1 लाख के अंदर -Top 5 Best Electric Scooter in India 2024

74,999 हज़ार में ओला का सबसे सस्ता स्कूटर- ola s1 x electric scooter

Spread the love

भारतीय बाजार में दिगज ओला निर्माता कंपनी भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे जाने के लिए जाने जाते है , यह इसलिए क्युकी ओला निर्माता ग्राहकों की जरुरत के अनुसार सभी प्राइस रेंज में स्कूटर बनती है, और अभी हाल ही में ओला ने अपने ग्राहकों के लिए 74,999 हज़ार में ओला का सबसे सस्ता स्कूटर- ola s1 x electric scooter लांच किया है।

74,999 हज़ार में ओला का सबसे सस्ता स्कूटर- ola s1 x electric scooter
74,999 हज़ार में ओला का सबसे सस्ता स्कूटर- ola s1 x electric scooter

74,999 हज़ार में ओला का सबसे सस्ता स्कूटर- ola s1 x electric scooter

ola s1 x इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला कंपनी का सबसे कम कीमत में आने वाला स्कूटर है, जो की मात्र 74,999 की एक्स – शौरूम पर उपलब्ध कराया जाता है, ola s1 x इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4 वेरिएंट देखने को मिलते है।

इस 4 वेरिएंट में हमे अलग-अलग रेंज ऑप्शन देखने को मिलते है, जिससे ग्राहक अपनी जरुरत के अनुसार अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर ले सके, इस चारो वेरिएंट का प्राइस 74,999 -99,999 की एक्स – शोरूम प्राइस पर उपलब्ध कराया जाता है।

Variant

Range

Ola S1 X 2 kw 95 km
Ola S1 X 3 kw 143 km
Ola S1 X Plus 151 km
Ola S1 X 4 kw 190 km

डिज़ाइन और निर्माण

आज के समय ओला स्कूटर के डिज़ाइन के बारे में सभी लोग जानते है, इस ola s1 x इलेक्ट्रिक स्कूटर के 4 वेरिएंट में एक जैसे डिज़ाइन और 7 डबल कलर ऑप्शन देखने को मिलते है , जो की स्पोर्टी डिज़ाइन और शार्प लुक के साथ मार्किट में देखने को मिलता है।

स्कूटर के डिज़ाइन को आकर्षक बनाने के लिए इसमें 2 LED हेडलाइट और एलसीडी स्क्रीन भी देखने को मिलती है, जिससे इसका डिज़ाइन आकर्षक और मजबूत दिखाई पड़ता है।

74,999 हज़ार में ओला का सबसे सस्ता स्कूटर- ola s1 x electric scooter
7 Colours Option ola s1 x electric scooter

Colours Option

  • Red Velocity
  • Midnight
  • Stellar
  • Funk
  • Liquid Silver
  • Porcelain White
  • Vogue

ola s1 x electric scooter Specification

ola s1 x electric scooter निर्माता का सबसे किफायती स्कूटर में से एक है, किफायती होने के बाद भी निर्माता ने स्पेसिफिकेशन किसी भी तरह की कमी नहीं होने दी क्युकी स्कूटर 2.7 kW की हाई पावर मोटर और 34 लीटर के बड़े बूट स्पेस के साथ मार्किट में देखने को मिलता है।

Specification

Properties

 

Top Speed

85 km/ph

 
Kerb Weight  101 kg   
Motor Power Rated Power-2.7 kw & Max Power-6kw  
Motor Type Hub Motor  
Battery Type IP 67 Lithium Ion Battery  
Charging Type 500 W Portable Charging , 5 hr   
Riding Modes Eco, Normal And Sport  
Front And Rear Suspension Twin Telescopic & Dual Shock   
Front And Rear Break  Drum  

बैटरी और रेंज:

ग्राहकों की सुभीधा अनुसार ओला S1 x इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4 वेरिएंट मिलते है, चारो वेरिएंट में आने वाला IP67 अलग – अलग बैटरी पैक इनको एक दूसरे से अलग बनता है, जिसके कारण रेंज में डिफ़्फेरनेन्स देखने को मिल जाता है।

 ola s1 x electric scooter
ola s1 x electric scooter

मोटर पावर और स्पीड:

ओला S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर के चारो वेरिएंट में 2.7 kW रेटेड पावर और 6 KW पीक पावर की हब मोटर जो की 85 km/hr टॉप स्पीड देने में सक्षम है, साथ ही यह स्कूटर (0-40) की स्पीड 4.1 sec में पहुंच जाता है।

चार्जिंग टाइम और वार्रन्टी :

जब भी हम एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोचते है, तो इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने के पहले हमे उसकी बैटरी और मोटर की वार्रन्टी के बारे जरूर जान लेना चाहिए क्युकी ये स्कूटर के सबसे जरुरी पार्ट होते है।

ओला निर्माता कंपनी अपनी बैटरी पर 8 year की लॉन्ग टाइम वार्रन्टी और मोटर पर 3 year की वार्रन्टी देती है, जिससे हम स्कूटर को बिना किसी टेंशन और खर्चे के स्कूटर को लम्बे समय तक चला सकते है।

