New Launched Revolt RV1 Electric Bike 2024: 160 रेंज और 90 मिनट चार्जिंग, जानिए पूरी जानकारी!

New Launched Revolt RV1 Electric Bike 2024: 160 रेंज और 90 मिनट चार्जिंग, जानिए पूरी जानकारी!

Spread the love

 

नमस्कार दोस्तों, आज बाइक प्रेमियों के लिए है, कुछ खास क्युकी भारत की मशहूर बाइक निर्माता कंपनी New Launched Revolt RV1 Electric Bike 2024: 160 की रेंज के साथ  अपनी नयी बाइक्स को लांच कर दिया गया है, Revolt RV 1 और Revolt RV Plus . यह बाइक्स बाइक प्रेमियों के लिए कुछ खास होने वाली है, क्युकी Revolt निर्माता ने स्पोर्ट और बजट बाइक्स को देखते हुए बाइक को लांच किया है, इन बाइक्स की शुरुआती कीमत 84,990 रूपए एक्स -शोरूम राखी गयी है, Revolt RV में दो वेरिएंट देखने को मिलते है, RV 1 और RV1 + जो की 2.2 kwh और 3.24 kwh बैटरी पैक के साथ देखने को मिलते है। आज के इस लेख के अंदर हम Revolt Rv 1 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, मोटर, खुबिया, और सभी जानकारी के बारे में जानेगे।

2024 Revolt RV1 Electric Bike की कीमत और वेरिएंट्स

New Launched Revolt RV1 Electric Bike
New Launched Revolt RV1 Electric Bike 2024 Price
Model Battery Pack  Range
Revolt RV 1 2.2 kwh 100 km
Revolt RV+ 3.24 kwh 160 km

बात की जाए Revolt RV1 Electric Bike की कीमत और वेरिएंट्स की तो यह बाइक एक बजट सेगमेंट बाइक में आने वाली है, इस बाइक के पहले वेरिएंट की कीमत ₹84,990 (एक्स शोरूम) रखी गई है, जबकि इसके बाइक दूसरे वेरिएंट कीमत 99,990 लाख रूपए राखी गयी है, Revolt निर्माता की यह बाइक बजट बाइक्स और स्पोर्ट बाइक का परफेक्ट सेगमेंट होने वाला है, साथ ही कंपनी का कहना है, की ग्राहक 499 की छोटी से कीमत पर इस बाइक को बुक करा सकते है, बाइक की डिलीवरी 24 सितम्बर 2024 को करा दी जायगी।

Revolt RV1: खास फीचर्स

बाइक के फीचर्स की बात की जाय तो यह एक स्मार्ट बाइक है, बाइक स्मार्ट बनाने के लिए इसमें 6 इंच का डिस्प्ले दिया है, साथ ही बाइक में मोबाइल कनेक्टिविटी ऐप दिया गया है, जिसकी मदद से आप बाइक को मोबाइल द्वारा कण्ट्रोल कर सकते है, मोबाइल की मदद से आप इसकी रेंज, बैटरी और लोकेशन का भी पता लगा सकते है, बाइक की सेफ्टी के लिए इसमें एंटी थेफ़्ट अलार्म, जीपीएस और एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है, बाइक की राइडिंग को मजेदार बनाने के लिए इसमें आर्टिफीसियल साउंड और एक हैवी टायर का यूज किया गया है, जिससे बाइक की राइडिंग स्थिर रहती है।

New Launched Revolt RV1 Electric Bike 2024: 160 रेंज और 90 मिनट चार्जिंग, जानिए पूरी जानकारी!
New Launched Revolt RV1 Electric Bike Display
विशेषता विवरण
राइडिंग मोड्स eco, सिटी और स्पोर्ट
मोटर चैन ड्राइव
Top Speed 75 kmph
कलर ऑप्शन चार कलर ऑप्शन
चार्जर स्टोरेज हां
स्टैंड सेंसर हां
व्हील्स 90-सेक्शन फ्रंट और 110-सेक्शन रियर ट्यूबलेस टायर्स
DRLs हां 

Revolt RV1: ब्रेकिंग और दमदार परफॉरमेंस

अच्छी राइड के लिए बाइक में अच्छे ब्रेकिंग और सस्पेंशन का होना जरुरी होता है, इसलिए इस बाइक के फ्रंट में साइड डाउन फोर्क सस्पेंशन और इसके पीछे की ओर मोनोशॉक सस्पेंशन का यूज किया गया है, ब्रेकिंग की बात करे तो इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक प्रदान किये जाते है, साथ ही एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम भी प्रदान किया जा सकता है। Revolt RV1 में दमदार परफॉरमेंस के लिए चैन ड्राइव मोटर दी गयी है।

सबसे मजबूत Joy Mihos E-Scooter Top Speed, Specification & Price

 

