Hero Electric Atria LX-मार्किट में इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट की डिमांड बढ़ती जा रही है , बढ़ती डिमांड के चलते मार्किट में कई इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कम्पनिया मार्किट में Low Budget और High Budget इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करते जा रहे है , Ola , Ather , TVS जैसे बड़ी निर्माता कम्पनिया और साथ ही हीरो इलेक्ट्रिक भी शामिल है।
ऐसे में Hero लेकर आया Hero Electric Atria LX, मिलेगी 110KM की शानदार रेंज के साथ हीरो इलेक्ट्रिक ने मार्किट में Hero Atria इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर दिया है , जो की महज 79,990 के On – Road प्राइस पर में आता है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ख़ास बात ये है , की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में किसी भी तरह से लइसेंस और रजिस्ट्रशन की जरुरत नहीं पड़ती , Hero Atria LX एक रजिस्ट्रशन फ्री इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

Hero Electric Atria LX Specification :
Specification | Details |
Price | 79,990 |
Range | 70 km |
Top Speed | 30kmph |
Battery | 51.2 V |
Motor | 250 v BLDC |
License Required | No |
Brakes | Drum Break |
Suspension | Telescopic Suspension |
Warranty | 3 year |
अगर आप इन दिनों एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे है , जो की कम बजट और अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ आता हो तो आपके लिए Atria LX के अच्छा ऑप्शन है , ये इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 79900 हज़ार रूपए में उपलब्ध होता है , और इसमें मिलते है 51.2 V की बैटरी मिलती है , जिसमे हमे 3 Year की Warranty के अनलिमिटेड किलो मीटर की फैसिलिटी मिलती है, और भी बहुत कुछ।
Hero Electric Atria LX बैटरी और मोटर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250 वाट की Hub Motor का इस्तमाल किया गया है। इस मोटर के साथ इसमें 51.2 वाट बैटरी को जोड़ा गया है , जो 30 AH पावर देने के सक्षम है , इसी के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी के साथ अनलिमिटेड किलो मीटर का ऑप्शन भी मिलता है।
Hero Electric Atria LX रेंज एंड टॉप स्पीड
इस इलेक्ट्रिक में हमे रजिस्ट्रशन और लाइसेंस की आवयश्कता नहीं पड़ती क्युकी ये एक रजिस्ट्रशन फ्री इलेक्ट्रिक स्कूटर है , इस बझे से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमे Low Speed देख़ने मिलती है , इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 30 kmph है , और साथ ही Atria LXS में 70 km की हाई रेंज भी देखने को मिलती है।
Hero Electric Atria LX ब्रेक एंड सस्पेंशन
इलेक्ट्रिक स्कूटर को अच्छे से चलने के लिए एक अच्छे ब्रेक और सस्पेंशन का होना बहुत जरुरी होता है , निर्माता ने अपने ग्राहकों को देखते हुए और एक अच्छे राइड एक्सपीरियंस के लिए Atria LX में Drum Break और Telescopic Suspension का प्रयोग किया गया है। और साथ ही स्कूटर में एक Comfortable Seat भी देखने को मिलती है।

Hero Electric Atria LX लाइट एंड लुक्स
इलेक्ट्रिक स्कूटर को अच्छे से चलने के लिए एक अच्छे ब्रेक और सस्पेंशन का होना बहुत जरुरी होता है , निर्माता ने अपने ग्राहकों को देखते हुए और एक अच्छे राइड एक्सपीरियंस के लिए Atria LX में Drum Break और Telescopic Suspension का प्रयोग किया गया है। और साथ ही स्कूटर में एक Comfortable Seat भी देखने को मिलती है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर के लुक्स को और ज्यादा एनहान्स करने के लिए स्कूटर में DRL Light का प्रयोग किया है , और साथ ही Split LED Head Lumps जिसमे High Beam और low Beam लाइट देखने को मिलती है , और हमे LED Indicator देखने को मिलते है।
Hero Electric Atria Some एडवांस फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ख़ास बात तो ये है , की इस Low बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी कुछ एडवांस फीचर्स देखने को मिलते है। जो की निचे दिए गए है।
स्कूटर में फुल्ली Digital display का प्रयोग किया गया है , और साथ में Digital Odometer भी मिलता है।
हमे एक USB Port भी मिलता है , फ़ोन के डिस्चार्ज होने पर हम बड़ी आसानी से चार्ज कर सकते है।
स्कूटर को चालते समय स्पीड को Constant रखने के लिए हमे एक switch देखने को मिलता है , जिसकी मदद से स्कूटर को एक स्पीड पर रख सकते है।
Hero Electric Atria LX वारंटी
इलेक्ट्रिक स्कूटर के पार्ट्स में खराबी आ जाने पर हमे एक भारी खर्चा हो सकता है , इसलिए हमे स्कूटर की वॉरेंटी के बारे में जानना जरुरी है। Atria LX इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी , मोटर और चार्जर पर तीन साल की वार्रन्टी मिलती है , बैटरी पर अनलिमिटेड km की सुबिधा मिलती है।
Hero Electric प्राइस
हीरो इलेक्ट्रिक निर्माता कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्किट में एक ही वेरिएंट के साथ मार्किट में उतरा है , हीरो Atria LX की एक्स – शोरूम कीमत 79,990 है।
अगर आप हीरो के अनलिमिटेड किलो मीटर के साथ आने बाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते है , तो आप इसको इनकी ऑफिसियल वेबसाइट से जाके बुक कर सकते है अन्यथा आप हीरो शरूम में जाके परचेस कर सकते है।
Conclusion
वैसे तो मार्किट में बहुत सरे इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिलते है , हीरो एक ट्रस्टेड ब्रांड होने के कारण आप इनका atria LX इलेक्ट्रिक स्कूटर ले सकते है , वैसे तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी डीसेंट फीचर्स देखने को मिलते है। परन्तु इसमें स्कूटर की स्पीड बहुत कम देखने को मिलती है , लेकिन साथ ही अनलिमिटेड किलो मीटर का ऑप्शन भी मिलता है ,. अगर आप इसकी स्पीड से संतुस्ट है , तो Hero Atria LX Electric Scooter एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
Read also-