Ola Gig E-Scooter Specification & Features

मात्र 39,999 में Ola Gig E-Scooter Specification & Features: ऐसा स्कूटर जो हर किसी के बजट में फिट

Spread the love

Ola Gig E-Scooter-नमस्कार दोस्तों, भारतीय बाजार की जानी मानी इलेक्ट्रिक व्हीकल ओला निर्माता कंपनी ने मार्किट में अपने दो न्य Ola Gig और Ola S1 Z इलेक्ट्रिक स्कूटर को उतरा है, यह स्कूटर मात्र 39,999 रूपए की कम कीमत में पेश किये गए है, जो की 146 किलोमीटर लॉन्ग रेंज के साथ आते है।

आज के इस लेख में हम Ola Gig E-Scooter Specification & Features की पूरी जानकारी के ऊपर चर्चा करेंगे, जो की मात्र 39,999 रूपए की कम कीमत में लांच किया गए है, यह इ-स्कूटर Ola Gig और Ola Gig+ के नाम से दो वेरिएंट में लांच किया गए है।

ओला निर्माता ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को B2B बिज़नेस की जरुरत को धेयान में रखते हुए पेश किया है, जो की आपको 146 किलोमीटर की लॉन्ग रेंज और 45kmph की टॉप स्पीड भी प्रदान करता है, अगर आप भी अपने B2B बिज़नेस की राइड को बेहतर और आरामदायक बनाना चाहते है, तो यह Ola Gig इ-स्कूटर आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है।

मात्र 39,999 में Ola Gig E-Scooter

मात्र 39,999 में Ola Gig E-Scooter
मात्र 39,999 में Ola Gig E-Scooter

आज के इस लेख में हम अपने प्रिये ग्राहकों के लिए Ola Gig इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुडी हुई तमाम जरुरी जानकारी को साँझा करेंगे, जैसे इसकी रेंज, बैटरी लाइफ, स्पीड इत्यादि।

Ola Gig इ-स्कूटर को सिंगल बैटरी ऑप्शन के साथ लांच किया गया है, इसकी कीमत 39,999 रूपए एक्स-शोरूम राखी गयी है, इसका दूसरा वेरिएंट Ola Gig + जिसको ड्यूल बैटरी पैक वेरिएंट के साथ लांच किया गया है, इसकी कीमत 49,999 रूपए एक्स-शोरूम राखी गयी है।

मॉडल बैटरी पैक कीमत
Ola Gig 1.5 kw Removeable Battery 39,999
Ola Gig + 1.5 kw Removeable Battery 49,999

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलेवरी 25 अप्रैल 2025 को शुरू की जायगी, जिसको खरीदने के लिए आप 499 की छोटी सी कीमत में ओला ऑफिसियल वेबसाइट से  बुक करा सकते है।

Ola Gig Electric Scooter Specification

Ola Gig Electric Scooter-Specifications & Features
Ola Gig Electric Scooter-Specifications & Features
स्पेसिफिकेशन/फीचर Ola Gig Ola Gig+
बैटरी   1.5 kw ( 1.5 kw )ड्यूल बैटरी पैक
मोटर 250W BLDC हब मोटर 1.5 kw BLDC हब मोटर
रेंज 112 km 147 km
टॉप स्पीड 25kmph 50kmph
कीमत 39,999 49,999

Battery & Range-बैटरी और रेंज

Battery & Range-बैटरी और रेंज
Battery & Range-बैटरी और रेंज

Ola Gig इलेक्ट्रिक स्कूटर ड्यूल और सिंगल दोनों बैटरी पैक के आता है, इसका पहला वेरिएंट Ola Gig में आपको 1.5 kw सिंगल बैटरी पैक दिया गया है, जो की सिंगल चार्ज में 112 km की लॉन्ग रेंज भी प्रदान करता है।

बात करे इसके दूसरे वेरिएंट Ola Gig + की तो इसमें आपको 1.5 kw का ड्यूल बैटरी पैक देखने को मिलता है, जो की 145 km की लॉन्ग रेंज प्रदान करता है।

आपको इन दोनों ही वेरिएंट में रेमोवबले बैटरी पैक देखने को मिलता है, जिसको आप निकाल कर बिना किसी परेशानी के घर पर भी चार्ज कर सकते है।

Motor & Top Speed-मोटर और टॉप स्पीड

Motor & Top Speed-मोटर और टॉप स्पीड
Motor & Top Speed-मोटर और टॉप स्पीड

ओला कंपनी ने Ola Gig  स्कूटर में 250 kw BLDC Hub मोटर का यूज किया गया है, जो की 25kmph की टॉप स्पीड प्रदान करती है, वही इसका दूसरा वेरिएंट Ola Gig + में आपको 1.5 kw की BLDC मोटर देखने को मिलती है, जो की 45kmph की टॉप स्पीड प्रदान करती है।

