Bajaj Chetak Electric Scooter Launch

153km Range के साथ Bajaj Chetak Electric Scooter Launch : जानिए बजाज की 35– सीरीज की पूरी जानकारी।

Spread the love

नमस्कार साथियो, इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती मार्किट में बजाज चेतक ने एक बार फिर कदम रखा है, जी हां दोस्तों हाल में बजाज निर्माता ने 153 किलोमीटर की रेंज के साथ Bajaj Chetak Electric Scooter को लांच कर दिया है, बजाज चेतक ने अपनी नई 35 सीरीज को लांच किया है, इस सीरीज के तहत बजाज  ने Chetak 3501, Chetak 3502 और Chetak 3503 के नाम से तीन न्य शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्किट में उतरा है।

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर हमेसा से दमदार परफॉरमैने स्कूटर बनाने के लिए जाती है, ऐसे में इसी परफॉरमेंस को देखते हुए निर्माता ने न्य तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर को 35 सीरीज लांच किया है, जो की 153 km की लम्बी रेंज और कई सारे आधुनिक फीचर्स से लेस है, इन वेरिएंट में आपको टच डिस्प्ले जैसे स्मार्ट फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

अगर आप भी अपने लिए एक स्मार्ट फीचर वाला इ-स्कूटर लेना चाहते है, तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए शानदार विकल्प हो सकता है, आज के इस लेख हम 2025 Bajaj Chetak Electric Scooter प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से जुडी हुए सभी जानकारी के बारे में जानेंगे, इसलिए इस लेख को शुरू से लेके अंत तक जरूर पड़े।

Bajaj Chetak Electric Scooter Launch & Price

Bajaj Chetak Electric Scooter Launch & Price
Bajaj Chetak Electric Scooter Launch & Price

जैसा की आप सभी को पता है, की 2025 Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर 20 दिसंबर भारत में लांच कर दिया गया है, इसका सबसे टॉप Bajaj Chetak Electric Scooter 3503 है, यह सबसे टॉप वेरिएंट है, जो की सभी तरह के स्मार्ट फीचर्स से लेस है, इस वेरिएंट की कीमत निर्माता ने अभी तक जाहिर नहीं है, लेकिन ताज़ा मिली जानकारी के मुताबिक यह स्कूटर आपको 1.35 लाख रूपए कीमत पर मिलेगा।

Chetak का दूसरा वेरिएंट Bajaj Chetak Electric Scooter 3502 है, यह लुक्स और डिज़ाइन में पूरी तरह चेतक 3503 की तरह ही है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,20,000 लाख रूपए राखी गयी है, वही इनका सबसे सस्ता और पहला वेरिएंट Bajaj Chetak Electric Scooter 3501 है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1 27 243/- रूपए राखी गयी है।

वेरिएंट 3501 Electric Scooter  3502 Electric Scooter  3503 Electric Scooter 
Battery  3.5kw Lithium ION 3.5kw Lithium ION 3.5kw Lithium ION
Range 153km 153km 153km
Motor 4.2 kW (5.6 bhp) 4.2 kW (5.6 bhp) 4.2 kW (5.6 bhp)
Charging Time  3 hr 3 hr 3 hr
Speed 73kmph 73kmph 73kmph
Breaks Dual Disk Break Dual Disk Break Dual Disk Break

Bajaj Chetak 3503 Electric Scooter

Bajaj Chetak 3503 Electric Scooter
Bajaj Chetak 3503 Electric Scooter

Chetak 3501 वेरिएंट इस सीरीज का सबसे टॉप वेरिएंट है, जो की टच डिस्प्ले जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ पेश गया है, Chetak 3501 में आपको 5 inch TFT कंसोल दिया गया है, जिसमे आपको मोबाइल कनेक्टिविटी, म्यूजिक कण्ट्रोल, इंट्रीग्रेटेड मैक्स, जिओ फेंसिंग, डॉक्यूमेंट फीचर्स जैसे सभी तरह के स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलते है।

