मार्किट की डिमांड के चलते आज हम ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बात करने वाले है , जो देखने में Yahama M15 की तरह एक स्पोर्टी लुक्स के साथ मार्किट में उतारी गयी है. आज हम Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक पर चर्चा करेंगे जो की एक स्पोर्टी सेगमेंट की बाइक है , New Oben Rorr Electric Bike,187 Km की लॉन्ग रेंज के साथ मार्किट में देखने को मिलती है, जो की एक हाईएस्ट रेंज है।
Oben Rorr Electric Bike Specification
187 Km की लॉन्ग रेंज के साथ मार्किट में आने वाली इस इलेक्ट्रिक बाइक में हमे LFP केमिस्ट्री की 4.4 kw की बैटरी मिलती है , साथ ही हाई पावर जनरेट करने के लिए 8 kw की हाई पावर वाली मोटर का यूज किया गया है , इन सब के साथ -साथ इस इलेक्ट्रिक बाइक में कई सारे सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल जाते है , एक स्पोर्टी लुक्स के आने वाली ये इलेक्ट्रिक बाइक महज 1.5 लाख रूपए पर प्रदान की जाती है।
Oben Rorr Electric Bike Battery & Range
ओबेन रोर की इस इलेक्ट्रिक बाइक में LFP केमिस्ट्री की 4.4 kw की बैटरी का यूज किया जाता है , साथ ही निर्माता हमे 187 km की हाई रेंज क्लेमेड करती है , लेकिन इस बाइक में एक्चुअल रेंज (125 -130) km की बड़े आराम से मिल जाती है।
बाइक में हमे 3 Modes देखने को मिलते है. Eco , Havoc एंड Sport मोड। इसके Eco मोड में 120 -130 km , Havoc मोड में 90 km और स्पोर्ट मोड में 70 km की एक्चुअल रेंज देखने को मिल जाती है।
Bike Charger:
बाइक में 4.4 kw की हाई पावर वाली बैटरी को चार्ज करने के लिए दो तरह के चार्जर कम्पनी उपलब्ध कराती है , गाड़ी लेते समय 730W का चार्जर कंपनी से प्रदान किया जाता है , जिससे 4 -6 ऑवर में बैटरी फुल्ली चार्ज हो जाती है।
अगर गाड़ी को फ़ास्ट चार्ज करना चाहते हो तो निर्माता 2. 2 kw का चार्जर का ऑप्शन मिलता है , जिससे 2.5 ऑवर में गाड़ी फुल्ली चार्जर हो जाती है , इसके लिए आपको 2500 एक्स्ट्रा अमाउंट चुकाना पड़ता है।
Oben Rorr Electric Bike Motor & Speed
इस बाइक में 8 kw की पावरफुल IPMSM type मोटर के प्रदान की जाती है , जो की 10.70 BHP की पावर और 52 Nm का टॉर्क भी जनरेट करती है. इस बाइक को बिना किसी दिक्कत के पानी में भी ले जा सकते है, क्युकी इसमें ip67 रेटिंग भी मिलती है।
बाइक में 100km की टॉप स्पीड देखने को मिलती है, जो बहुत ही अच्छी स्पीड है , एक इलेक्ट्रिक बाइक के हिसाब से।
यह भी पड़े – लॉन्ग रेंज बाइक लेने से jhev Delta R3 इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में जरूर जाने।
Oben Rorr Electric Bike Features
निर्माता हमे बाइक के अंदर बहुत सारे एडवांस फीचर्स जैसे Song स्पीकर इत्यादि प्रदान नहीं करती है , लेकिन इस बाइक में सभी तरह के बेसिक फीचर्स देखने को मिलते है , और निर्माता ने सेफ्टी का धेयान रखते हुए इस बाइक में कई सारे सेफ्टी फीचर्स भी प्रदान करती है , बाइक की लोकेशन को ट्रैक करने के लिए इसमें मोबाइल कनेक्टिविटी App दिया जाता है।
- Digital SpeedoMeter
- Digital Tripmeter
- Digital Odometer
- Mobile Connectivity – Bluetooth , Wifi
- Ge – Fencing
- Anti- Theft Alarm
- Low Battery Alert
Booth Space
ग्राहकों के लिए गाड़ी में दो तरह के बूट स्पेस देखने को मलते है , एक सीट के निचे छोटा सा बूट स्पेस मिलता है , जिसमे हम गाड़ी के दोनों चार्जर को बिना परेशानी के रख सकते है , दूसरा नार्मल गाड़ियों में जहा फ्यूल टैंक होता है, उस जगह पर भी ग्राहक अपना छोटा मोटा सामान रख सकते है।
Oben Rorr Electric Bike Colour & Design
ये बाइक एक स्पोर्ट सेगमेंट की बाइक है , जो की रोबोटिक लुक्स का फील कराती है। निर्माता ने इस बाइक को दो से तीन प्रीमियम कलर के सेगमेंट में इस बाइक को मार्किट में उतारा है। लुक्स को बढ़ाने के लिए इसमें Round LED हेडलाइट का यूज किया जाता है , साथ में सभी LED का सेटअप देखने को मिलता है।
लुक्स में देखने पर ये बाइक एक फ्यूल बाइक की तरह देखने में लगती है , इस बाइक में निर्मता ने बैटरी को इस तरह से फिट किया है , की देखने में दूर से कुछ – कुछ फ्यूल इंजन की तरह इसकी बैटरी दिखयी पड़ती है। इस बाइक को यहमा M 15 से थोड़ा बहुत compare कर सकते है।
Oben Rorr Electric Bike Warranty
इलेक्ट्रिक व्हीकल लेते समय आपको गाड़ी की वार्रन्टी के बारे में जानना जरुरी होता है, बाइक में हमे 3 Year (30,000) की वार्रन्टी प्रदान करती है , साथ में निर्माता हमे वार्रन्टी को एक्सटेंड करने का ऑप्शन भी प्रदान करती है , कुछ एक्स्ट्रा पैसे देके 5 Year (60,000) वार्रन्टी को एक्सटेंड करा सकते है।
Oben Rorr Electric Bike Price
Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक के स्पोर्ट सेगमेंट की बाइक है, और इसमें LFP केमिस्ट्री की बैटरी का यूज किया जाता है, इसलिए इस बाइक का प्राइस हमे 1.5 Lakh एक्स – शोरूम प्राइस पर प्रदान की जाती है , अगर आप हाई वाल्ट का चार्जर या वार्रन्टी को एक्सटेंड करते है. तो आपको एक्स्ट्रा अमाउंट देना पड़ेगा।
Conclusion
ये बाइक एक लॉन्ग रेंज इलेक्ट्रिक बाइक के सेगमेंट में आती है , वैसे तो निर्माता 187 km की हाई रेंज प्रदान करती है , लेकिन इस बाइक में एक्चुअल रेंज 130 km के आस पास मिल जाती है , जो की बहुत अच्छी रेंज है। अगर अच्छे स्पेसिफिकेशन और बेहतरीन स्पोर्टी लुक्स वाली लेना चाहते है , तो आपको इस बाइक को जरूर लेना चाहिए।
Oben Rorr Related FAQ
Ques-ओबेन रोर की शीर्ष गति क्या है?
Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक की maximum स्पीड 100 km है, जो की तीन मोड्स में प्रदान की जाती है।
Ques-किस ईवी बाइक की रेंज 200 किमी है?
Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक में 187 km की कंपनी क्लैमेड रेंज प्रदान जो की 200 के आस पास है।
Ques-क्या ओबेनरोर की बैटरी हटाने योग्य है?
ओबेन रोर इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी को आप रिमूव कर सकते है।