Motobolt M7Electric Scooter

Motobolt M7 Electric Scooter : 166 km की रेंज के साथ ओला को टककर देने आया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

Spread the love

मार्किट में धूम मचने आया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Motobolt M7Electric Scooter जो की दमदार परफॉरमेंस के साथ मल्टी कामो के लिए बनाया गया है, जानिए इसके बारे में सबकुछ !

Motobolt M7Electric Scooter: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर का सेगमेंट तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, इसी के चलते मार्किट में कई सारे निर्माता कंपनी न्य न्य इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करती जा रही है, ऐसे में ग्राहकों की जरुरत को देखते हुए Motobolt M7 Electric स्कूटर को लांच कर दिया गया है, यह स्कूटर सिंगल चार्ज 166 km की रेंज देने में सक्षम है, ऐसा माना जा रहा है, की यह स्कूटर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देने के लिए बनाया गया है।

यह स्कूटर लॉन्ग रेंज के साथ मल्टी पर्पस इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में बनाया गया है, स्कूटर को बेहद मजबूत परफॉरमेंस वाला के साथ लांच किया गया है, स्कूटर में आपको 188 kg की लोडिंग कैपेसिटी दी जाती है, जिसकी मदद से आप किसी भी प्रकार सामान भी बड़े आराम से लोड कर सकते है,  इसके साथ इस स्कूटर कई सारे  बेतरीन फीचर्स भी देखने को मिलते है, जिनको जानने के लिए आर्टिकल को शुरू से अंत अवश्य पड़े।

 

Motobolt M7Electric Scooter
Motobolt M7Electric Scooter

Table of Contents

Motovolt M7 इलेक्ट्रिक स्कूटर दमदार रेंज और पर्फोमन्स के साथ

मोटोवोल्ट M7 इलेक्ट्रिक स्कूटर को मोबिलिटी यूनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर के नाम से भी जाना जाता है, क्युकी ये एक मल्टी पर्पस इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की दमदार परफॉरमेंस के साथ मार्किट में लाया गया स्कूटर में बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए स्कूटर में 2.7 kw की हैवी मोटर का यूज किया जाता है, साथ ही स्कूटर की रेंज की बात की जाय तो यह स्कूटर फुल चार्ज करने पर 150 – 160 km की रेंज प्रदान करता है, स्कूटर की रेंज स्कूटर के मोड्स पर भी डिपेंड पर करती है, अगर आप स्कूटर को Eco मोड्स पर ड्राइव करेंगे तो 150 – 160 km की रेंज देता है, और अगर स्कूटर को स्पोर्ट्स पर चलते है, तो यह स्कूटर 120 – 130 km की रेंज प्रदान करती है।

Motovolt M7 के पावरफुल बैटरी और स्पीड

किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेने से पहले उसकी बैटरी के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। क्युकी बैटरी स्कूटर सबसे एहम हिस्सा होता है, स्कूटर को पावर देने के लिए इसमें 3.5 kw की हैवी LFP (lithium iron phosphate) केमिस्ट्री की बैटरी का यूज किया जाता है। जो इस स्कूटर को एक लॉन्ग लाइफ इलेक्ट्रिक स्कूटर बनती है, इस बैटरी को चार्ज करने में 3-4 ऑवर का टाइम लगता है, जो की ग्राहकों के लिए सबसे अच्छा कारगर हो सकता है।

Motobolt M7Electric Scooter
Motovolt Electric Scooter Battery

Motovolt M7 के फीचर्स

यह एक बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर है, लेकिन इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फीचर्स की कसी भी तरह की कमी देखने को नहीं मिलती। स्कूटर को यूनिक बनाने के लिए एलसीडी डिस्प्ले देखने को मिलती है, इसके आलावा इसमें हमे कई सेफ्टी फीचेस जैसे Side Stand Assit , Fully Water Proofing Battery, जो की IP 67 रेटिंग के साथ आती है। स्कूटर को एडवांस बनाने के लिए इसमे हुए कंपनी द्वारा एक मोबाइल एप्लीकेशन दी जाती है, जिसकी मदद से आप स्कूटर को पूरी तरह कण्ट्रोल भी कर सकते है।

गाड़ी की सेफ्टी को देखते हुए इसमें कुछ सिक्योरिटी फीचर्स जैसे जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम , लॉक मोटर का सिस्टम देखने को मिलता है, जिसकी मदद से गाड़ी को बिना चोरी के डर से कहीं भी ले जा सकते है ।

Specification

Detail

Specification

Detail

Battery 3.5 kw Top Speed 60 kmph
Motor 2.7 kw Riding Modes Eco, City, Sport, Reverse
Front Suspension Telescopic hydraulic suspension Charging Time 120 km
Rear Suspension DRS spring-loaded suspension Battery BIS/AIS Compliant twin Li-ion battery
Ground Clearance 160 mm Display LCD Display
Front & Rear boot Space YES Colour Red, Blue, Yellow And White

