160Km की रेंज के साथ SVITCH CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक बेहतरीन लुक्स के साथ

160Km की रेंज के साथ SVITCH CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक बेहतरीन लुक्स के साथ

Spread the love

SVITCH CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक: नमस्कार दोस्तों जैसा की आप सभी लोगो को पता है, हमारे भारतीय बाजार में पेट्रोल की कीमत और कम रनिंग कॉस्ट के कारण काफी बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चलन बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में भारत की इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता SVITCH निर्माता की तरफ से 160Km की रेंज के साथ SVITCH CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक को बेहतरीन लुक्स के साथ भारतीय बाज़ार में लांच किया गया है।

आज के इस लेख में हम आपको स्पोर्टी लुक्स के साथ आने वाली SVITCH CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक के सभी जानकारी देंगे जैसे इसका चार्मिग डिज़ाइन और लुक्स , फीचर्स, मोटर, बैटरी इसकी पावर, और इसकी कीमत क्या है और भी बहुत कुछ इसलिए इस ब्लॉग को अंत तक पड़े।

160Km की रेंज के साथ SVITCH CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक बेहतरीन लुक्स के साथ
160Km की रेंज के साथ SVITCH CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक बेहतरीन लुक्स के साथ

SVITCH CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक फीचर्स

इस स्पोर्टी इलेक्ट्रिक बाइक में कई सारे फीचर्स को शामिल किया गया है, बाइक में हमे Eco , Normal और स्पोर्ट मोड्स मिलते है, जो हमारी ड्राइविंग को अच्छा और आसान बनाते है, साथ ही बाइक में हमे कई स्मार्ट फीचर्स जैसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक कण्ट्रोल, Wifi, Call & massage इत्यादि फीचर्स को देख सकते है। इसके आलावा बाइक में 200 kg की Load Carrying Capacityर 40L का बूट स्पेस भी दिया जाता है, जो एक इलेक्ट्रिक बाइक कम देखने को मिलता है ।

160Km की रेंज के साथ SVITCH CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक बेहतरीन लुक्स के साथ
SVITCH CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक

SVITCH CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक फीचर्स में सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखा गया है, इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक्स देखने को मिलते है,जो की बाइक को बेहतरीन पावर देने में मदद करते है, साथ ही एक्स्ट्रा पावर के लिए बाइक में CSB ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है, इसके आलावा इसमें Telescopic और Monoshock Suspension भी शामिल है, जो की बाइक की राइडिंग क्वालिटी को बेहतर बनाते है।

Specification  Details Features Details
Motor Type PMSM Bluetooth Connectivity  & Wifi YES
Peak Power 13.5 PS @ 3800 rpm Call/SMS Alerts YES
Torque (Motor) 64 NM USB Port YES
Battery Capacity 3.6 kwh Music Control YES
No. of Battery 2 Seat Type Split
Top Speed  120 kmph Braking Type  Disk Break/CSB Breaking
Range 16o km (Real Range ) Underseat storage 40 L
Reverse Assist YES Frame Carbon steel skeleton frame
Modes  Eco, Normal and Sport Low battery alert YES

SVITCH CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक बैटरी और रेंज

CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक में 3 kw की पावरफूल लिथियम आयन की 2 बैटरी का यूज किया है, यह पूरी तरह Swappble और IP 68 रेटेड बैटरी है, इसको आप बिना किसी परेशानी के घर पर भी चार्ज कर सकते है, साथ ही यह बैटरी 4 – 5 ऑवर में फुल्ली चार्ज होने पर 160 km हाईएस्ट रेंज देती है।

SVITCH CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक मोटर और टॉप स्पीड

SVITCH CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक में 3kw की पावरफुल PSM मोटर का यूज किया जाता है, जो की 10 kw की पीक पावरऔर 64 NM टॉर्क देने में सक्षम है। यह मोटर पावरफुल बैटरी के मदद से 120 km टॉप स्पीड देने में सक्षम है, स्पीड को आप 3 मोड्स द्वारा कण्ट्रोल कर सकते है। जिससे आपकी राइडिंग काफी आसान हो जाती है।

SVITCH CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक
SVITCH CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक

Read Also

1 लाख में 120KM रेंज वाली Kinetic Green Flex इलेक्ट्रिक स्कूटर

110km रेंज के साथ Eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसिफिकेशन, प्राइस और रिव्यु

SVITCH CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक लुक्स और डिज़ाइन

160Km की रेंज के साथ SVITCH CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक बेहतरीन लुक्स के साथ मार्किट में आती है, यह पूरी तरह एक स्पोर्टी बाइक है। साथ ही इसका धासु और चार्मिंग लुक्स बाइक को मजबूत और आकर्षक बाइक बनाता है, बाइक को चार्मिंग लुक्स देने लिए एराड्यामिक डिज़ाइन का उपयोग किया गया है, साथ ही इसमें 3 प्रीमियम कलर Molten Mercury, Black Diamond और Scarlet Red को शामिल किया है, जिससे ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार अपने लिए एक मन्दपसन्द बाइक का चुनाब कर सकते है।

SVITCH CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक कीमत

CSR 762 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ₹1,89,999* रूपए एक्स – शोरूम प्राइस पर प्रदान की जाती है।

इन्हे भी देखे

सिर्फ ₹20000 की कीमत में ABZO VSO1 की इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए डिटेल्ड फीचर्स 

निष्कर्ष

आज के लेख में आपने SVITCH CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक से जुडी सभी तरह की जानकारी को जाना। अगर आप भी इसी तरह ताजा इलेक्ट्रिक बाइक जुडी जानकारी के बारे में रूचि रखते है , तो Indianvehicle.in को अभी फॉलो करे और साथ ही कमेंट करना न भूले।

CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले FAQ

 

Ques-CSR 762 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत क्या है?

CSR 762 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ₹1,89,999* रूपए एक्स – शोरूम प्राइस पर प्रदान की जाती है।

Ques-स्विच बाइक कितनी तेज़ है?

यह इलेक्ट्रिक बाइक 120 kmph की टॉप स्पीड से भाग सकती है।

Ques-इलेक्ट्रिक बाइक के लिए कौन सी बैटरी सबसे अच्छी है?

आज के टाइम पर इलेक्ट्रिक बाइक में ज्यादातर लिथियंम आयन की बैटरीज का उपयोग किया जाता है, लिथियम आयन को बैटरीज को दो केमिस्ट्री से बनाया जाता है, NMC (Nickel Manganese Cobalt) और LFP (Lithium Ferro Phosphate)केमिस्ट्री , LFP केमिस्ट्री बैटरीज ज्यादा सुरक्षित मानी जाती है, क्युकी इनमे ज्यादा सेल्स और आग लगने का खतरा नहीं रहता है, टाटा इलेक्ट्रिक कार और TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर में इन्ही बैटरीज का यूज किया जाता है।

1 thought on “160Km की रेंज के साथ SVITCH CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक बेहतरीन लुक्स के साथ”

  1. Pingback: Motobolt M7 Electric Scooter : 166 km की रेंज के साथ ओला को टककर देने आया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर -

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top