115 की हाई रेंज देने वाला ivoomi का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर जो की मार्किट में अपने Decent और बेहतरीन फीचर्स साथ एक स्टाइलिश लुक्स के साथ मार्किट में तहलका मचा रखा है , अगर आप भी एक बजट प्राइस में इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे है। तो Ivoomi Jeet X Electric Scooter, Specification 115 km की रेंज के बारे में एक बार जरूर जान ले , क्युकी इसमें हमें मिलती है , 115 km की High Range साथ ही बहुत से बेहतरीन एडवांस फीचर्स जो की किसी भी अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्किट में टककर दे सकता है , और प्राइस महज 99,999 एक्स – शोरूम।
ivoomi Jeet X Electric Scooter Specification:
मार्किट में चार प्रीमियम कलर के साथ आने वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसमे हमे 60 -70 km की High Speed देखने को मिलती है , जो की एक अच्छी स्पीड है , साथ ही इसमें हमे मिलते है , बहुत से एडवांस फीचर्स जैसे Anti Theft Alarm Wheel Lock और hazard Mode जैसे और भी बहुत से फीचर।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमे तीन गैर मोड भी देखने को मिलते है या आप कह सकते है तीन मोड भी देखने को मिलते है , जिनमे इलेक्ट्रिक स्कूटर की मैंटेन किया जाता है , साथ ही 115 km की टॉप स्पीड भी मिलती है।
ivoomi Jeet X Battery And Range:
Jeet X इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमे मिलते है , 60 volt लिथियम आयन की Swapable बैटरी मिलती है , जिसका टोटल Wait 12 kg है , इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी महज 5hr में फुल्ली चार्ज हो जाती है , और 2hrs में 50% चार्ज होती है।
एक अच्छी हाई स्पीड के साथ निर्माता कंपनी हमे 115 km की हाई रेंज प्रदान करती है , जिसमे हमे 3 Mode या 3 Gear सिस्टम देखने को मिलता है। इसके फर्स्ट यानि Economical Mode में 100+ की रेंज और Rider Mode में 90+ की रेंज एंड Speed Mode में 75+ की रेंज देखने को मिलती है , ओवरआल इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 115 km रेंज हमे प्रदान की जाती है।
ivoomi Jeet X Motor And Power:
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के मोटर की बात की जाय तो इसमें हमे BLDC Hub Motor मिलती है , जो की हमे 9 डिग्री की Gradeability जिसकी Minimum Power 1.8 kw और Maximum Power 2.5 kw है , इसके Controller पर हमे ip65 और Motor पर ip66 Water Resisting मिलती है , साथ ही इन सभी पर हमे 3 year की warrenty मिलती है।
ivoomi Jeet X Battery And Suspension:
एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को अच्छे से चालने के लिए हमे एक अच्छे कम्फर्ट का होना बहुत जरुरी है , निर्माता ने JEET X के कम्फर्ट को नज़र रखते हुए स्कूटर के Front में हमे Telescopic Suspension और साथ में Disk Break की सुबिधा मिलती है , और Rear में Drum Break और Hydraulics Suspension देखने को मिलते है।
यह भी पड़े – आप Pure EV ePluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर के Specificationबारे में भी जान सकते है।
ivoomi Jeet X Advance Features:
Ivoomi Jeet X Electric Scooter, Specification के scooter में एडवांस फीचर्स के बारे में बताना भी बहुत जरुरी है , इसमें हमे कई सारे एडवांस फीचर्स भीदेखने को मिलते है जैसे- Low Beam & High Beam Light , Gear Change Button और Anti Theft Wheel Lock सिस्टम जैसे कई फीचर देखने को मिलते है , जो की निचे दिए गए है।
- Swapable battery System
- Parking Mode
- Reverse Mode
- USB Port / Smart Phone Charge
- Hazard Light
- Low Beam & High Beam Light
- More Leg Space through Invild Storage System
ivoomi Jeet X Colours And Looks:
इलेक्ट्रिक स्कूटर लेते समय ग्राहकों को इलेक्ट्रिक स्कूटर के लुक्स को लेके बहुत संकोच होता है , इस Ivoomi Jeet X Electric Scooter, Specification और लुक्स दोनों ही जबरदस्त है , इस इलेक्ट्रिक का जो डिज़ाइन है , वो पूरी तरहे एक फ्यूल स्कूटर की तरहे होने वाला है ।
इसका डिज़ाइन कुछ कुछ Bajaj – Chetak की तरह होने वाला है , इसमें हमे एक अच्छी Build – Quality भी देखने को मिलगी।
इसी के साथ इसके फ्रंट डिज़ाइन में Hexagon Shape में LED Head Light देखने को मिलगी , साथ में Front में ही Left Hand और Right Hand Side में Crome Glossi फिनिश और उसी में Attached LED Indicator भी मिलते है।
इसके लुक्स को और अच्छे से बढ़ाने के लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमे Four Primium Colour ऑप्शन जो की Mat Finish के साथ देखने को मिलगे।
ivoomi Jeet X Price:
IVoomi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कैपेसिटी 2.0 kwh है। ivoomi Jeet X स्कूटर का प्राइस 99,999 की एक्स – शोरूम प्राइस पर मिलता है , आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Ivoomi के नजदीकी डीलर से खरीद सकते है।
Conclusion
दोस्तों इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी अच्छे फीचर्स देखने को मिलते है , एक डिसेंट स्पीड भी मिलती है , अगर आप अपने लिए एक बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में है , तो आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को जरूर ले सकते है। ये बहुत अच्छा Family टाइप स्कूटर है।
इस स्कूटर में जितने भी फीचर मिलते सभी मुझे बहुत अच्छे लगे बस अगर थोड़ी स्पीड और ज्यादा हो तो और अच्छा रहता।