EeVe Tesoro Launch Date And Price

120km रेंज के साथ EeVe Tesoro Launch Date And Price: शानदार फीचर्स के साथ आयी नई इलेक्ट्रिक बाइक।

Spread the love

EeVe Tesoro Launch Date And Price- नमस्कार दोस्तों आज बाइक प्रेमियों के लिए कुछ खास होने वाला है, आज हम आपके लिए इलेक्ट्रिक-टू-व्हीलर सेगमेंट में नई अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में जानकारी देंगे।

अगर आप अपने लिए एक इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश में है, तो जल्द ही मार्किट में शानदार फीचर्स और बेहतरीन लुक्स के साथ EeVe Tesoro Electric Bike Launch होने वाली है। इस बाइक में आपको 120 – 150 km की लॉन्ग रेंज देखने को मिलती है,

EeVe Tesoro Electric Bike Launch Date

EeVe Tesoro Electric Bike Launch Date के बारे में ऑफिसियल कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आयी है, लेकिन कुछ ताज़ा खबरों के हिसाब से ऐसा माना जा रहा है, की यह EeVe Tesoro इलेक्ट्रिक बाइक इस साल के अंत तक लांच की जायगी ।

EeVe Tesoro Electric Bike Price

बात की जाय इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत की तो अभी तक Eeve Tesoro Electric Bike Price को लेकर कोई भी ओफ्फिशयल जानकारी सामने नहीं आयी है, लेकिन अगर इस इलेक्ट्रिक बाइक को मार्किट में अच्छा टिकना है, तो इस बाइक की कीमत 1 लाख के आस पास होनी चाहिए, क्युकी पिछले कुछ दिनों में  Revolt, Roadstar जैसी बाइक्स की कीमत भी 1 लाख की छोटी सी कीमत लांच किया गया है।

EeVe Tesoro Electric Bike Specification

 EeVe Tesoro Electric bike specification
EeVe Tesoro Electric bike specification
विवरण जानकारी
मोटर प्रकार  BLDC Hub Motor
ट्रांसमिशन
अधिकतम गति 120 kmph
चार्जिंग समय 3-4 घंटे
बैटरी प्रकार 3.24 kw Lithium ION
घर पर चार्जिंग हां
चार्जिंग स्टेशन पर हां
बॉडी टाइप
इलेक्ट्रिक बाइक
ब्रेक डिस्क ब्रेक
सस्पेंशन और चेसिस
मोनोशॉक, फोर्क सस्पेंशन

EeVe Tesoro Battery And Power

इस बाइक में 3.24 kw की लिथियम आयन की बैटरी का यूज किया गया है, जो की 3-4 ऑवर में फुल चार्ज हो जाती है, बेहतरीन पॉवर के लिए इस बाइक को BLDC हब मोटर से जोड़ा गया है।

EeVe Tesoro  Range & Top Speed

EeVe Tesoro इलेक्ट्रिक बाइक में 120 km की लम्बी रेंज देखने को मिलती है, साथ ही इस बाइक में 120kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिलती है, जिसकी मदद से आप Eeve Tesoro Electric Bike में लम्बी दुरी और टॉप स्पीड का आनंद भी ले सकते है।

 EeVe Tesoro Electric bike Performance
EeVe Tesoro Electric bike Performance

Breaking And Performance

किसी भी इलेक्ट्रिक बाइक में अच्छी परफॉरमेंस और कम्फर्ट के लिए अच्छे ब्रैकिंग और सस्पेंशन का होना जरुरी होता है, इसलिए इस बाइक में आगे की ओर- फोर्कशोक सस्पेंशन और पीछे की ओर- मोनोशॉक सिंगल सस्पेंशन दिए गए है, जिससे बाइक में अच्छी कम्फर्ट राइड का आनंद मिलता है, साथ ही बाइक दोनों साइड डिस्क ब्रेक दिए गए है।

EeVe Tesoro Electric Bike Features

EeVe Tesoro Electric Bike Features
EeVe Tesoro Electric Bike Features

बात करे इस बाइक के फीचर्स की तो इस कई सारे फीचर्स दिए गए है, जैसे कलर फूल डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ, मोबाइल कनेक्टिविटी, रिपेयरिंग स्विच, आल LED लाइट्स सेटअप इत्यादि फीचर्स को शामिल किया गया है।

इन सभी के इस EeVe Tesoro इलेक्ट्रिक बाइक में चार रंगो को भी शामिल किया गया है, जिससे ग्राहक अपनी पसंद अनुसार कलर का चुनाब कर सकता है।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने EeVe Tesoro Electric Bike के बारे में सभी जानकारी के बारे में जाना, अगर आप भी एक नई इलेक्ट्रिक बाइक लेने की सोच रहे है, तो इस बाइक को आने में अभी काफी टाइम है, इसलिए आप दूसरी बाइक्स के बारे में भी जान सकते है।

ऐसे ही बाइक्स से जुड़े ताजा खबरों के लिए हमे अभी फॉलो करे, और कमेंट करे आपका प्यार और स्नेह हमे बहुत प्रिय है।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top