Motovolt M7 लुक्स और डिज़ाइन के साथ

Motovolt M7 इलेक्ट्रिक स्कूटर के आकर्षक डिज़ाइन और लुक्स की बात की जाए तो यह स्कूटर को बेहद मजबूत आकर्षक और स्कूटर बनाया गया है, वैसे तो यह एक मल्टी यूनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर है, लेकिन स्कूटर के डिज़ाइन में किसी भी तरह की कमी नहीं राखी गयी है। इस स्कूटर के फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक सस्पेंशन और रियर में DRS spring loaded suspension का प्रयोग किया गया है,
स्कूटर को आकर्षक लुक्स और मार्केट की भारी डिमांड को देखते हुए हुए स्कूटर को कई ऑप्शन में मार्किट में उतरा है, जिसमें Yellow, Blue, White, Red और Grey कलर शामिल है। यह स्कूटर सभी कलर में बहुत ही अच्छा लगता है।

Motobolt M7Electric Scooter
Motobolt M7Electric Scooter in White Colour

Motovolt M7 की कीमत

मोटोवोल्ट मोबिल्टी M7 बहुत ही बढ़िया स्पेसिफिकेशन और फीचर्स देखने को मिलते है, जिनको देखते हुए स्कूटर का प्राइस 1.22 लाख रूपए रखा गया है, यह स्कूटर का एक्स – शोरूम प्राइस है, ऑन-रोड प्राइस के आपको 10 – 15 हज़ार ज्यादा पैसे देने होंगे।
स्कूटर को खरीदने के लिए आपको आप इसके नजदीकी डीलर या इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन ही 999 की छोटी सी कीमत पर बुक कर सकते है।

इन्हे भी देखें।

JH Ev Alfa R3 2024 Electric Scooter : शानदार रेंज और फीचर्स सुन कर रह जायगे दंग !

160Km की रेंज के साथ SVITCH CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक बेहतरीन लुक्स के साथ

 

निष्कर्ष

आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से मोटोवोल्ट Motobolt M7Electric Scooter के बारे में सभी जरुरी जानकारी के में जाना। अगर आप इलेक्ट्रिक व्हीकल से जानकारी जानने में रूचि रखते है, तो हमे अभी follow करे, और हमे कमेंट अवश्य करे ! धन्यवाद

 

Motovolt M7 इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़े हुए कुछ सवाल

 

Ques-Motobolt M7 Electric Scooter की रेंज क्या है?

Ans –Motobolt M7 एक बार चार्ज करने पर 150-160 किमी की रेंज प्रदान करता है, जब इसे Eco मोड में चलाया जाता है। यदि इसे Sport मोड में चलाया जाए तो इसकी रेंज 120-130 किमी होती है।

Ques-इस स्कूटर की बैटरी कितनी पावरफुल है और इसे चार्ज होने में कितना समय लगता है?

Ans-Motobolt M7 में 3.5 kW की LFP बैटरी है, जो एक लॉन्ग लाइफ बैटरी है। इसे पूरी तरह चार्ज करने में 3-4 घंटे का समय लगता है।

Ques-Motobolt M7 की टॉप स्पीड क्या है?

Ans-इस स्कूटर की टॉप स्पीड 60 किमी/घंटा है।

Ques-Motobolt M7 में कौन-कौन से राइडिंग मोड्स उपलब्ध हैं?

Ans-इस स्कूटर में Eco, City, Sport, और Reverse मोड्स उपलब्ध हैं।

Ques-Motobolt M7 की लोडिंग कैपेसिटी कितनी है?

Ans-Motobolt M7 की लोडिंग कैपेसिटी 188 किलोग्राम है, जिससे आप बड़ी आसानी से सामान लोड कर सकते हैं।

Ques-Motobolt M7 में कौन-कौन से सुरक्षा फीचर्स हैं?

Ans-इस स्कूटर में GPS ट्रैकिंग सिस्टम, लॉक मोटर सिस्टम, और IP 67 रेटिंग के साथ पूरी तरह वॉटरप्रूफ बैटरी जैसे सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं।

Ques-Motobolt M7 की कीमत क्या है?

Ans-Motobolt M7 का एक्स-शोरूम प्राइस 1.22 लाख रुपए है। ऑन-रोड प्राइस में आपको 10-15 हजार रुपए अतिरिक्त खर्च करने पड़ सकते हैं।

Ques-इस स्कूटर के किस रंग में उपलब्धता है?

Ans-Motobolt M7 स्कूटर Yellow, Blue, White, Red, और Grey रंगों में उपलब्ध है।

Ques-क्या Motobolt M7 स्कूटर की ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है?

Ans-हां, आप इस स्कूटर को इसके नजदीकी डीलर या इसकी आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। बुकिंग के लिए 999 रुपए की छोटी सी कीमत का भुगतान करना होता है।

Ques-Motobolt M7 स्कूटर का डिजाइन कैसा है?

Ans-Motobolt M7 का डिजाइन मजबूत और आकर्षक है। इसमें टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक सस्पेंशन फ्रंट में और DRS स्प्रिंग लोडेड सस्पेंशन रियर में शामिल है।

 

 

1 thought on “Motobolt M7 Electric Scooter : 166 km की रेंज के साथ ओला को टककर देने आया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर”

  1. Pingback: मात्र 80 हज़ार में हाई स्पीड Warivo CRX Electric Scooter Launch: दमदार फीचर्स के साथ ! -

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top