ADMS Boxer Electric Bike Specification Price

ADMS Boxer Electric Bike Specification Price – Range, Image, Colours

Spread the love

हीरो की लांच हुई नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर ADMS Boxer Electric Bike Specification Price – Range, Image, colours सब कुछ जानिए।

दोस्तों आज का दिन बहुत ही ख़ास होने वाला है , क्युकी आज हम बात करने वाले हीरो स्प्लेंडर की तरह देखने वाले इलेक्ट्रिक बाइक ADMS Boxer Electric Bike के बारे में , ये बाइक देखने में सभी एंगल से बिल्क़ुल स्प्लेंडर ही तरह लगता लेकिन फीचर हटके , इस ADMS Boxer Electric Bike Specification में हमे मिलती है, 150 km की हाईएस्ट रेंज साथ ही बहुत से फीचर भी इस ADMS Boxer Electric Bike का  Price मात्र 1,25000 रखा गया है , जिसके साथ आपको सब्सिडी की सुभीधा भी प्रदान की जायगी।

ADMS Boxer Electric Bike Specification Price

ADMS Boxer Electric Bike Specification:

ADMS Boxer की इस इलेक्ट्रिक बाइक में ना सिर्फ अच्छे स्पेसिफिकेशन बल्कि ये एक पावर फूल बाइक भी होने वाला है। क्युकी इस इलेक्ट्रिक बाइक को बिल्क़ुल स्पेलेंडर की तरह बनाया गया है , और इसी बाइक के पार्ट्स का भी यूज किया गया है जैसे टैंक, लाइट, फ्रंट, मिडघाट इत्यादि इसीलिए ये बाइक एक पावरफुल सेगमेंट वाली बाइक बन चुकी है।

इस इलेक्ट्रिक बाइक को खास बनाने के लिए 140 km हाईएस्ट रेंज के साथ आने वाले ADMS Boxer Electric Bike में हमे विभिन्न प्रकार के स्पेसिफिकेशन देखने को मलते है , न केवल हाईएस्ट रेंज इसी के साथ 70 km Ph की टॉप भी मिलती है , साथ ही बहुत से एडवांस फीचर्स जैसे स्प्लेंडर के जैसा  स्पीड मीटर दिया गया है।

यह भी पढ़े – अगर आप एक 170 km हाई रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते है।

ADMS Boxer Electric Bike Battery And Range

इस इलेक्ट्रिक बाइक में हमे 2.19 Kw की लिथियम आयन की बैटरी देखने को मिलती है ,साथ ही यह बैटरी 140 km की हाईएस्ट रेंज भी प्रदान भी करती है , जो की एक बहुत अच्छी रेंज है। इस इलेक्ट्रिक बाइक 3 मोड और एक रिवर्स मोड प्रदान किये जाते है , इस बाइक की बैटरी को चार्ज करने के लिए 4 – 8 ऑवर का समय लगता है।

ADMS Boxer Electric Bike Motor And Speed

स्प्लेंडर जैसे देखने वाली इस इलेक्ट्रिक बाइक में 1.2 kW की पॉवर वाली Hub Mounted मोटर का प्रयोग किया गया। और साथ ही ये मोटर 2.1 kw की रेटेड पावर देने में भी सक्षम है , इसी के साथ 70 km की टॉप स्पीड भी मिल जाती है , जा इस इलेक्ट्रिक बाइक के लिए बहुत अच्छी स्पीड है।

ADMS Boxer Electric Bike Feature

ADMS Boxer देखने में बिकुल स्प्लेंडर गाड़ी की तरह है , लेकिन इस फीचर्स की कोई कमी नहीं राखी गयी है , इस बाइक में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में फ्यूल गेज की जगह बैटरी इंडिकेटर दिया गया है , और साथ में पोजिशनिंग, क्रोम-टिप्ड, ग्रिप्स स्विच क्यूब जैसे फीचर दिए गए है , इस बाइक के साइड हैंडल में चार्जिंग पोर्ट की सुबिधा भी दी गयी है।

ADMS Boxer Electric Bike Break And Suspension

बाइक को और भी ज्यादा कम्फर्टेबले बनाने के लिए हमे ADMS Boxer में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर का सस्पेंशन सेटअप भी हमे स्प्लेंडर के जैसा मिलता है , साथ ही फ्रंट और रियर साइड में स्प्लेंडर गाड़ी की तरह ड्रम ब्रेक दिया जाता है।

ADMS Boxer Electric Bike Looks

ADMS Boxer इलेक्ट्रिक बाइक के लुक्स बिकुल स्प्लेंडर गाड़ी की तरह मिलते है , अगर आप इसके लुक्स को जाना चाहते हे तो आप स्प्लेंडर बाइक को देख देख सकते है , इस स्प्लेंडर जैसे देखने बलि इलेक्ट्रिक बाइक में स्प्लेंडर गाड़ी के पार्ट्स का ( 60 -80 ) % ज्यादातर यूज किया गया है , इसलिए ये बाइक लुक्स के साथ साथ एक पावरफूल बाइक के सेगमेंट में भी आ चुकी है।

ADMS Boxer electric bike Price

ADMS निर्माता कंपनी ने इस स्प्लेंडर जैसे देखने वाले बाइक का प्राइस 1,25000 रूपए (एक्स – शोरूम) रखा गया है , साथ में कई स्टेट में आपको सब्सिडी भी उपलब्ध रहेगी तो आपको ये इलेक्ट्रिक स्कूटर और भी सस्ता पड़ेगा।

Conclusion

अगर आप एक फ्यूल बाइक की तरह पावरफुल बाइक लेना चाहते है , तो आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को ले सकते है , क्युकी पावरफुल बाइक के आलावा 140 km की स्पीड और 70 km की highspeed मिलती है , वो भी बहुत ही कम प्राइस में।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top