम्बी दुरी भी बिना किसी परेशानी के तय कर सके। लेक्ट्रिक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर फॅमिली के लिए बेहद शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है, क्युकी इसमें आपको लम्बी दुरी के लिए लॉन्ग रेंज और सभी तरह के सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते है।

मोटर पावर और परफॉरमेंस

Lectrix LXS इलेक्ट्रिक स्कूटर को BLDC हब तकनिकी आधारित मोटर से जोड़ा है, जो 1.2 W की पावर देती है, इसके पहले वेरिएंट 2.O में आपको 110NM का टॉर्क और 52 RPM की पावर देखने को मिलती है, साथ ही इसका दूसरा वेरिएंट 3.O में आपको 90NM टॉर्क और 150 RPM की पावर देखने को मिलती है।

कुल मिला यह एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की शानदार परफॉरमेंस के साथ देखने को मिलता है।

बैटरी, रेंज और टॉप स्पीड

Lectrix LXS 2.0 & 3.0 दो अलग-अलग वेरिएंट है, जिसके पहले Lectrix LXS 2.0 वेरिएंट में 2.3 kw लिथियम आयन बैटरी पैक देखने को मिलता है, जो की 55kmph की टॉप स्पीड और 98 km की लॉन्ग रेंज प्रदान करता है।

Lectrix LXS 3.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर दूसरा वेरिएंट है, जिसमे 3 kw की हैवी बैटरी का यूज किया गया है, यह बैटरी 60kmph की हाई स्पीड और 115km की लॉन्ग रेंज प्रदान करती है।

सस्पेंशन और कम्फर्ट

एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में अच्छे कम्फर्ट का होना बेहद जरुरी होता है, इसलिए इस स्कूटर में अच्छी क्वालिटी की सीट और आगे की ओर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन साथ ही पीछे की ओर- कोइल स्प्रिंग सस्पेंशन का यूज किया गया है, जो की अच्छी स्मूथ राइडिंग देने में मददगार रहते है।

Lectrix LXS 2.0 & 3.0 Price

Lectrix LXS 2.0 & 3.0 Price
Lectrix LXS 2.0 & 3.0 Price

इस स्कूटर की कीमत की बात करे तो Lectrix LXS 2.0 वेरिएंट 84,999 रूपए एक्स-शोरूम प्राइस पर प्रदान किया जाता है, और इसका दूसरा Lectrix LXS 2.0 वेरिएंट 94,990 रूपए एक्स-शोरूम प्राइस पर प्रदान किया जाता है, जिसको आप 499 रूपए की छोटी सी कीमत में इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से इसको बुक भी करा सकते है।

क्यों चुने Lectrix LXS 2.0 और 3.0?

अगर आप अपने लिए फॅमिली स्कूटर लेना चाहते है, वो भी एक बजट प्राइस में तो लेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक स्कूटर शानदार वकल्प हो सकते है, क्युकी लेक्ट्रिक्स निर्माता सारा ग्रुप इंडस्ट्रीज का एक हिस्सा है, जिनके अंदर लिवेगार्ड जैसे 30 साल पुरानी एक्सपीरियंस कम्पनीज आती है, इसलिए यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक ट्रस्टेड स्कूटर साबित होते है।

100km रेंज वाला ZELIO X-MEN 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च लॉन्च: ₹71,500 की छोटी कीमत में बनाए अपना।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने Lectrix LXS 2.0 & 3.0 इ-स्कूटर के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में जाना। जो की एक बढ़िया फॅमिली स्कूटर है, अगर आपको भी इलेक्ट्रिक व्हीकल से जुडी खबरों में रूचि है, तो हमें फॉलो करना न भूले, क्युकी indianvehicle.in वेबसाइट के माध्यम से आपके लिए हम डेली नई-नई खबरों को आप तक पहुंचते है।

FAQ

Lectrix LXS 2.0 और 3.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत क्या है?

Lectrix LXS 2.0 की एक्स-शोरूम कीमत ₹84,999 है, जबकि LXS 3.0 का वेरिएंट ₹94,990 में उपलब्ध है।

Lectrix LXS में कौन-कौन से सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध हैं?

Lectrix LXS 2.0 और 3.0 में SOS अलर्ट, एंटी-थेफ़्ट सिस्टम, स्पीड लॉक, व्हीकल लाइव ट्रैकिंग, और ऑटो इंडिकेटर जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।

Lectrix LXS में कौन-कौन से सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध हैं?

Lectrix LXS 2.0 और 3.0 में SOS अलर्ट, एंटी-थेफ़्ट सिस्टम, स्पीड लॉक, व्हीकल लाइव ट्रैकिंग, और ऑटो इंडिकेटर जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।

Lectrix LXS 2.0 और 3.0 में रेंज क्या है?

LXS 2.0 में 98 किमी की रेंज मिलती है, जबकि LXS 3.0 में 115 किमी तक की रेंज है।

Lectrix स्कूटर किस कंपनी के अंतर्गत आता है?

यह Sara Group Industries के अंतर्गत आता है, जो अपनी विश्वसनीयता और 30 साल के अनुभव के साथ बाजार में स्थायित्व बनाए हुए है।

Lectrix LXS स्कूटर में कौन-सी मोटर का उपयोग किया गया है?

Lectrix LXS में BLDC हब मोटर का उपयोग किया गया है, जो वेरिएंट के आधार पर 1.2 W तक पावर देती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top