New Launched Revolt RV1 Electric Bike 2024: 160 रेंज और 90 मिनट चार्जिंग, जानिए पूरी जानकारी!
New Launched Revolt RV1 Electric Bike

इन्हे भी पड़े।

सबसे मजबूत Joy Mihos E-Scooter Top Speed, Specification & Price

1 लाख में 120KM रेंज वाली Kinetic Green Flex इलेक्ट्रिक स्कूटर

Revolt RV1: बैटरी और स्पेसिफिकेशन

Revolt New Launched इलेक्ट्रिक बाइक में दो वेरिएंट देखने को मिलते है, जिनमे अलग-अलग बैटरी पैक का यूज किया जाता है, इसके पहले वेरिएंट Revolt Rv1 में 2.2 kwh का बैटरी और दूसरे वेरिएंट Revolt Rv+ में 3.24 kw की बैटरी देखने को मिलती है। Rv 1 मॉडल में 100 km और Revolt Rv+ में 160km की रेंज देखने को मिलती है, बाइक में पूरी तरह स्वपाबले बैटरी दी जाती है, जिसको निकल कर 3-4 ऑवर में इसको आप फुल्ली चार्ज कर सकते है।

Revolt RV1: लुक्स एंड डिज़ाइन

इस बाइक की डिज़ाइन की बात की जाय तो बाइक को स्पोर्ट बाइक का लुक्स देने की कोसिस की गयी है, यह बाइक पहले की तरह revolt Rv 400 की तरह देखई पड़ती है, साथ ही इसको आकर्षक लुक्स देने के लिए LED DRLs देखने को मिलते है, साथ ही इसमें Rv 1 और Rv 1+ की बग्गिंग भी देखने को मिलती है , इसमें 4 प्रीमियम कलर ब्लैक मिडनाइट ब्लू, कॉस्मिक ब्लैक रेड, टाइटन रेड सिल्वर, और ब्लैक नियोन ग्रीन जैसा कलर शामिल है।

New Launched Revolt RV1 Electric Bike 2024: 160 रेंज और 90 मिनट चार्जिंग, जानिए पूरी जानकारी!
New Launched Revolt RV1 Electric Bike 2024 colour Option

Revolt RV1 Electric Bike का मुकाबला

रिवोल्ट एक बाइक निर्माता कंपनी है, इसी के चलते कंपनी ने इस बाइक को लांच किया है, यह बाइक किफायती इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसमे अच्छे फीचर्स देखने को मिलते है, हाल ही में ओला निर्माता ने भी अपनी बाइक ola Roadstar Electric Bike  बाइक को लांच कर दिया गया है, इसलिए इस बाइक का मुलाबला ओला बाइक, और एम्पेयर मैगनस से होगा।

New Launched Revolt RV1 Electric Bike 2024: 160 रेंज और 90 मिनट चार्जिंग, जानिए पूरी जानकारी!
New Launched Revolt RV1 Electric Bike 2024

बाकि बाइक से तुलना

Feature Revolt RV1 Revolt RV1+ Ola Roadstar Ather 450X Bajaj Chetak TVS iQube
Motor 2.5 kW electric motor 3.24 kW electric motor 5 kW (Peak) electric motor 6 kW (Peak) electric motor 4.08 kW electric motor 4.4 kW electric motor
Battery Capacity 48V, 25Ah 48V, 30Ah 3.92 kWh 3.7 kWh 3 kWh 3.04 kWh
Range 80-85 km per charge 100-110 km per charge 110-120 km per charge 105-116 km per charge 90-95 km per charge 100 km per charge
Top Speed 65 km/h 75 km/h 90 km/h 90 km/h 70 km/h 78 km/h
Charging Time 4.5-5 hours 4.5-5 hours 4-5 hours 5-6 hours 5 hours 4-5 hours
Weight 108 kg 110 kg 125 kg 108 kg 132 kg 118 kg
Brakes Disc (Front & Rear) Disc (Front & Rear) Disc (Front & Rear) Disc (Front & Rear) Drum (Front & Rear) Disc (Front & Rear)
Suspension Front Telescopic, Rear Monoshock Front Telescopic, Rear Monoshock Front Telescopic, Rear Monoshock Telescopic (Front), Mono-shock (Rear) Leading Link (Front), Monoshock (Rear) Telescopic (Front), Dual-shock (Rear)
Display LCD digital display LCD digital display TFT touchscreen display TFT touchscreen display LCD digital display TFT touchscreen display
Connectivity Basic Advanced (Bluetooth, app support) Advanced (Bluetooth, GPS, app support) Advanced (Bluetooth, GPS, app support) Basic Advanced (Bluetooth, app support)
Price (Approx.) ₹1,00,000 ₹1,15,000 ₹1,25,000 ₹1,45,000 ₹1,30,000 ₹1,25,000

FAQs

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top