Motovolt Urban E-bike

120km हाई रेंज के साथ Motovolt Urban E-bike Price 2024: बिना लाइसेंस वाली e-bike में बेहतरीन फीचर्स !

Spread the love

अगर आप 18 वर्ष से कम तो जानिए 120km रेंज वाली Motovolt Urban E-bike Price, स्पेसिफिकेशन के बारे, जिसमे किसी भी प्रकार के लाइसेंस और रजिस्ट्रशन की जरुरत नहीं पड़ती।

अगर आपकी आयु 18 वर्ष से कम है, या आप कोई छात्र है, तो आपको Motovolt Urban E-bike के बारे में जानना चाहिए, क्युकी इस Urban E-bike को चालाने के लिए आपको किसी भी लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की कोई आवश्कता नहीं पड़ती, तो चलिए जानते है, इस Urban E-bike के बेहतरीन फीचर्स और प्राइस।

Motovolt Urban E-bike Specification ( स्पेसिफिकेशन )

स्पेसिफिकेशन विवरण स्पेसिफिकेशन विवरण
बैटरी 16AH, 20AH GPS Yes
रेंज 120 km ब्रेक्स Yes
बैटरी वार्रन्टी 3 Year, 1 Lakh km स्पीड 25 kmph
मोटर 36 वोल्टेज BLDC ब्लूटूथ Yes
Motovolt Urban E-bike
Motovolt Urban E-bike

बैटरी और रेंज

इस Urban e-bike में लिथियम आयन की 16AH, 20AH बैटरी कैपेसिटी प्रदान की जाती है, जो की 4 घंटे में फूल चार्ज हो जाती है, और 120 km की लम्बी दुरी तय करती है।

इस इ-बाइक रेमोवबले बैटरी की सुबिधा दी जाती है, बैटरी पर आपको IP 67 की डस्ट, आग, वाटर प्रूफ रेटिंग मिलती है, साथ में 3 ईयर और 1 लाख किलो मीटर की वारंटी भी प्रदान की जाती है।

घंटे इस Urban E-Bike चार्जिंग प्रक्रिया बेहद आसान है, जिसको आप घर आराम से चार्ज कर सकते है।

मोटर और स्पीड

इस Motovolt Urban E-bike में 36 वोल्टेज पावर की BLDC हब मोटर मिलती है, जो की हमे अच्छी परफॉरमेंस देती है। इस e-bike में लाइसेंस की जरुरत नहीं पड़ती है, इसलिए इसमें हमे 25 kmph की स्पीड देखने को मिलती है।

यह e-bike अच्छी परफॉरमेंस देने के लिए 25 Nm टॉर्क जनरेट करती है, साथ ही यह इलेक्ट्रिक इ-बाइक 25 km मात्र 0-10 सेकुंड में तय कर लेती है।

 Motovolt Urban E-bike
Motovolt Urban E-bike

इन्हे भी पड़े

579 km की रेंज के साथ, Ola Roadstar Electric Bike Launch: मात्र ₹74,999 की कीमत

61 हजार के बजट में Zelio X Men Electric Scooter 100km Range और दमदार फीचर्स के साथ !

ब्रेक्स और सस्पेंशन

किसी भी इ-बाइक में अच्छे कम्फर्ट के लिए अच्छे ब्रेक और सस्पेंशन का होना जरुरी होता है, इसलिए इस इ-बाइक में डिस्क ब्रेक और आगे की ओर Spring operated सस्पेंशन, पीछे की ओर Hydraulic coil spring (Rear) सस्पेंशन प्रदान किये जाते है।

लुक्स और डिज़ाइन

Motovolt Urban E-bike Specification
Motovolt Urban E-bike Specification

इस Urban E-bike को बहुत ही आकर्षक और मजबूत डिज़ाइन के साथ डिज़ाइन किया है, इसमें आपको LED लाइट और टेल लाइट देखने को मिलती है, साथ ही इसमें 20*3.0″ इंच का टायर भी प्रदान किया जाता है।

ग्राहकों की पसंद के लिए इ-बाइक में चार प्रीमियम कलर Mustard Yellow, Dove White, Sky Blue और Bright Orange कलर ऑप्शन शामिल किये गए है।

Motovolt Urban E-bike Price ( कीमत )