इस स्कूटर में फ़ास्ट चार्जिंग देखने को मिलती है, लेकिन फिर भी ओला S1 X स्कूटर को (0 – 100) % तक मात्र 5 ऑवर के अंदर फुल्ली चार्ज कर सकते है।

Electricals

  • Low Battery Indicator 
  • Pass Light 
  • Turn Signal Light 
  • LED Indicator 
  • LED Head Light 
 ola s1 x electric scooter
43 Liter Boot Space ola s1 x electric scooter

ola s1 x electric scooter Features

डिजिटल डिस्प्ले:

 स्कूटर की डिस्प्ले की बात की जाय तो इसमें हमे 4.3 इंच का एल सी डी स्क्रीन देखने को मिलता है, जिसके अंदर हम गाड़ी की रेंज , स्पीड ,मोड्स ,Clock इत्यादि फीचर्स को देख सकते है।

 सेफ्टी फीचर्स:

 सेफ्टी को देखते हुए निर्माता हमे सभी तरह के स्मार्ट फीचर्स जैसे Call / SMS अलर्ट , एंटी थेफ़्ट अलार्म , Cruise Control इसके साथ – साथ इसमें हमे 3 राइडिंग मोड्स भी प्रदान किये जाते है,यह सभी फीचर्स ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑफिसियल वेबसाइट से लिए गए है।

  • Digital Instrument Console 
  • Digital Odometer 
  • Digital Speedometer
  • Clock 
  • Mobile Connectivity
  • DRLs ( Day Time Light)
  • Hazard Warning Indicator
  • Call SMS Alert 
  • Geo Fencing 
  • Reverse Mode 
  • Parking Mode 
  • Pillion Grabrail
  • Pillion Seat
  • Pillion Footrest
  • 3.5” LCD screen
74,999 हज़ार में ओला का सबसे सस्ता स्कूटर- ola s1 x electric scooter
ola s1 x electric scooter 4.3 inch v

Also Read

160 km Range River Indie Electric Scooter: Specification, Price and Features :

Pure EV E Trance Neo Electric Scooter Specification, Price , Range in hindi

Ampere Nexus का धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर , एडवांस फीचर्स और136 km शानदार रेंज के साथ

Ather Ritza Electric Scooter: 159Km रेंज, 80KM/h की रफ़्तार!

 

 ola s1 x electric scooter प्राइस लिस्ट & वैरिएंट्स

स्कूटर में हमे चार वेरिएंट देखने को मिलते है,जो की अलग Battery Pack  के साथ आते है, जिनकी कीमत (74,999 – 99,999) की एक्स शोरूम तक जाती है।

Variant 

Battery Pack 

Price

OLA S1 X  2 kw 84,999 (On Road)
OLA S1 X  3 kw 93,999 (On Road)
OLA S1 X Plus 94,999 (On Road)
OLA S1 X  4 kw 1,7999 (On Road)

 Pros And Cons

 Pros
  • यह सबसे कम बजट में आने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
  • 2.7 KW की हाई पावर वाली मोटर मिलती है, जो इस प्राइस रेंज में किसी और इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने को नहीं मिलती।
  • सबसे ज्यादा पावर देखने को मिलती है।
 Cons
  • इस स्कूटर का स्पोर्टी डिज़ाइन सभी लोगो को पसंद नहीं आता है।
  • स्कूटर के अंदर बिल्ड क्वालिटी थोड़ी मजबूत होती बहुता अच्छा होता।

 Conclusion

 अगर आप कम बजट में बेहतरीन फीचर्स और पावर इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे है, तो इस बजट में 2.7 kw की पावर फुल मोटर और इतने सारे स्पेसिफिकेशन किसी और इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने को नहीं मिलेंगे।

 स्कूटर में फीचर्स और स्पेसिफिकेशन बहुत सारे मिलते है, लेकिन इसकी बिल्ड क्वालिटी थोड़ी फीकी पड़ जाती है, अगर आप शहर के यूज के लिए ये स्कूटर लेना चाहते तो यह स्कूटर बहुत अच्छा है।

FAQ

Ques-Ola S1 X की कीमत क्या है?
Ans-ओला S 1 x इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार वेरिएंट देखने को मिलते है, इनके वेरिएंट में अलग – अलग बैटरी पैक मिलते है, जिसकी मदद से (90-190) km की हाईएस्ट रेंज और इन वेरिएंट का प्राइस 74,999 – 99,999 एक्स शोरूम तक देखने को मिल जाता है।

Ques-ओला चार्जर की कीमत क्या है?
Ans-ओला निर्माता इलेक्ट्रिक स्कूटर के चार्जर की कीमत स्कूटर के वेरिएंट पर डिपेंड करता है, स्कूटर के चार्जर की कीमत आपको 15,000 के आस पास देखने को मिलती है।

Ques-ओला स्कूटर फुल चार्ज कितने का है?
Ans- ओला S 1 x वेरिएंट के इलेक्ट्रिक स्कूटर को 500 W के चार्जर से चार्ज करने में 5 hr का समय लगता है, लेकिन कुछ वेरिएंट में आपको फ़ास्ट चार्जर का भी ऑप्शन प्रदान किया जाता है, जिससे आप स्कूटर को और जल्दी चार्ज कर सकते है।

 
 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top