Honda QC1 Electric Scooters Launch

Honda QC1 Electric Scooters Launch, जानिए इस प्रीमियम हौंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी।

Spread the love

नमस्कार दोस्तों आज का दिन कुछ ख़ास होने वाला है , क्युकी जैसे जैसे इंडियन मार्किट में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड मार्किट में बढ़ती जा रही है , और – और न्य न्य इलेक्ट्रिक व्हीकल लांच होते है , ऐसे में ग्राहकों की जरुरत को देखते हुए महूर Honda निर्माता ने भी अपना नया Honda QC1 Electric Scooters Launch कर दिया गया है।

Honda QC1 Electric Scooters Launch

जापान की दिग्गज निर्माता कंपनी ने 27 नवंबर 2024 का भारतीय बाजार में दो न्य इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्किट में उतरा है, जिसमे Honda QC1 भी शामिल है, हौंडा निर्माता ने Honda QC1 और Honda Activa e को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है, जो की शानदार स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन के साथ लांच किये गए है, आज के इस लेख में हम Honda QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी जानकारी के बारे में जानेगे, इसलिए लेख को शुरू से लेके अंत तक पड़े।

Honda Electric Scooter Specification & Features

Honda QC1 - Features and Specifications
Honda QC1 – Features and Specifications

Honda QC1-इलेक्ट्रिक स्कूटर हौंडा निर्माता का दूसरा इ-स्कूटर है, जो की आपको Honda Activa e Electric Scooter से कम प्राइस पर देखने को मिलेगा। Honda QC1 Electric Scooter कॉलेज और ऑफिस जाने वाले वक्तियो के लिए डिज़ाइन किया है, जो की 80 km की लॉन्ग रेंज के साथ पेश किया गया है, QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी तरह के स्मार्ट फीचर्स जैसे-LCD डिस्प्लेशानदार प्रीमियम डिज़ाइन इत्यादि सभी स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलते है।

Feature Honda QC1
Battery Type 1.5kWh Fixed Battery
Range (IDC) 80 km (Full Charge)
Charging Time – 0-80%: 4 hours 30 minutes
– 100%: 6 hours 50 minutes
Charger 330W Off-Board Charger
Motor Type Hub-Mounted BLDC Motor
Power 1.8kW (2.4 hp)
Torque 77 Nm
Top Speed 50 kmph
Acceleration (0-40 km/h) 9.7 seconds
Kerb Weight 89.5 kg
Wheel Setup 12-inch (Front) / 10-inch (Rear) Alloy Wheels
Brake System 130 mm (Front) / 110 mm (Rear) Drum Brakes
Swappable Battery No
Production Plant HMSI Narsapura Plant, Karnataka
Warranty 3 Years or 50,000 km

Honda QC1 E-Scooter Battery , Range & Motor

Honda QC1 E-Scooter Battery , Range & Motor
Honda QC1 E-Scooter Battery , Range & Motor

Honda QC1-इस इलेक्ट्रिक में आपको 1.5 kw की सिंगल बैटरी देखने को मिलती है, जो की एक फिक्स्ड बैटरी है, यह पावरफुल बैटरी 80 km की हाई रेंज प्रदान करती है, जिसको कण्ट्रोल करने के लिए Eco और स्टैण्डर्ड दो मोड्स देखने को मिलते है, सिंगल बैटरी पैक की मदद से आपको 26 लीटर का बूट स्पेस भी देखने को मिलता है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पावर देने के लिए 1.8kW BLDC हब मोटर से जोड़ा गया है, जो की 50kmph की टॉप स्पीड और 2.4 bhp की पावर साथ ही 77 NM का टॉर्क जनरेट करती है।

 

Honda QC1 –Design & Look

Honda Electric Scooter Specification & Features
Honda Electric Scooter Specification & Features

Honda QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर शानदार और प्रीमियम डिज़ाइन के साथ बनाया गया है, इस Honda QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिज़ाइन के लिए 5 इंच एलसीडी डिस्प्ले और आगे की ओर LED हेडलाइट देखने को मिलती है, स्कूटर में नीचे की ओर ड्रम ब्रेक का इस्तमाल किया गया है।

पीछे टायर की ओर इस स्कूटर की मोटर को TVS iQUBE स्कूटर की मोटर की तरह डिज़ाइन किया गए है, जबकि Honda Activa e में एक्टिवा 6g के इंजन की तरह मोटर को डिज़ाइन किया है।