Motovolt URBN E-Bike एक किफायती और रोज मर्रा के काम के लिए बढ़िया ऑप्शन है, जिसमे आपको दो वेरिएंट प्रदान किये जाते है, जिसके पहले वेरिएंट की कीमत 44,499 रूपए एक्स-शोरूम और दूसरे स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 49999 रूपए एक्स-शोरूम राखी गयी है।
इस इ-बाइक को लेने के लिए भारतीय बाजार में 100 स्टोर खुले हुए है, या फिर आप इसको 999 रूपए की छोटी की कीमत पर मोटोवोल्ट की b पर जा कर बुक कर सकते है।
निर्माता ने इ-बाइक को खरीदने के लिए EMI सुभीधा दी है, साथ ही इस इ-बाइक को आप amazon, Flipkart जैसी विभिन्न वेबसाइट से भी खरीद सकते है, जिसमे आपको अच्छे-अच्छे ऑफर्स भी देखने को मिल सकते है।

लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की ज़रूरत नहीं

इस इ-बाइक को चालने के लिए आपको किसी भी प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रशन की जरुरत नहीं पड़ती। इसलिए इस इ-बाइक को 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति भी चला सकते है।

इन्हे भी पड़े

Motobolt M7 Electric Scooter : 166 km की रेंज के साथ ओला को टककर देने आया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

New Launched Revolt RV1 Electric Bike 2024: 160 रेंज और 90 मिनट चार्जिंग, जानिए पूरी जानकारी!

Motovolt URBN E-Bike के बढ़िया फीचर्स

 Motovolt Urban E-bike Features
Motovolt Urban E-bike Features

इ-बाइक में कुछ फीचर्स भी देखने को मिलते है, जैसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जिससे आप मोबाइल से इ-बाइक को मॉनिटर कर सकते है, इ-बाइक में आपको जीपीएस नेविगेशन असिस्ट भी देखने को मिलता है, साथ ही इसमें हमे 3 मोड्स और पुश बटन स्टार्ट भी प्रदान किया जाता है।

इ-बाइक में एक छोटी से डिस्प्ले भी प्रदान की जाती है, जिसकी मदद से स्पीड, रेंज इत्यादि को मॉनिटर कर सकते है।

FAQ

Ques-क्या Motovolt Urban E-bike चलाने के लिए लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की जरूरत है?

नहीं, Motovolt Urban E-bike को चलाने के लिए किसी भी प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है, इसलिए 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति भी इसे चला सकते हैं।

Ques-Motovolt Urban E-bike की बैटरी और रेंज क्या है?

इस इ-बाइक में 16AH और 20AH की लिथियम आयन बैटरी मिलती है, जो 120 किमी तक की रेंज प्रदान करती है। इसे 4 घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है।

Ques-Motovolt Urban E-bike की कीमत क्या है?

Motovolt Urban E-bike की शुरुआती कीमत ₹44,499 (एक्स-शोरूम) है, जबकि स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत ₹49,999 (एक्स-शोरूम) है।

Ques-क्या Motovolt Urban E-bike EMI पर खरीदी जा सकती है?

हाँ, निर्माता EMI सुविधा भी प्रदान करता है, जिससे आप इसे आसान किस्तों में खरीद सकते हैं। इसके अलावा, यह कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे Amazon और Flipkart पर भी उपलब्ध है।

Ques-Motovolt Urban E-bike की बैटरी पर क्या वारंटी मिलती है?

इस इ-बाइक की बैटरी पर 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी दी जाती है। साथ ही बैटरी को IP67 की डस्ट, वाटर, और फायर प्रूफ रेटिंग प्राप्त है।

Ques-Motovolt Urban E-bike की टॉप स्पीड क्या है?

इस इ-बाइक की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है, जो इसे लाइसेंस-फ्री उपयोग के लिए आदर्श बनाती है।

Ques-क्या Motovolt Urban E-bike में GPS और ब्लूटूथ फीचर्स उपलब्ध हैं?

हाँ, इस इ-बाइक में GPS नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है, जिससे आप अपने स्मार्टफोन से इ-बाइक को मॉनिटर कर सकते हैं।

Ques-Motovolt Urban E-bike को कैसे चार्ज किया जाता है?

इस इ-बाइक की बैटरी रिमूवेबल है और इसे आसानी से घर पर चार्ज किया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top