100km रेंज वाला ZELIO X-MEN 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च: ₹71,500 की छोटी कीमत में बनाए अपना।

100km रेंज वाला ZELIO X-MEN 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च लॉन्च: ₹71,500 की छोटी कीमत में बनाए अपना।

Spread the love

ज़ेलिओ ने लांच किया X-Men Electric स्कूटर का अपग्रेड वेरिएंट ZELIO X-MEN 2.0, यह वेरिएंट 71,500 रूपए की छोटी सी कीमत में लांच किया गया है।

नमस्कार साथियो, आज के इस लेख में हम हाल ही में लांच हुए X-MEN इलेक्ट्रिक स्कूटर के अपग्रेड वेरिएंट के ऊपर चर्चा करेंगे। ज़ेलिओ निर्माता हमेसा से कम कीमत में बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने के लिए जानी जाती है, जिसने हाल ही में 100km रेंज वाला ZELIO X-MEN 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच कर दिया गया है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कम कीमत वालो के लिए बेहतरीन विकल्प है, जिसको आप ₹71,500 की छोटी कीमत में अपना बना सकते है।

ZELIO X-MEN 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर

 

ZELIO X-MEN 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर
ZELIO X-MEN 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर

 

ZELIO X-MEN 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर- X-MEN 2.0 इ-स्कूटर कॉलेज और ऑफिस जाने वाले व्यक्तियों के लिए शानदार ऑप्शन है, क्युकी इसमें आपको लम्बी दुरी के लिए 100km हाई रेंज और यूनिक शार्प डिज़ाइन को शामिल किया गया है।

स्पेसिफिकेशन जानकारी
रेंज 100 km
टॉप स्पीड 40-50 kmph
चार्जिंग समय (लिथियम-आयन)  4-5 घंटे
चार्जिंग समय (लीड एसिड) 6-8 घंटे
ब्रेकिंग सिस्टम फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक
मोटर प्रकार BLDC Hub Motor
सस्पेंशन फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर में स्प्रिंग लोडेड
प्रमुख फीचर्स एंटी थेफ़्ट अलार्म, रिवर्स मोड्स, सेंट्रल लॉकिंग, ऑटो स्विच रिपेयर और USB मोड्स
वारंटी 10,000 km

ZELIO X-MEN 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिज़ाइन

ZELIO X-MEN 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिज़ाइन
ZELIO X-MEN 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिज़ाइन

इस स्कूटर की डिज़ाइन की बात करे तो इसकी डिजाइनिंग और लुक्स में कई चेंज देखने को मिलते है, इसके पहले वेरिएंट से इस ZELIO X-MEN 2.0 स्कूटर के फ्रंट में काफी सारे चेंज किये गए है, यह स्कूटर कई रंग विकल्प के साथ मार्किट में पेश किया गया है, जो की शानदार रोबोटिक आकर्षक डिज़ाइन के साथ देखने को मिलता है।

बैटरी और रेंज

X-MEN 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर चार अलग-अलग बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिसको BLDC तकनिकी आधारित मोटर से जोड़ा गया है, साथ ही आपको 100 km की लॉन्ग रेंज प्रदान करते है। अगर आप कम कीमत एक लॉन्ग रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते है, तो X-MEN 2.0 स्कूटर आपके लिए अच्छा विकल्प होगा।

Battery Type Voltage Capacity Price
Lithium-ion 60V 30AH ₹87,500
74V 32AH ₹91,500
Lead Acid 60V 32AH ₹71,500
72V 32AH ₹74,000

लोडिंग क्षमता और वजन

X-MEN 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन 90 किलो है, जो की 180 किलो की लोडिंग कैपेसिटी के लिए बनाया गया है, यानि इस स्कूटर को आप इसको हैवी लोडिंग कैपेसिटी के लिए भी यूज कर सकते है।

Also Read 

80,000 की कीमत में आया Zelio Gracy Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर, 120 km की रेंज, जबरजस्त फीचर्स के साथ! जानिए सारी जानकारी।

90km रेंज के साथ हुआ Zelio Logix Electric Scooter launch 2024: जानिए इस दमदार स्कूटर की कीमत और स्पेसिफिकेशन

 ZELIO X-MEN 2.0 के पावरफुल फीचर्स

 ZELIO X-MEN 2.0 के पावरफुल फीचर्स
 ZELIO X-MEN 2.0 के पावरफुल फीचर्स

इस स्कूटर के फीचर्स की बात करे तो यह स्कूटर कई आधुनिक फीचर्स से लेस है, जिसमे आपको सभी तरह स्मार्ट फीचर्स जैसे एंटी थेफ़्ट अलार्म, रिवर्स मोड्स, सेंट्रल लॉकिंग, ऑटो स्विच रिपेयर और USB मोड्स इत्यादि देखने को मिलते है।

LED Lightning- स्कूटर में सभी तरह की LED लाइट्स का यूज किया गया है, जिसमे आपको DRLs लाइट्स का सेटअप भी देखने को मिलता है, जो की स्कूटर को मॉडर्न प्रीमियम लुक्स देने में मददगार रहती है।

Smart चाबी- ज़ेलिओ निर्माता अपने ग्राहकों को सादा चाबी के साथ-साथ स्मार्ट रिमोट चाबी भीप्रदान करता है, जिसके आप स्कूटर को रिमोट से ऑन-ऑफ़ कर सकते है।

Disk Break- शानदार और सटीक राइडिंग के लिए स्कूटर के फ्रंट में आपको डिस्क ब्रेक देखने को मिलते है, जो की बेहतरीन राइडिंग के लिए मदगार रहते है।

Digital Meter- स्कूटर के मीटर कंसोल की बात करे तो इसमें आपको डिजिटल कलर फूल डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो की दिन के टाइम भी अच्छे से दिखयी पड़ता है, मीटर में आप स्कूटर की रेंज, बैटरी, स्पीडोमीटर इत्यादि सभी फीचर्स देखने को मिलते है।

Kabira Mobility KM5000, 344Km की रेंज के साथ जानें कीमत और फीचर्स!

Honda EV Fun Electric Bike : जापान की दिगज हौंडा निर्माता ने दिखाई अपनी बाइक की पहली झलक।

कीमत और वैल्यू फॉर मनी

ZELIO X-MEN 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर
ZELIO X-MEN 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर

यह स्कूटर चार अलग-अलग वेरिएंट के साथ उपलब्ध है, जिससे आप अपने अनुसार कोई भी वेरिएंट ले सकते है।

  • लीड एसिड बैटरी ऑप्शन
    60V 32AH: ₹71,500
    72V 32AH: ₹74,000
  • लिथियम आयन बैटरी ऑप्शन
    60V 30AH: ₹87,500
    74V 32AH: ₹91,500

किसके लिए है यह बेस्ट?

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर उन व्यक्तियों शानदार विकल्प है, जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है, यह एक नॉन-रजिस्ट्रशन इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसको चालाने के लिए किसी भी प्रकार के लाइसेंस की जरुरत नहीं पड़ती है।

Conclusion

आज के इस लेख में हमने ज़ेलिओ X-Men 2.O इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुडी हुए स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में जाना जो की X-Men इलेक्ट्रिक स्कूटर का अपग्रेड वर्शन है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *