नमस्कार दोस्तों, आपका स्वगत है, आज के इस लेख में एक और 140 km लम्बी रेंज वाला शानदार Poise Grace Electric Scooter के ऊपर चर्चा करेंगे। जो की भारतीय मार्किट में काफी चर्चा है, इस स्कूटर में आपको लम्बी रेंज और बढ़िया परफॉरमेंस देखने को मिलती है, अगर आप भी एक लम्बी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में है, तो 140 km लम्बी रेंज वाला शानदार Poise Grace Electric Scooter आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है, इसलिए इस लेख को शुरू से लेके अंत पड़े।
Poise Grace Electric Scooter Specification
Poise Grace Electric Scooter अपने लम्बी रेंज के मामले और फीचर्स के मामले में बेजोड़ है, जो की अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देने के लिए काफी है, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ऐसे ही काफी बेहतरीन स्पेसिफिकेशन और फीचर्स से लेस है।

बैटरी और पावर
स्कूटर को अच्छी पावर देने के लिए 60V, 43Ah और 60V, 32Ah के दो लिथियम आयन बैटरी का प्रयोग किया है, जिसको 800 वाट की BLDC तकनीकी पर आधारित मोटर से जोड़ा गया है। बैटरी पर आपको 3 ईयर की वार्रन्टी भी प्रदान की जाती है, जिसको आप 3 से 4 ऑवर में फूल चार्ज कर लम्बी रेंज का आनंद ले सकते है।
रेंज एंड स्पीड
Poise Grace इ-स्कूटर आपको फुल चार्ज होने पर 110-140 km की लम्बी रेंज प्रदान करती है, जिसके लिए आपको 2 से 3 मोड्स भी दिए जाते है, यह Grace Electric Scooter लम्बी रेंज के साथ 50kmph की हाई स्पीड भी प्रदान की जाती है। जो की हाईवे जैसी सड़को के लिए बढ़िया स्पीड रहती है।
लुक्स और डिज़ाइन
यह Grace E-Scooter शानदार रेंज के साथ अच्छे लुक्स और डिज़ाइन के साथ मार्किट में देखने को मिलता है, इसमें आपको मैट फिनिश कलर्स के साथ शानदार लुक्स के लिए LED लाइट्स सेटअप, Tach Display और डिस्कब्रेक के साथ 12 इंच टायर दिए है, जिससे ये बेहद मजबूत आकर्षक दिखाई पड़ता है।

Poise Grace Electric Scooter Features
फीचर्स की बात करे तो Poise Grace Electric Scooter काफी दमदार आधुनिक फीचर्स से लेस है, इसमें आपको टच स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिलती है, जिसमे स्कूटर की स्पीड, रेंज, मोड्स इत्यादि को देख सकते है, इसमें दी मी हेड लैंप लाइट्स का सेटअप भी देखने को मिलता है, बढ़िया परफॉरमेंस के लिए स्कूटर में डिस्क ब्रेक्स देखने को मिलता है, निर्माता ने ग्रेस स्कूटर में कुछ एडवांस फीचर्स जैसे मोबाइल कनेक्टिविटी अलार्म और रेवेर्स पार्किग जैसे काफी आधुनिक फीचर्स को शामिल किया गया है।
Read Also
कम कीमत में शानदार Supertech GT Electric Scooter Price : कॉलेज बच्चो के लिए बेहतरीन विकल्प !
Poise Grace Electric Scooter Price
ग्राहकों की सुभीधा के लिए यह स्कूटर दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमे आपको दो अगल-अलग बैटरी पैक का ऑप्शन देखने को मिलता है, इसके फर्स्ट वेरिएंट में आपको 34 Ah बैटरी पैक के साथ ₹97,174 रूपए की कीमत में देखने को मिलता है, दूसरे वेरिएंट में 42 Ah का बैटरी पैक के साथ 1,10,788 रूपए की कीमत में आता है।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने एक और न्य इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में जाना। जो की 140km की लब्मी रेंज के साथ आता है, लॉन्ग-रेंज यात्राओं के लिए यह Poise Grace Electric Scooter अच्छा विकल्प हो सकता है।
FAQ
Poise Grace Electric Scooter की रेंज कितनी है?
Poise Grace Electric Scooter एक बार चार्ज करने पर 110-140 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है, जो इसे लॉन्ग-रेंज यात्राओं के लिए उपयुक्त बनाता है।
Poise Grace Electric Scooter की टॉप स्पीड क्या है?
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 50 किमी/घंटा की टॉप स्पीड प्रदान करता है, जो शहर और हाईवे दोनों के लिए पर्याप्त है।
Poise Grace Electric Scooter में कौन-सी बैटरी का उपयोग किया गया है?
इसमें 60V, 43Ah और 60V, 32Ah की लिथियम आयन बैटरियों का उपयोग होता है, जो 800 वाट की BLDC मोटर से जुड़ी होती हैं।
Poise Grace Electric Scooter के वेरिएंट्स और उनकी कीमतें क्या हैं?
Poise Grace Electric Scooter दो वेरिएंट्स में आता है। पहले वेरिएंट में 34 Ah बैटरी के साथ इसकी कीमत ₹97,174 है, और दूसरे वेरिएंट में 42 Ah बैटरी के साथ यह ₹1,10,788 में उपलब्ध है।
इस स्कूटर को फुल चार्ज होने में कितना समय लगता है?
Poise Grace Electric Scooter को 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है, जिससे यह जल्दी चार्ज हो कर फिर से तैयार हो जाता है।