BMW's CE 04 electric scooter बेहतरीन स्पेसिफिकेशन और प्राइस के साथ जानिए पूरी जानकारी

BMW’s CE 04 electric scooter बेहतरीन स्पेसिफिकेशन और प्राइस के साथ जानिए पूरी जानकारी।

Spread the love

इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड दिन बा दिन मार्किट में ऐसी बढ़ती जा रही है , की बड़ी बड़ी कार निर्माता कंपनी भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने जा रही है , जी हां दोस्तों 24 जुलाई को लांच होने वाला BMW’s CE 04 electric scooter बेहतरीन स्पेसिफिकेशन और प्राइस के साथ जानिए पूरी जानकारी ! क्युकी ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में बहुत ही यूनिक डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन के साथ देखने को मिलेगा।

 

BMW's CE 04 electric scooter बेहतरीन स्पेसिफिकेशन और प्राइस  के साथ जानिए पूरी जानकारी
BMW’s CE 04 electric scooter

 

BMW’s CE 04 electric scooter बेहतरीन स्पेसिफिकेशन और प्राइस

BMW के इस न्य अवतार BMW’s CE 04 electric scooter मार्किट में सबसे यूनिक अवतार के साथ में आया है , इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के चाहे डिज़ाइन की बात की जाय या इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की इन सभी में मार्किट के अंदर इसका अलग ही अवतार होने वाला है, क्युकी इसमें 120 km टॉप स्पीड प्रदान की जाती है, जो की 0.2 sec में 40 km की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है।

BMW’s CE 04 डिज़ाइन एंड लुक्स

BMW का ये स्कूटर मार्किट में बहुत ही यूनिक और स्पोर्टी अवतार में पेश किया गया है , यह पूरी तरह फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, साथ में हैवी टायर होने के कारण यह रियर देखने में बुलेट जैसा लुक्स देती , सर्कुलर हेडलाइट और लम्बी सीट होने के कारण इसमें ये स्कूटर लम्बा दिखाई पड़ता है , यह स्कूटर कुछ – कुछ साइंस-फिक्शन मूवी में देखे गए बाइक की तरह ही लगता है।

इन सभी के आलावा इसमें फ्रंट में टेबलेट जैसा बड़ा 10.25 इंच का TFT display देखने को मिलता है , जिसकी सेफ्टी के लिए एक बिल्ड सील्ड भी लगायी गयी है।

BMW's CE 04 electric scooter बेहतरीन स्पेसिफिकेशन और प्राइस  के साथ जानिए पूरी जानकारी
BMW’s CE 04 electric scooter

BMW’s CE 04 परफॉरमेंस स्पेसिफिकेशन

बैटरी एंड रेंज

BMW’s CE 04 electric scooter में 8.9kWh की हैवी मोटर का यूज किया जाता है , निर्माता के मुताबिक यह स्कूटर को एक बार फूल चार्ज करने पर 130 km की हाई रेंज के निकालने में सक्षम है।

मोटर पावर

इस CE 04 electric scooter को 15 kw परमानेंट मैग्नेट, (Liquid Cooled PSM) लिक्विड-कूल्ड सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है , जो की 41 bhp की पावर और 61 nm का टॉर्क निकालने करने में सक्षम है , यह CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर की हैवी बैटरी के साथ 120 km की टॉप स्पीड प्रदान करती है , जिसको 3 मोड्स में कण्ट्रोल किया जा सकता है, Eco , Rain and Road .

चार्जिंग टाइम

गाड़ी की बैटरी को चार्ज करने के लिए (0 – 100) परसेंट तक चार्ज करने के लिए 4 घंटे से अधिक समय लगेगा , अगर आप कंपनी द्वारा प्रदान किये जाने वाले हाई पावर के चार्जर से चार्ज करते है , तो 1 ऑवर 40 मिनट में गाड़ी को फुल्ली चार्ज कर सकते है।

डायमेंशन एंड वेट

  • लंबाई -2285 mm
  • चौड़ाई -850 mm
  • ऊंचाई-1150 mm
  • Seat ऊंचाई-780 mm
  • 265 mm Disk Break 
  • 15-inch wheel 
BMW's CE 04 electric scooter बेहतरीन स्पेसिफिकेशन और प्राइस  के साथ जानिए पूरी जानकारी
BMW’s CE 04 electric scooter

Advance Features

Display

BMW’s CE 04 electric scooter में 10.25 – इंच TFT डिस्प्ले BMW Motorrad कनेक्टिविटी के साथ प्रदान किया जाता है , इस के अंदर हमे सभी तरह के फोटेरस्टिक फीचर्स देखने को मिलते है, जैसे नेविगेशन सिस्टम , मोबाइल सपोर्ट , मोड्स चेंज करने की सुभीधा इसी डिस्प्ले द्वारा कण्ट्रोल किया जा सकता है।

key less Entry

यह स्कूटर स्कूटर को ऑन करने के लिए key less Entry का ऑप्शन प्रदान करती है, जिसकी मदद से बिना चाबी से भी इस स्कूटर को कण्ट्रोल किया जा सकता है ।

Features

  • ABS
  • ACS
  • Electronic Reverse
  • Traction Control For Safety
  • Disk Break
  • TFT 10.25- इंच डिस्प्ले
  • 3 Modes

Also Read – Ampere के न्य प्रीमियम स्कूटर नेक्सस के बारे में भी जाने। 

Price And Launch Date

यह CE 04 electric scooter भारतीय बाजार में बिकने वाले सबसे महगें स्कूटर्स में से एक हो सकता है, क्युकी यह ग्लोबल मार्किट में 11795 डॉलर प्राइस पर बेचा जा रहा है, जानकारी के हिसाब से इस स्कूटर को 10 लाख रूपए की एक्स शौरूम प्राइस देखने को मिल सकता है।

यह स्कूटर इतना प्रीमियम है, की किसी भी लग्जरी ब्रांड का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर बन सकता है, 24 जुलाई को निर्माता इसे ऑफिशियली लांच करेगी, इस स्कूटर की pre – Booking करने के लिए आप BMW मोटररॉयड डीलर शिप पर जा कर इसकी प्री – बुकिंग करा सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top