2025 न्यू Simple One Gen 1.5 E-Scooter Launched

2025 न्यू Simple One Gen 1.5 E-Scooter Launched : क्या फॅमिली की बनेगा बेस्ट चॉइस ? जानिए इसकी लम्बी रेंज और शानदार फीचर्स

Spread the love

नमस्कार साथियो, indianvehicle.in पोर्टल पर आपका सुआगत है, आज के इस लेख में हम 2025 के न्यू Simple One Gen 1.5 E-Scooter के ऊपर चर्चा करेंगे, जो की निर्माता ने Simple One Electric Scooter के अपडेट वर्शन में लांच किया गया है।

यह स्कूटर एक हाई रेंज और हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की 248km की लम्बी रेंज के साथ आया है, अगर आपको नहीं पता तो, आपकी जानकारी के लिए बता दे, की Simple One एक बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप कंपनी है, जो की हमेसा से हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने के लिए जानी जाती है ।

2025 न्यू Simple One Gen 1.5 E-Scooter Launched

2025 न्यू Simple One Gen 1.5 E-Scooter Launched
2025 न्यू Simple One Gen 1.5 E-Scooter Launched

न्यू Simple One Gen 1.5 E-Scooter को निर्माता ने हाल ही में Simple One के ही अपडेट वर्शन में लांच किया है, खास बात तो यह है, की अपडेट के बाद स्कूटर की कीमत में किसी भी तरह का इजाफा नहीं किया गया , यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक लॉन्ग रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इसके पहले वेरिएंट में 212 km की रेंज और इसके अपडेट वेरिएंट Simple One Gen 1.5 E-Scooter में 248 km की लॉन्ग रेंज देखने को मिलती है, जो की लम्बी दुरी के लिए कारगर है।

अगर आपको भी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पसंद है, और इस स्कूटर से जुड़े हुए कुछ सवाल आपके मन में है, तो इस लेख को शुरू से लेके अंत तक पड़े, आज के लेख में आपको Simple One Gen 1.5 से जुडी हुई तमाम जानकारी के बारे में जानने को मिलेगा जैसे की Simple One Gen 1.5 इ-स्कूटर की कीमत, फीचर्स, बैटरी और रेंज और भी बहुत कुछ।

Simple One Gen 1.5 E-Scooter

Simple One Gen 1.5 E-Scooter
Simple One Gen 1.5 E-Scooter

इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रेमियों के लिए Simple One Gen 1.5 E-Scooter एक प्रीमियम सेगमेंट इ-स्कूटर है, जिसकी तेज गति और हाई परफॉरमेंस को देखकर कर लोगो को यह बेहद पसंद आ रहा है, इस स्कूटर की एक्स-शौरूम कीमत 1.66 लाख रूपए रखी गयी है, जो की इसकी हाई परफॉरमेंस और स्मार्ट फीचर्स को देखते हुए तय की गयी है, इसके खास स्पेसिफिकेशन की टेबल नीचे दी गयी है।

विशेषता विवरण
मोटर पावर 8.5 kW PMSM मोटर
रेंज 212 किमी प्रति चार्ज
टॉप स्पीड 105 किमी/घंटा
ब्रेकिंग सिस्टम संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम (फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक)
चार्जिंग फास्ट चार्जिंग, 0-80% चार्ज होने का समय: 5 घंटे 54 मिनट
चार्जिंग पॉइंट हां (घर और चार्जिंग स्टेशन दोनों से चार्ज कर सकते हैं)
मोबाइल कनेक्टिविटी ब्लूटूथ, वाई-फाई
कीलेस इग्निशन हां
नेविगेशन और कनेक्टिविटी जियो-फेंसिंग, नेविगेशन सहायता, कॉल्स और मैसेजिंग, म्यूजिक नियंत्रण
स्टोरेज 30 L अंडरसीट स्टोरेज
बैटरी प्रकार लिथियम-आयन 5 kWh, स्वैपबल बैटरी
मोटर टॉर्क 72 Nm
ड्राइव प्रकार बेल्ट ड्राइव
वाटरप्रूफ रेटिंग IP67
सस्पेंशन फ्रंट: टेलीस्कोपिक फोर्क, रियर: सिंमेट्रिकली माउंटेड प्रोग्रेसिव मोनो शॉक
ब्रेक फ्रंट डिस्क ब्रेक (200 मिमी), रियर डिस्क ब्रेक (190 मिमी)
टायर फ्रंट: 90/90-12, रियर: 90/90-12 ट्यूबलेस टायर
आयाम लंबाई: 1900 मिमी, चौड़ाई: 785 मिमी, ऊंचाई: 1163 मिमी, व्हीलबेस: 1335 मिमी, कर्ब वेट: 134 किलोग्राम
सर्विस ड्यू इंडिकेटर हां
स्मार्टफोन ऐप हां (एंड्रॉइड OS पर उपलब्ध)
स्क्रीन डिस्प्ले 7 इंच TFT टचस्क्रीन LCD
सुरक्षा और सुविधाएँ EBS, पार्किंग असिस्ट, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, राइड स्टैटिस्टिक्स, बैटरी रेंज मॉनिटरिंग, क्विक डिक्लाइन मैसेज
स्पीडोमीटर डिजिटल
ऑडोमीटर डिजिटल
अंडरसीट स्टोरेज 30 L
ग्रेडेबिलिटी 20º
सीट प्रकार सिंगल सीट
पैसेंजर फुटरेस्ट हां
चार्जिंग स्टाइल घर पर चार्जिंग और चार्जिंग स्टेशन पर चार्जिंग
चार्जिंग समय (0-80%) 5 घंटे 54 मिनट
फ्रंट ब्रेक डायमीटर 200 मिमी
रियर ब्रेक डायमीटर 190 मिमी
व्हील साइज फ्रंट: 304.8 मिमी, रियर: 304.8 मिमी
वील्स प्रकार अलॉय
फ्रेम ट्यूबलर चेसिस – स्टील
टायर प्रेशर (राइडर) फ्रंट: 30 psi, रियर: 30 psi
टायर प्रेशर (राइडर और पिलियन) फ्रंट: 30 psi, रियर: 32 psi