Bajaj Chetak 3502 Electric Scooter

Chetak 3502 वेरिएंट में नॉन-टच डिस्प्ले का इस्तमाल किया गया है, लेकिन यह 3503 की तरह स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलते है, बस इस डिस्प्ले को बटन द्वारा कण्ट्रोल करना पड़ता है।

Bajaj Chetak Display
Bajaj Chetak Display

Bajaj Chetak 3501 Electric Scooter

Bajaj Chetak 3501 Electric Scooter
Bajaj Chetak 3501 Electric Scooter

Chetak 3501 इस सीरीज का सबसे सस्ता वेरिएंट होगा, जिसकी कीमत निर्मता ने अभी तक जाहिर नहीं है, इस स्कूटर में आपको बहुत से स्मार्ट फीचर्स देखने को नहीं मिलते है, साथ ही इसमें आपको पहले जैसी 2901 की तरह राउंड डिस्प्ले दी गयी है, इस वेरिएंट में आपको पहले की तरह बटन्स भी देखने को मिलते है।

Battery & Motor

Battery & Motor
Battery & Motor

चेतक नई सीरीज में 3.5 kwh के हैवी बैटरी पैक का यूज किया है, जो की स्कूटर को 153 km की रेंज प्रदान करता है, यह बैटरी पूरी तरह वाटर प्रूफ है, जिससे बारिस के समय यह एक सेफ इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है, स्कूटर को हाई परफॉरमैने देने के लिए 4.2 kW (5.6 bhp) की हैवी मोटर का प्रयोग किया गया है, जो की 73kmph की टॉप स्पीड प्रदान करती है।

2025 बजाज चेतक 35 सीरीज: क्या नया है

2025 बजाज चेतक 35 सीरीज: क्या नया है
2025 बजाज चेतक 35 सीरीज: क्या नया है

बजाज के इन वेरिएंट की खास बात यह है, बजाज निर्मता ने नई चेतक सीरीज को न्य प्लेटफार्म पर डिज़ाइन किया गया है, जिसमे इसकी बैटरी को फ्लोर्बोड में लगाया गया है, बैटरी फ्लोर बोड के नीचे लगाने से स्कूटर में ओला स्कूटर की तरह 35 लीटर का बड़ा बूट स्पेस देखने को मिलता है।

इसके आलावा इसमें आपको बड़े साइज की सीट भी दी गयी है, जो की आपको एक कम्फर्ट राइड का आंनद देती है, साथ ही इन न्य वेरिएंट में आपको कई अलग-अलग रंगो के ऑप्शन भी देखने को मिलते है।

Design & Looks

Design & Looks
Design & Looks

डिज़ाइन और लुक्स में यह वेरिएंट पूरी तरह पहले चेतक से सिमिलर है, लेकिन इसमें आपको बटन्स के डिज़ाइन में चेंज, और नई बग्गिंग भी देखने को मिलती है, और दूसरे और तीसरे मॉडल में आपको क्यूब डिज़ाइन की डिस्प्ले प्रदान की गयी है, साथ ही लोगो की पसंद के अनुसार आपको कई प्रीमियम कलर ऑप्शन भी देखने को मिलते है।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने 2025 बजाज चेतक सीरीज की पूरी डिटेल्ड जानकारी के बारे में जाना, जिसमे आपको कई स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलते है, बजाज चेतक की पहली सीरीज में आपको लम्बी रेंज की दिक्कत देखने को मिलती थी, इसलिए इन वेरिएंट में आपको 153km की लम्बी रेंज भी देखने को मिलते है, अगर आप भी अपनी या अपनी फॅमिली के कोई मजबूत और ट्रस्टेड ब्रांड का कोई इ-स्कूटर लेना चाहते है, जो आपकी सारी जरूरतों का धेयान रखे, तो यह बजाज चेतक की नई सीरीज आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top