140 km रेंज के साथ Ola Roadstar Electric Bike : 15 अगस्त को होगी लॉन्च !

140 km रेंज के साथ Ola Roadstar Electric Bike : 15 अगस्त को होगी लॉन्च !

Spread the love

हेलो नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम ओला इलेक्ट्रिक की तरफ से लॉन्च होने वाले Ola Roadstar Electric Bike के बारे में चर्चा करेंगे करेंगे। मशहूर ओला निर्माता अपने बेहतरीन स्कूटर बनाने के लिए जाने जाते है, ऐसे में कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने बाइक की एक झलक दिखाई और कुछ स्पेसिफिकेशन के बारे में भी खुलासा किया गया है, ताज़ा मिली जानकारी के हिसाब से यह बाइक 15 अगस्त को लॉन्च करने की सम्भावना जताई जा रही है।

आज के इस ब्लॉग में हम Ola Roadstar Electric Bike के बारे में सब कुछ जानेगे, जैसे की इस बाइक का डिज़ाइन, इस बाइक की कीमत साथ ही इस बाइक की सभी जानकारी के बारे में जानेगे। इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से लेके अंत तक पड़े।

 

140 km  रेंज के साथ Ola Roadstar Electric Bike : 15 अगस्त को होगी लॉन्च !
Ola Roadstar Electric Bike

Ola Roadstar Electric Bike Teazer

 

Test Ride Video – Ola Electric Bike Vedio 

Ola Roadstar Electric Bike- ओला की इस इलेक्ट्रिक बाइक में हब मोटर होने की उम्मीद जताई जा रही है, साथ ही यह बाइक 130 km से 250 km की रेंज के साथ अलग अलग वेरिएंट लांच की  जायगी। यह बाइक एक पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक के सेगमेंट में लॉन्च होगी , जो की Revolt RV 400 जैसी बाइक को भी टककर दे सकेगी।

 

Ola Roadstar Electric Bike डिज़ाइन

Ola Roadstar इलेक्ट्रिक बाइक का डिज़ाइन बहुत ही कॉम्पैक्ट स्टाइल के साथ मार्किट में देखने को मिलने वाली है, यह बाइक पूरी तरह स्पोर्टी बाइक होने वाली है, इस बाइक को डिज़ाइन देने के लिए इसमें प्रीमियम कलर का यूज किया जायगा। फिलहाल कंपनी ने इस बाइक मिलने वाले कलर कॉम्बिनेशन के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है।

बाइक की डिजाइनिंग में स्मार्ट डिस्प्ले का फीचर्स दिया गया है, साथ ही इसको अलग हटके लुक्स देने के लिए इसके कुछ पार्ट को बाइक के अंदर ही दवा कर रखा है, अगर हम इसके रियर की बात करे upside-down (USD) forks सस्पेंशन यूज किया गया है, जिससे बाइक की लुक्स और भी ज्यादा निखरके के आती है।

140 km  रेंज के साथ Ola Roadstar Electric Bike : 15 अगस्त को होगी लॉन्च !
Ola Electric Bike Front Image

Ola Roadstar Electric Bike फीचर्स

बात की इसके फीचर्स की तो इस बाइक कई कमाल फीचर्स के दिए गए है, यह बाइक पूरे LED सेटअप के साथ आती है, इसके साथ इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल फीचर्स, मोबाइल कनेक्टिविटी, Dual Disk Break, म्यूजिक कण्ट्रोल, मोनोशॉक सस्पेंशन, रिवर्स मोड, स्लिम LED Headlight, साइड स्टैंड इत्यादि फीचर्स शामिल किए गए है।

Ola Roadstar Electric Bike कीमत

Ola Roadstar इलेक्ट्रिक बाइक में तीन वैरिएंट्स देखने को मिलेंगे। जिनके अंदर अलग – अलग बैटरी पैक का ऑप्शन देखें को मिल सकता है, इसके फर्स्ट वेरिएंट कीमत 1.40 लाख , दूसरे वेरिएंट की कीमत 1.70 लाख रूपए और तीसरे वेरिएंट की कीमत 1.80 लाख रूपए राखी गयी है।

ओला इलेक्ट्रिक हमेसा से पावरफुल स्कूटर बनाने के लिए जाने जाते है, इन्ही की तरह यह बाइक होने वाली है, यह बाइक रोजना सफर करने वालो के लिए बहुत अच्छा विकल्प होगा ।

140 km  रेंज के साथ Ola Roadstar Electric Bike : 15 अगस्त को होगी लॉन्च !
140 km रेंज के साथ Ola Roadstar Electric Bike : 15 अगस्त को होगी लॉन्च !

FAQ

ओला इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत क्या है?

ओला Roadstar इलेक्ट्रिक बाइक ग्राहकों को तीन वेरिएंट में यह बाइक देखने को मिल सकती है, जिसमे इसके पहले वेरिएंट की कीमत 1.40 लाख , दूसरे वेरिएंट की कीमत 1.70 लाख तीसरे वेरिएंट की कीमत 1.90 लाख रूपए होगी।

ओला इलेक्ट्रिक बाइक कब लॉन्च हुई थी?

Ola Roadstar Electric Bike 15 अगस्त 2024 को लांच की जाने की सम्भावना है।

ओला बाइक कितने किलोमीटर चलती है?

Ola निर्माता ने Ola Roadstar Electric Bike को लेके अभी ज्यादा जानकारी का खुलासा नहीं किया है, लेकिन ताज़ा मिली जानकारी के हिसाब से यह बाइक 130 km से 220km रेंज देने के लिए अलग अलग वेरिएंट में लांच की जायगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top