मार्किट में आपने कई के स्कूटर को देखा होगा , लेकिन Okinawa का Dual Electric Scooter है कुछ अलग जानिए पूरी जानकारी।
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डमांड को देखते हुए मार्किट में कई तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिलते है , ऐसे में ओकिनावा निर्माता कंपनी ने बिज़नेस टू बिज़नेस ( B2B ) के यूज के लिए नया इलेक्ट्रिक स्कूटर- Okinawa Dual Electric Scooter Price & Specification in India 2024 लांच आकर दिया गया है , साथ ही इसमें डिलीवरबॉय के यूज के लिए 150 km की हाई रेंज देकने को मिलती है ।

आपने इलेक्ट्रिक वेहिकल्स की मार्किट कई तरह के अलग डिज़ाइन के इलेक्ट्रिक स्कूटर को देखा होगा लेकिन ओकिनावा निर्माता का ये स्कूटर देखने में थोड़ा अजीब है , क्युकी इस स्कूटर को (बिज़नेस टू बिज़नेस) ( B2B ) यूज के लिए या डिलीवरी सेक्टर में काम करने वाले लोगो के लिए डिज़ाइन किया गया है , इसलिए इस Okinawa Dual Electric Scooter में बहुत ही मजबूत बॉडी के साथ 2.5 kw की हाई पावर वाली मोटर का भी यूज किया गया है।
Okinawa Dual Electric Scooter Price & Specification in India 2024 :
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को डिलेवरी सेक्टर में काम करने वाले को सहूलियत प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया है , इसी के हिसाब से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.5 kw की हैवी मोटर साथ Eco मोड में 150 km की लॉन्ग रेंज भी प्रदान की जताई है , इसके साथ इसमें कई सारे सेफ्टी फीचर्स और फीचर Anti Theft अलार्म , Smart Remote इत्यादि फीचर्स देखने को मिलते है।

बैटरी और रेंज
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60 v , 52 AH की Lithium ion बैटरी मिलती है , जो की 150 KM हाईएस्ट रेंज देकने में सक्षम है , और इस स्कूटर को 4 – 5 घंटे में पूरा चार्ज कर सकते है।

मोटर एंड स्पीड
ये स्कूटर मार्किट में काम करने वाले Wholesaler , डिलेवरी , भारी सामान यूज करने वाले कस्टर्म को देखते हुए 2.5 kw की Motor का यूज किया जाता है , और साथ में 60 – 65 km की स्पीड भी प्रदान की जाता है , जो की दो मोड्स में प्रदान की जाती है , Eco & Sport
डिज़ाइन और लुक्स
Okinawa Dual Electric Scooter बहुत ही पावरफूल डिज़ाइन के साथ मार्किट में उतरा गया है , इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बहुत ही मजबूत tubeless मेटल फ्रेम का यूज किया है।
इसलिए इस का लुक्स बहुत ही ज्यादा सिंपल और मजबूत बनाया गया है , इस स्कूटर में आप 300 kg बजन भी लोड कर सकते है।
डायमेंशन
- 730 – seat height
- 12 inch tyre
- 2 feet foot Rest

फीचर्स
- USB Port
- Parking Mode
- Swappable Battery
- Pillion Backrest
- LED Headlight
- Front – Heavy Telescopic Dual Suspension
- Rear – Heavy Telescopic Dual Suspension
सेफ्टी फीचर्स
- Anti Theft Alarm
- Side Stand assist
ब्रेकिंग सिस्टम
- Front Disk Break
- Rear Disk Break

Okinawa Dual Electric Scooter Price
आकर्सक लुकस और हैवी मेटल बॉडी के साथ आने Okinawa Dual Electric Scooter Price 1.19 लाख एक्स – शोरूम रखा गया है , और अगर ऑन – रोड प्राइस की बात की जाय तो 1. 30 लाख के आस पास आपको इसका ऑन रोड प्राइस देखने को मिल सकता है।
यह भी पड़े – अगर आप एक फॅमिली स्कूटर लेने का विचार कर रहे है , तो Ather Energy के इस स्कूटर के बारे में जरूर जाने।
Conclusion
ओकिनावा निर्माता कंपनी ने इस Okinawa Dual Electric Scooter को डिलेवरी , सेल्समैन , व्होलसेलर इत्यादि वर्कर्स को सामान ढोने के लिए डिज़ाइन किया गया है , इसलिए इस स्कूटर काफी ज्यादा मजबूत बनाया गया है।
अगर आपको सामान ढोने की जरुरत के हिसाब से कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना की सोच रहे है , तो Okinawa Dual Electric Scooter एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है , क्युकी इसमें हमे बहुत मजबूत बॉडी देखने को मिलती है।
Pros & Cons
Pros
- आप अच्छे से डिलेवरी सेक्टर में काम करने के लिए यूज कर सकते है।
- 150 kg से ज्यादा सामान लोड किया जा सकता है।
- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बहुत ही मजबूत है।
- अच्छी रेंज मिलती है।
Cons
- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फॅमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में यूज नहीं क्र सकते क्युकी इसका डिज़ाइन इतना आकर्षक नहीं।
- इस स्कूटर को सामान ढोने वाले कस्टमर्स के लिए बनाया गया है।
- इस स्कूटर को सामान ढोने वाले कस्टमर्स के लिए बनाया गया है , इसलिए इसमें ज्यादा फीचर्स देखने को नहीं मिलते।
FAQ
QUES- ओकिनावा डुअल के रंग क्या हैं?
Ans-ओकिनावा ड्यूल इलेक्ट्रिक स्कूटर दो कलर ऑप्शन के साथ मार्किट में प्रदान किया जाता है , ओकिनावा ड्यूल लाइम ग्रीन और रेड कलर में देखने को मिलती है।
QUES- ओकिनावा ड्यूल इलेक्ट्रिक स्कूटर का बैटरी कैपेसिटी क्या है?
Ans-ओकिनावा ड्यूल इलेक्ट्रिक स्कूटर भार लोड करने के लिए डिज़ाइन किया है , इसलिए इसमें आप 150 kg सामान आप आराम से लोड कर सकते है।
QUES- ओकिनावा ड्यूल इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार में कितना सामान लोड कर सकता है?
Ans-ओकिनावा ड्यूल इलेक्ट्रिक स्कूटर भार लोड करने के लिए डिज़ाइन किया है , इसलिए इसमें आप 150 kg से ज्यादा सामान आप आराम से लोड कर सकते है
QUES- ओकिनावा ईवी किस देश ने बनाई?
Ans-ओकिनावा निर्माता कंपनी का पूरा नाम Okinawa Autotech Internationall Private Limited और ये पूरी इंडियन कप्म्पनी है , इस निर्माता को 2015 में एस्टैब्लिस्ड किया गया था , और 2017 में इन्होने अपना फर्स्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर The Ridge को लांच किया गया था।