हेलो दोस्तों , आज हमारे इलेक्ट्रिक व्हीकल की सीरीज में एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर जुड़ गया है , जिसका नाम B Gauss D15 स्कूटर बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्किट में मचा रहा है तहलका इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में अच्छे स्पेसिफिकेशन तो खास है ही साथ में ये एक पावर फुल इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है। क्युकी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में Metal Body मिलती है , साथ ही B Gauss D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर की Battery & Motor में IP 67 की डस्ट एंड वाटर प्रोटेक्शन मिलती है।
B Gauss D15 Electric Scooter Specification:
स्पोर्टी और बहुत ही यूनिक लुक्स के साथ आने वाला इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.1 kw की IP 67 रेटेड Motor मिलती साथ में 115 km की रेंज मिल जाती है , ऐसे ही बहुत से ख़ास स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ कई सारे फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स भी मिलते है जैसे इस स्कूटर को पूरी मोबाइल फ़ोन से कनेक्ट करके लोकेशन को ट्रैक और गाड़ी को लॉक और अनलॉक कर सकते है।
Specification | Value |
---|---|
Battery | 3.2 kW |
Charging Time | 5.5 hours |
Motor | 3.1 kW |
Wheel | 16 inches |
B Gauss D15 Battery & Range
इस स्पोर्टी लुक्स के साथ आने वाले B Gauss D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम आयन की 3.2 kW की Swappable Battery जो की IP 67 के डस्ट एंड वाटर प्रोटेक्शन के साथ आती है , और 115 km की कंपनी सर्टिफाइड रेंज मिलती है, जो की दो मोड में प्रदान की जाती है. Eco Mode & Sport Mode , Eco Mode में हमे स्कूटर की फुल रेंज मिलती है , स्पोर्ट मोड में थोड़ी रेंज कम हो जा जाती है।
B Gauss D15 Motor & Speed
इस B Gauss D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.1 kW की BLDC हब मोटर प्रदान की जाती है , जो की IP 67 रेटिंग डस्ट एंड वाटर प्रोटेक्शन के साथ आती है , साथ में 110 NM का टॉर्क भी प्रदान किया जाता है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में टॉप स्पीड 60 km की मिल जाती है , साथ ही Two Mode मिलते है , इसके Eco Mode में 50 km की स्पीड और Sport Mode में 60 km की टॉप स्पीड मिलती है।
यह भी पड़े – अगर आप पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक लेना चाहते है , तो स्प्लेंडर की इस बाइक को जरूर देख सकते है।
B Gauss D15 Break And Suspension
एक पावर फुल इलेक्ट्रिक स्कूटर होने के साथ साथ ये एक कम्फर्टेबले इलेक्ट्रिक स्कूटर की सीरीज में भी आता है , क्युकी इस B Gauss D15 को कम्फर्टेबले बनाने के लिए इसके फ्रंट और रियर में hydraulic सस्पेंशन प्रदान किए जाते है , साथ में कंबाइन ब्रेक मिलते है।
B Gauss D15 Features
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में कई सारे बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्किट में लाया गया है , जितने में बेसिक फीचर्स एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में होना चाहिए बो सभी फीचर्स इस B Gauss D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर भी ग्राहकों को दिए जाते है।
Feature |
---|
Safe Start |
Battery Safety |
Limp-Home Features |
Roll Over Sensor |
Parking Safety |
Anti-Theft Alarm |
Encrypted Can Communication |
Water Wading Limit |
Health Check-Safe To Start |
CBS Breaking System |
Battery Pairing With Vehicle |
Geo Fencing |
BGauss D15 looks & Lights
अगर हम इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लुक्स की बात करते है , तो ये स्पोर्टी और यूनिक लुक के साथ आता है , इसमें थोड़ा हैवी लुक्स के साथ देखने को मिलता है क्युकी इसमें 16 इंच हैवी टायर गया है , जो नार्मल इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने को नहीं मिलता।
B Gauss D15 में सर्कुलर LED लाइट जो Low और High Beam ऑप्शन आती है , साथ में बाइक की तरह देखने वाले दो LED इंडिकेटर भी मिलते है , जो इस स्कूटर को बहुत ही यूनिक लुक देते है।
ये स्कूटर 5 प्रीमियम कलर ऑप्शन के साथ आता है , जो की निचे दिए गए है।
- Red
- Green
- Grey
- White
- Blue
B Gauss D15 Price
ये B Gauss D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर ₹1,46,191 एक्स – शोरूम प्राइस रखा गया है , इंडियन मार्किट में बहुत कम इलेक्ट्रिक मेटल बॉडी सेगमेंट में देखने को मिलती है ,साथ कई सरे फीचर्स भी देखने को मिलते है उस हिसाब से इसका प्राइस ठीक है।
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्लिपकार्ट पर भी अवेलेबल है , अगर Flipkart से लेते तो ऑफर टाइम पर और कम प्राइस में या इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल सकता है।
Pros AND Cons
Pros
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मेटल बॉडी के साथ आता है।
काफी सारे अच्छे फीचर्स देखने को मिलते है।
एक स्पोर्टी और यूनिक लुक मिलता है।
Cons
वैसे सभी चीज़े बेस्ट है , लेकिन थोड़ा सा प्राइस और कम होता तो रहता।
FAQ
Ques-भारत में B Gauss d15i की कीमत क्या है?
B Gauss D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर ₹1,46,191 एक्स – शोरूम प्राइस रखा गया है।
Ques-B Gauss D15 को चार्ज करने में कितना समय लगता है?
B Gauss D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर को (0 – 100 )% चार्ज करने में 5.5 ऑवर का टाइम लगता है।
Ques-क्या मैं अपनी ईबाइक को रात भर चार्जिंग पर छोड़ सकता हूँ?
किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को या बाइक को पूरी रात भर कर चार्ज पर नहीं लगाना चाहिए क्युकी ये आपके लिए खतरनाक हो सकता है
Ques-क्या इलेक्ट्रिक बाइक पैसे बचा सकती है?
जी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर बिकुल पैसे बचा सकती है , क्युकी उसमे बैटरी का यूज किया जाता है , जो की फ्यूल से सस्ती पड़ती है।