अगर आप भी इस त्योहार कम कीमत में बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की तलाश में है, तो आपको Kinectic Green Zoom Electric Scooter Price के बारे में जानना चाहिये, इस दिवाली यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है, क्युकी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कम कीमत में 100 km की लम्बी रेंज प्रदान करने में सक्षम है।
Kinectic Green Zoom Electric Scooter कॉलेज और ऑफिस जाने वाले व्यक्तियों के लिए भी अच्छा ऑप्शन है, क्युकी इस Kinectic Green Zoom E-Scooter में लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरुरत नहीं पड़ती जिससे स्टूडेंट के लिए ये स्कूटर लाभकारी होगा।
Kinectic Green Zoom Electric Scooter Price

Kinectic Green Zoom Electric Scooter की कीमत की बात करे तो यह स्कूटर ₹ 78,776 रूपए एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध कराया जाता है, Kinectic Green Zoom E-Scooter को लेने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से 499 रूपए की छोटी सी कीमत में बुक कर सकते है, या आप अपने नजदीकी शौरूम में जाकर इस स्कूटर को खरीद सकते है।
साथ ही आप इस स्कूटर को अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट से भी खरीद सकते है, जिसमे आपको अच्छे-अच्छे ऑफर्स भी देखने को मिल जाते है।
डिजाइन और लुक्स

इस Zoom E-Scooter को बहुत ही शानदार खूबसूरत लुक्स के साथ बनाया है, यह स्कूटर स्लिम और स्लीक डिज़ाइन के साथ बनायी गयी है, जिसमे डायमंड कट एलाय के साथ 10 इंच के छोटे टायर का यूज किया गया है। लुक्स के लिए स्कूटर में तीन प्रीमियम कलरमेट ब्लैक, वाइन रेड और फन टील इत्यादि कलर को शामिल किया गया है।
स्कूटर की डिजाइनिंग के लिए LED इंडिकेटर, DRLs लाइट्स और अच्छे मटेरियल का यूज किया है, जो की स्कूटर को मजबूत आकर्षक बनता है।
स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

स्पेसिफिकेशन | विवरण |
बैटरी | 1.4 kw and 1.7 kw |
मोटर हब |
BLDC हब |
रेंज | 70-100km |
स्पीड | 45kmph |
ब्रेक | Disk Break |
सस्पेंशन | Telescopic Suspension |
कलर ऑप्शन | Mat Black, Wine Red और Fun Teal |
टायर | 10 inch टुबलेस टायर |
फीचर्स | सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, 150 किलो लोड कैपेसिटी, एंटी थेफ़्ट अलार्म और क्रूज कण्ट्रोल |
लाइट्स | आल LED लाइट्स |
चार्जिंग टाइम | 3 hr |
सीट हाइट | सीट हाइट |
ग्राउंड क्लीरेंस | 170 mm |
बैटरी और पावर
स्कूटर की डिजाइनिंग के लिए LED इंडिकेटर, DRLs लाइट्स और अच्छे मटेरियल का यूज किया है, जो की स्कूटर को मजबूत आकर्षक बनता है। इस स्कूटर में आपको दो अलग-अलग बैटरी पैक का ऑप्शन देखने को मिलता है, जिनको पावर देने के लिए BLDC हब मोटर से जोड़ा गया है, इसके पहले वेरिएंट Kinectic Green Zoom Big B में 1.7 kw और दूसरे वेरिएंट में 1.4 kw के बैटरी पैक का यूज किया गया है।
रेंज और टॉप स्पीड
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज की बात करे तो 1.4 kw बैटरी में 70 km की रेंज और 1.7 kw बैटरी पैक में 100 km की लॉन्ग रेंज देखने को मिलती है, Kinectic Green Zoom E-Scooter एक नॉन-रजिस्ट्रेशन है, इसलिए निर्माता 25kmph की टॉप स्पीड इस इलेक्ट्रिक में बताती है, लेकिन इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रियल स्पीड 49kmph है।
कम्फर्ट और सस्पेंशन
किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए स्कूटर में अच्छी कम्फर्टेबले राइड के लिए अच्छे ब्रेक्स और सस्पेंशन का होना जरुरी होता है, इसलिए इस स्कूटर के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक्स और टेलीस्कोपिक सस्पेंशन का यूज किया है।
अभी पड़े।
कम कीमत में शानदार Supertech GT Electric Scooter Price : कॉलेज बच्चो के लिए बेहतरीन विकल्प !
Kinectic Green Zoom Electric Scooter Features

kinectic Green Zoom इलेक्ट्रिक स्कूटर में ग्राहकों की सुभीधा के लिए कई सारे आधुनिक और शक्तिशाली फीचर्स को शामिल किया है, इस स्कूटर में थ्री ड्राइविंग मोड्स और एक रिवर्स मोड , क्रूज कण्ट्रोल जैसे स्मार्ट फीचर्स को शामिल किया गया है, सेफ्टी के लिए स्कूटर में दोनों ओर डिस्क ब्रेक, एंटी थेफ़्ट अलार्म जैसे हाई टेक फीचर्स को शामिल किया गया है।
त्योहार के मौके पर Kinectic Green Zoom Electric Scooter क्यों खरीदे?
Kinectic Green Zoom Electric Scooter को दिवाली के शुभ अबसर आप अपना बना सकते है, क्युकी ये एक नॉन रजिस्ट्रेशन स्कूटर है, जिसको चलाने के लिए किसी भी प्रकार के लाइसेंस की जरुरत नहीं पड़ती है, यह स्कूटर डिज़ाइन में बहुत ही सुन्दर लुक्स के साथ बनाया गया है, इसलिए इस दिवाली यह स्कूटर आपके लिए अच्छा विकल्प होगा।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने इस Kinectic Green Zoom Electric Scooter के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जाना जिसमे यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट में अलग-अलग बैटरी पैक के साथ देखने को मिलता है।
अगर आपको भी इलेक्ट्रिक व्हीकल से जुडी ताज़ा अपडेट के बारे में जानना अच्छा लगता है, तो हमे अभी फॉलो करे और कमेंट करना न भूले !
FAQ
Ques-Kinectic Green Zoom Electric Scooter की कीमत क्या है?
Kinectic Green Zoom Electric Scooter की एक्स-शोरूम कीमत ₹78,776 है। इसे ₹499 में ऑनलाइन बुक किया जा सकता है।
Ques-Kinectic Green Zoom Electric Scooter की रेंज कितनी है?
इस स्कूटर में दो बैटरी विकल्प हैं: 1.4 kW बैटरी में 70 km की रेंज और 1.7 kW बैटरी में 100 km की लंबी रेंज मिलती है।
Ques-क्या Kinectic Green Zoom Electric Scooter को चलाने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता है?
नहीं, यह एक नॉन-रजिस्ट्रेशन स्कूटर है, इसलिए इसे चलाने के लिए किसी लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होती।
Ques-Kinectic Green Zoom Electric Scooter का चार्जिंग टाइम कितना है?
इस स्कूटर को पूरी तरह चार्ज होने में लगभग 3 घंटे का समय लगता है।
Ques-इस स्कूटर में कौन-कौन से सुरक्षा फीचर्स हैं?
इसमें दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक्स, एंटी-थेफ्ट अलार्म और LED लाइट्स जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।