Ather Ritza Electric Scooter: 159Km रेंज, 80KM/h की रफ़्तार!

Ather Ritza Electric Scooter: 159Km रेंज, 80KM/h की रफ़्तार!

Spread the love

मार्किट में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड के चलते मार्किट में कई सारे निर्माता फॅमिली स्कूटर्स की तरफ धेयान दे रही है , क्युकी एक अच्छा फॅमिली स्कूटर्स लेना मार्किट में हर फॅमिली की डिमांड बन चुकी है , इसलिए अथेर एनर्जी ने स्पोर्टी स्कूटर्स से हटके एक फॅमिली स्कूटर्स Ather Ritza Electric Scooter: 159Km रेंज, 80KM/h की रफ़्तार! के साथ मार्किट में लांच किया गया है।
ये एकमात्र स्कूटर फॅमिली की हर तरीके की जरूरतों को पूरा करता है , क्युकी इसमें हमे 123 km की IDC सर्टिफाइड रेंज , 80 kmph की टॉप स्पीड साथ ही स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने के लिए 7 इंच का TFT डिस्प्ले प्रदान किया जाता है।

Ather Ritza Electric Scooter: 159Km रेंज, 80KM/h की रफ़्तार!
Ather Ritza Electric Scooter: 159Km रेंज, 80KM/h की रफ़्तार!

Ather Ritza Electric Scooters Specification :

अथेर रिट्ज़ा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स मार्किट 3 वैरिएंट्स के साथ मार्किट मे उतारा गया है , Ather Ritza S , Ather Ritza z 2.9 kw बैटरी पैक और Ather रिट्ज़ा z 3.9 kw बैटरी पैक के साथ अथेर रिट्ज़ा पहले दो वैरिएंट्स में 123 km की हाई रेंज और Ather Ritza Z वेरिएंट में 167 km की हाईएस्ट रेंज प्रदान की जाती है, साथ ही सभी वैरिएंट्स में 80 km की टॉप स्पीड प्रदान की जाती है।

अथेर रिट्ज़ा इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्राइस ( 1,10,000 – 1,47,999 ) एक्स – शोरूम प्राइस तक जाता है , इस लेख के अंदर हम आपको Ather Ritza S के स्पेसिफिकेशन के बारे में चर्चा करेंगे , साथ ही सभी वैरिएंट्स के डिफरेंस के ऊपर भी चर्चा करेंगे।

Ather Ritza Electric Scooter: 159Km रेंज, 80KM/h की रफ़्तार!

अथेर रिट्ज़ा – बैटरी और रेंज

Ather Ritza S वेरिएंट में IP 67 रेटेड प्रोटेक्शन के साथ 2.9 kw के बैटरी पैक साथ आता है , जो 123 km IDC सर्टिफाइड रेंज प्रोवाइड कराती है , बैटरी को चार्ज करने के 350 W के चार्जर से ( 0 -80 ) % चार्ज करने लिए 8 hr का टाइम लगता है।

अथेर रिट्ज़ा – मोटर एंड स्पीड

अथेर एनर्जी निर्माता कंपनी हमेसा से हाई पर्फोर्मस इलेक्ट्रिक स्कूटर्स प्रोवाइड करने के लिए जानी जाती है , इसी के साथ इस स्कूटर में 4.3 kw की हाई पावर वाली PSMS मोटर का यूज किया जाता है , जो की IP 66 रेटेड के साथ 22 NM टॉर्क भी जनरेट करती है।

Ather Ritza Electric Scooter: 159Km रेंज, 80KM/h की रफ़्तार!

अथेर रिट्ज़ा – सेफ्टी फीचर्स

अथेर रिट्ज़ा इलेक्ट्रिक स्कूटर कई तरह सेफ्टी फीचर्स के साथ मार्केट में उतरा गया है , इस स्कूटर में सेफ्टी के लिए एंटी थेफ़्ट अलार्म , लाइव लोकेशन , ऑटो होल्ड , ऑटो कट ऑफ इंडिकेटर के साथ साथ फाइंड माय व्हीकल जैसे कई सारे सेफ्टी फीचर्स प्रदान किये जाते है।

लौ बैटरी इंडिकेटर
एंटी थेफ़्ट आलराम
इमरजेंसी स्टॉप सिगनल
इंटर सिटी ट्रिप प्लानर
स्किड कण्ट्रोल
ऑटो रीप्ले टू कॉल्स
मैजिक ट्विस
ऑटो होल्ड
ऑटो ब्राइटनेस
Ping my scooter
साइड stand motor cut-off
Cut-off, Guide-me-home lights

Ather Ritza Electric Scooter: 159Km रेंज, 80KM/h की रफ़्तार!

अथेर रिट्ज़ा – फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स के साथ साथ इस व्हीकल कई सरे अन्य फीचर्स भी देखने को मिलते है जैसे इसमें हमे 7 inch का TFT टच डिस्प्ले जिसकी मदद से गूगल मैप , म्यूजिक कण्ट्रोल , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डिस्प्ले के अंदर ऑटो ब्राइटनेस का ऑप्शन भी दिया गया है , जिसकी मदद से डिस्प्ले अच्छे से विज़िबल होने में आसानी होगी और भी अन्य फीचर्स निचे दिए गए है।

Display Features – इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फॅमिली स्कूटर बनाने के साथ – साथ फीचर्स फुल्ली इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बनाया है , क्युकी इसमें 7 Inch का TFT टच डिस्प्ले मिलता है , जो की IP 66 की रेटिंग के साथ आता है , अथेर के S वेरिएंट के अंदर 2 GB Ram , 16 GB Rom , 4g इंटरनेट कनेक्शन के साथ प्रदान किया जाता है।

  • डिजिटल ओडोमीटर
  • डिज़िटल स्पीडोमीटर
  • डिजिटल ट्रिपमीटर
  • डिजिटल दुरी मापने वाला यंत्र
  • डिजिटल घडी ( Clock )
  • कैर्री हुक
  • चार्जिंग स्टेशन लोकेटर
  • मोबाइल एप्लीकेशन
  • CBS ब्रेकिंग सिस्टम

यह भी पड़े – हाल ही लांच हुए एम्पेयर Nexus न्य फॅमिली स्कूटर्स के बारे में भी पड़े।

अथेर रिट्ज़ा – डायमेंशन

  • चौड़ाई – 750 MM 
  • लम्बाई – 1850 MM 
  • उचाई – 1140 MM 
  • सेडल हाइट – 780 – 840 MM 
  • ग्राउंड क्लीयरेंस – 665 MM  
  • व्हीकल बेस – 1285 MM
  • बूट स्पेस – 34 L
  • कर्ब वेट – 119 MM 

इलेक्ट्रिकल्स

  • LED हेडलाइट
  • LED टेल लाइट
  • LED इंडिकेटर
  • लौ बैटरी इंडिकेटर

टायर एंड ब्रेक

  • Front Tyree – 200 mm
  • Rear Tyree – 130 mm

अथेर रिट्ज़ा प्राइस

अथेर रिट्ज़ा इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे जरुरी प्राइस सेगमेंट की बात की जाय तो अथेर रिट्ज़ा S सबसे लोवेस्ट वेरिएंट है , क्युकी इसकी एक्स शोरूम प्राइस महज 1,10,000 रूपए है , और अथेर रिट्ज़ा Z वेरिएंट जो की 2.9 kw के बैटरी पैक के साथ आता है , इसका प्राइस 1,27,000 एक्स – शोरूम है।

अथेर रिट्ज़ा इलेक्ट्रिक स्कूटर का तीसरा एंड लास्ट वेरिएंट जिसमे हमे एक्स्ट्रा रेंज और एक्स्ट्रा फीचर्स ऑफर की जाती है , इसका प्राइस 1,47,000 (एक्स – शोरूम) है।

यह लेख के अंदर जितने भी प्राइस बताय गए है वह सभी एक्स – शोरूम प्राइस है , अगर आप ऑन रोड प्राइस जानना चाहते है तो 15000 – 20000 एक्स्ट्रा अमाउंट जोड़ करके अंदाज़ लगा सकते है , या आपके शहर में अथेर एनर्जी का शोरूम अविलबले हो तो वहा जाकर डीलर से पता क्र सकते है।

निष्कर्ष

अथेर रिट्ज़ा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में थ्री वैरिएंट्स इलेक्ट्रिक स्कूटर्स इन सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लुक्स में किसी तरह का कोई डिफरेंस नहीं है , पहले और दूसरे वैरिएंट्स एक तरह की रेंज और स्पीड देखने को मिलती है , और तीसरे वैरिएंट्स में 167 km की रेंज दी जाती है , इन सभी वैरिएंट्स में डिस्प्लेस और फीचर्स डिफरेंस को मिलता है , इसलिए आप एक बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ढूंढ रहे है , तो आपको अथेर रिट्ज़ा का S वेरिएंट की ओर जाना चाहिए , क्युकी या अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर है , अगर मैं होता तो अथेर का S वैरिएंट्स की ओर जाता।

Pros & Cons

Pros

एक बजट फ्रैंडली स्कूटर्स है।
इसमें बहुत अच्छे लुक्स देखने को मिलते है।
34 लीटर का बड़ा बूट स्पेस देखने को मिलता है।
आगे भी एक बूट स्पेस देखने को मिलता है।

Cons

चार्जिंग टाइम बहुत लम्बा है।

FAQ

क्या अथेर रिट्ज़ा फॅमिली स्कूटर है ?

अथेर रिट्ज़ा के प्रॉपर फॅमिली स्कूटर्स है , क्युकी इसमें अच्छा लुक्स और बड़ी सीट मिल जाती है।

सबसे अच्छे परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर कौन से है ?

अथेर एनर्जी हमेसा से फॅमिली स्कूटर्स बनाने के लिए जाने जाते है , इसी के साथ अथेर रिट्ज़ा भी अच्छा परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर्स है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top