Ola Gig Electric Scooter Features

Ola Gig Electric Scooter Features
Ola Gig Electric Scooter Features

ओला कंपनी ने अभी तक ग्राहकों को Ola Gig इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स से जुडी हुई, किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी जाहिर नहीं की है, लेकिन जैसा की आप सभी को पता है, कि ओला निर्माता हमेसा से स्मार्ट फीचर्स पूर्ण इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने के लिए जानी जाती है, और ये स्कूटर B2B बिज़नेस के लिए बनाया गया है, इसलिए इस स्कूटर में स्मार्ट कनेक्टिविटी जैसे ब्लूटूथ, गूगल मैप, मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे सभी स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Design and Build (डिजाइन और निर्माण)

बात करे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिज़ाइन और निर्माण की तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर स्मार्ट डिज़ाइन के साथ बनाया गया है, जिसके लिए इसमें कई सारे प्रीमियम कलर का यूज किया गया है, लुक्स और डिज़ाइन में यह इ-स्कूटर बेहद खास है, देखने से ही यह इ-स्कूटर आपको काफी पसंद आएगा।

Comparison with Ola Gig vs Ola S1 Z

पैरामीटर Ola Gig Ola S1 Z
बैटरी पैक 1.5 kWh सिंगल रिमूवेबल बैटरी 1.5 kWh डुअल रिमूवेबल बैटरी
रेंज (IDC) 112 किमी 75 किमी (सिंगल), 146 किमी (डुअल)
टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा, 50kmph 70 किमी/घंटा
मोटर हब मोटर 2.9 kW हब मोटर
एक्सलरेशन (0-40 किमी) N/A 4.8 सेकंड
डिज़ाइन हल्का और सरल स्टाइलिश और फ्यूचरिस्टिक
डिस्प्ले बेसिक डिस्प्ले LCD डिस्प्ले
ब्रेकिंग सिस्टम सुरक्षित ब्रेकिंग सिस्टम उन्नत ब्रेकिंग सिस्टम
सुरक्षा फीचर्स सामान्य LCD डिस्प्ले और फिजिकल की
उपयोग B2B और व्यक्तिगत उपयोग व्यक्तिगत और शहरी उपयोग
कीमत (₹) ₹39,999 ₹59,999

किसके लिए है ये स्कूटर?

Ola Gig इ-स्कूटर लोगो के B2B बिज़नेस या डिलेवरी जैसे काम के लिए बनाया गया है, जो की बेहद 39,999 रूपए की कम कीमत में पेश किया है, इस स्कूटर को आप काम के आलावा पर्सनल यूज के लिए भी यूज कर सकते है।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने Ola Gig Electric Scooter launch date , प्राइस, स्पेसिफिकेशन से जुडी हुई सभी जानकारी के बारे में जाना। जो की जल्द आपको भारतीय मार्किट देखने को मिलेंगे।

FAQ

Ola Gig और Ola Gig+ इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्या अंतर है?

उत्तर: Ola Gig और Ola Gig+ में मुख्य अंतर बैटरी पैक और स्पीड का है।

  • Ola Gig में 1.5 kW सिंगल बैटरी है, जो 112 किमी की रेंज और 25 kmph की टॉप स्पीड प्रदान करता है।
  • Ola Gig+ में 1.5 kW ड्यूल बैटरी है, जो 147 किमी की रेंज और 45 kmph की टॉप स्पीड प्रदान करता है

Ola Gig और Ola Gig+ की कीमत क्या है?

उत्तर:

    • Ola Gig की कीमत ₹39,999 (एक्स-शोरूम) है।
    • Ola Gig+ की कीमत ₹49,999 (एक्स-शोरूम) है।

Ola Gig इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी कब शुरू होगी?

उत्तर: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी 25 अप्रैल 2025 से शुरू होगी।

Ola Gig स्कूटर की बुकिंग कैसे करें?

उत्तर: आप ₹499 की मामूली कीमत में ओला की आधिकारिक वेबसाइट से इस स्कूटर की प्री-बुकिंग कर सकते हैं।

Ola Gig स्कूटर में कौन सी मोटर का उपयोग किया गया है?

  • Ola Gig: 250W BLDC हब मोटर (25 kmph टॉप स्पीड)।
  • Ola Gig+: 1.5 kW BLDC हब मोटर (45 kmph टॉप स्पीड)।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top