Design & Build Quality ( डिज़ाइन एंड बिल्ड क्वालिटी )

Design & Build Quality ( डिज़ाइन एंड बिल्ड क्वालिटी )
Design & Build Quality ( डिज़ाइन एंड बिल्ड क्वालिटी )

बात करे, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिज़ाइन की तो इसमें आपको रोबोटिक और स्लीक डिज़ाइन देखने को मिलती है, जो की इसकी मजबूती को दर्शाता है, यह स्कूटर कॉम्पैक्ट और एरोडायनामिक डिज़ाइन के साथ स्मार्ट लुक्स प्रदान करता है, जो की आज के युबाओ की खास पहचान बनती जा रही है, साथ ही इसमें आगे की ओर और पीछे की ओर LED लाइट्स और DRLs का प्रयोग किया गया है, इसकी फिटिंग और कलर फिनिश बेहद प्रीमियम है, जो की स्कूटर को ख़ास मजबूती और शानदार लुक्स प्रदान करती है।

Battery and Performance ( बैटरी एंड परफॉरमेंस )

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5 kw की लिथियम आयन बैटरी का यूज किया गया है, इसकी पहली बैटरी को फ्लोरे बोड के नीचे लगाया गया है, जो की नॉन रेमोवबले है और दूसरी बैटरी सीट  के नीचे लगायी गयी है, इन दोनों बैटरीज को फुल्ली चार्ज करने में 6 घंटे का समय लगता है, और 248 km की IDC रेंज देखने को मिलती है।

Motor Power and Speed ( मोटर एंड स्पीड )

Motor Power and Speed ( मोटर एंड स्पीड )
Motor Power and Speed ( मोटर एंड स्पीड )

भारतीय बाजार में Simple One 1.5 एक हाई स्पीड और हाई परफॉरमैने इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए जाना जाता है, इस स्कूटर की 8.5 kw पीक पावर वाली पावरफुल मोटर और 72 NM का टॉर्क के साथ बेहतर परफॉरमैने देखने को मिलती है, इस स्कूटर में 105kmph की टॉप स्पीड इसके सुपरसोनिक मोड के साथ TVS अपाचे जैसी बाइक जैसी परफॉरमैने देने में सक्षम है।

अगर आप भी ऐसा सोचते है, की एक इलेक्ट्रिक स्कूटर शानदार परफॉरमैने नहीं दे सकता, तो आप शायद गलत सोचते है, क्युकी यह एक बेहद हाई परफॉरमैने इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

Smart Features and Connectivity

Smart Features and Connectivity
Smart Features and Connectivity

अपडेट वेरिएंट Simple One Gen 1.5 में रेंज बढ़ाते के आलावा कई और न्य फीचर्स की भरमार दी गयी है, इसमें कई सॉफ्ट वेयर से जुड़े हुए बदलाब भी किये गय है, इसमें आपको 1280×768 पिक्सल वाला हाई रिजॉल्यूशन के साथ 7 इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो की दिन के समय अच्छी तरह विज़िबल रहता है।

इसके आलावा इसमें कई और स्मार्ट फीचर्स जैसे फाइंड माय व्हीकल, कॉल/साउंड, कस्टमाइजेबल डैश थीम, ट्रिप हिस्ट्री और स्टैटिस्टिक्स, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, OTA अपडेट, अपडेटेड राइड मोड्स, नेविगेशन, ऍप इंट्रीगेशन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, USB चार्जिंग पोर्ट जैसे और भी बहुत कुछ।

खुबिया

Simple One Gen 1.5 इलेक्ट्रिक स्कूटर अपडेट के साथ कई सारी खुबिया भी देखने को मिलती है, जैसे की इसका Super Sonic मोड्स और No Belt साउंड।

Super Sonic मोड्स – यह एक ऐसा मोड्स है, जिसको चालू करते है, इस स्कूटर का पिकअप बहुत ही हाई हो जाता है, जो की आज के युबओं के लिए खास रेडी किया गया है।

No Belt साउंड- अपने अभी तक जितने भी हाई परफॉरमैने इलेक्ट्रिक स्कूटर देखे होंगे, इनके चलने पर उनमे बहुत ही बहुत ही तेज आवाज देखने को मिलती होगी, लेकिन Simple One में आपको किसी भी आवाज की परेशानी देखने को नहीं मिलती या बहुत ही कम आवाज देखने को मिलती है।

क्या यह परिवार के लिए सही विकल्प है

क्या यह परिवार के लिए सही विकल्प है
क्या यह परिवार के लिए सही विकल्प है

दोस्तों अगर आप भी अपनी फॅमिली के लिए एक हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक लेना चाहते है, तो यह स्कूटर आपके लिए के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है, यह परफॉरमैने में बहुत हाई है, इसलिए आपको इसे सावधानी से चलाना होगा।

Also Read 

153km Range के साथ Bajaj Chetak Electric Scooter Launch

Conclusion

आज के इस लेख के अंदर हमने Simple One Gen 1.5 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत की पूरी जानकारी के बारे में बारीकी से जाना। अगर आपको इलेक्ट्रिक व्हीकल से जुडी हुए खबरों के बारे में जानना अच्छा लगता है, तो आप अपने indiavehicle.in को अभी करे, क्युकी यहां पर आपको डेली ही नई खबरों की जानकारी दी जाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top