Honda QC1- Scooter Features

Honda QC1- Scooter Features
Honda QC1- Scooter Features

Honda QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर कई सारे स्मार्ट फीचर्स से लेस है, इसमें आपको 5 इंच LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो की बिलकुल TVS iqube इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह लगता है। इसमें भी आपको ब्लूटूथ, कॉल्स जैसे सभी स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलते है।

Honda QC1- Scooter Launch Date & Price

Honda QC 1 Electric Scooter Price को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है, हलाकि लोगो को उम्मीद है, की यह QC 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर 70,000-80,000 रूपए एक्स-शोरूम कीमत पर देखने को मिलेगा।

 

Also Read

Ampere Nexus का धाकड़ फॅमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर , एडवांस फीचर्स और 136 km शानदार रेंज के साथ।

मेटल बॉडी के साथ आने वाले Bajaj चेतक 2901 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में भी जाने।

Ather Ritza Electric Scooter: 159Km रेंज, 80KM/h की रफ़्तार!

Best 10 Electric Scooter under 1 Lakh In India 2024

Honda QC1 vs Activa e की तुलना

हाल ही समय में हौंडा निर्माता ने दो न्य इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में लांच किया है, Honda QC 1 और Honda Activa e . QC 1इलेक्ट्रिक स्कूटर एक फिक्स्ड बैटरी के साथ आने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है, वही दूसरी ओर Honda Activa e में स्वैप बैटरी का फीचर्स देखने को मिलता है, इन दोनों हौंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर का Comparison Table यहां दिया गया है।

Feature Honda QC1 Honda Activa e
Battery Type 1.5kWh Fixed Battery Two Swappable 1.5kWh Batteries
Range (IDC) 80 km (Full Charge) 102km (Full Charge)
Charging Time – 0-80%: 4 hours 30 minutes
– 100%: 6 hours 50 minutes
– 0-80%: 4 hours 30 minutes
– 100%: 6 hours 50 minutes
Charger 330W Off-Board Charger 330W Off-Board Charger
Motor Type Hub-Mounted BLDC Motor PSMS Central Motor
Power 1.8kW (2.4 hp) 6kW (2.4 hp)
Torque 77 Nm 78 Nm
Top Speed 50 km/h 80 km/h
Acceleration (0-40 km/h) 9.7 seconds 9.7 seconds
Kerb Weight 89.5 kg 120 kg
Wheel Setup 12-inch (Front) / 10-inch (Rear) Alloy Wheels 12-inch (Front) / 10-inch (Rear) Alloy Wheels
Brake System 130 mm (Front) / 110 mm (Rear) Drum Brakes 130 mm (Front) / 110 mm (Rear) Disk Brakes
Swappable Battery No Yes
Production Plant HMSI Narsapura Plant, Karnataka HMSI Narsapura Plant, Karnataka
Warranty 3 Years or 50,000 km 3 Years or 50,000 km

Conclusion

आज के शुभ दिन पर हमने हौंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर के हाल ही लांच हुए Honda QC 1 Electric के बारे में जाना, जो की एक प्रीमियम इ-स्कूटर है, इसमें आपको 80kmph की टॉप स्पीड भी प्रदान करती है।

दोस्तों अगर आपको आज लेख पसंद आया तो हमे indianvehicle.in वेबसाइट के माध्यम से अभी फॉलो करे, क्युकी यहाँ पर आपके लिए हम डेली ऐसा ताजा कंटेंट डेली लेकर आते है।

FAQ

Honda QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज कितनी है?
Honda QC1 एक बार फुल चार्ज होने पर 80 किमी (IDC) की रेंज प्रदान करता है।

Honda QC1 की बैटरी किस प्रकार की है?
इसमें 1.5kWh की फिक्स्ड बैटरी दी गई है।

Honda QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करने में कितना समय लगता है?

  • 0-80% चार्ज: 4 घंटे 30 मिनट
  • 100% चार्ज: 6 घंटे 50 मिनट

Honda QC1 की टॉप स्पीड क्या है?
Honda QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 50 किमी/घंटा है।

Honda QC1 में किस प्रकार की मोटर का इस्तेमाल किया गया है?
इसमें हब-माउंटेड BLDC मोटर दी गई है, जो 1.8kW की पावर और 77 Nm का टॉर्क जनरेट करती है।

Honda QC1 का वज़न कितना है?
Honda QC1 का कर्ब वेट 89.5 किलोग्राम है।

Honda QC1 की अनुमानित कीमत क्या है?
Honda QC1 की एक्स-शोरूम कीमत 70,000-80,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top