110km रेंज के साथ Eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसिफिकेशन, प्राइस और रिव्यु

110km रेंज के साथ Eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसिफिकेशन, प्राइस और रिव्यु

Spread the love

99,999 रूपए की कीमत पर भारतीय बाजार में 110 KM रेंज के साथ नया Eblu feo x इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द ही देगा दस्तक।

इलेक्ट्रिक स्कूटर के बढ़ते चलन को देखते हुए अग्रणी कंपनी गोदावरी मोटर्स अपने दूसरे और न्य 110km रेंज के साथ Eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच कर करने जा रही है, ऐसे में निर्माता ने Eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसिफिकेशन, प्राइस और रिव्यु के बारे में सभी तरह की जानकारी साँझा की है, तो आइए जानते है, 110km रेंज के साथ Eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसिफिकेशन, प्राइस और रिव्यु की सारी जानकारी !

110km रेंज के साथ Eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसिफिकेशन, प्राइस और रिव्यु
110km रेंज के साथ Eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर

110km रेंज के साथ Eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसिफिकेशन, प्राइस और रिव्यु

भारतीय बाजार में Godawari Electric मोटर्स ने नया Eblu feo x इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच करने की बात की इसमें है, यह एक बजट फ्रेंडली स्कूटर है, जो की 99,999 की कीमत में देखने को मिलता है, इसके साथ इसमें हमे कई सारे  सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलते है, इस लेख के अंदर आपको Eblu feo x से जुडी हुए सभी तरह की जानकारी को साँझा किया जयगा।

Eblu feo x इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसिफिकेशन

110km रेंज के साथ Eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.36 किलोवाट बैटरी पैक के साथ देखने को मिलता है, स्कूटर को 100 % फुल्ली चार्ज करने में 5 – 6 ऑवर का समय लगता है, इसके साथ इसमें 4 सेफ्टी सेंसर भी देखने को मिलते है।

Specification  Property  Specification  Property 
बैटरी की संख्या 1 कैर्री हुक YES
बैटरी की पावर  2.36 किलोवाट चार्जर आउटपुट 60 v
मोटर टाइप Belt Drive ब्रैकिंग प्रकार CSB
मोटर टाइप 2.7 kw रफ़्तार मीटर YES
ओडोमीटर YES स्पीडोमीटर YES
LED Head Light YES Riding मोड्स Economy | Normal | Power
Low Battery Indiacator YES टोक़ (मोटर) 110 nm
Indicator Halogen Charging Time(0-100%) 5.25 hour
 रियर सस्पेंशन टेलिस्कोपिक रियर सस्पेंशन Dual Tube Twin Shocker
फ्रंट और रियर Break Drum Globe Box YES

Eblu feo x इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी और रेंज

स्कूटर को पावर देने के लिए 2.36 kw लिथियम आयन बैटरी का यूज किया है, जो की एक बार फुल्ली चार्ज करने पर 110 km रेंज देने में सक्षम है, स्कूटर में बैटरी पर ग्राहकों को 3 ईयर 40000 km की वॉरेंटी भी प्रदान की जाती है।

Eblu feo x इलेक्ट्रिक स्कूटर मोटर पावर

स्कूटर में 2.7 kw की मोटर जो की 110 Nm का टॉर्क देने में सक्षम है, यह पावरफूल बेल्ट ड्राइव मोटर 11° की ग्रेडेबिलिटी देने में सक्षम है।

Eblu feo x इलेक्ट्रिक स्कूटर टॉप स्पीड

यह स्कूटर वशेष रूप से शहरी इलाकों के लिए बनाया गया है, इसलिए इसमें 60 km की टॉप स्पीड देखने को मिलती है, जिसको तीन मोड्स द्वारा कण्ट्रोल किया है, इसके पहले मोड में 30 km, सेकुंड मोड- 45 km और थर्ड मोड – 60 km की स्पीड देखने को मिलती है।

110km रेंज के साथ Eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसिफिकेशन, प्राइस और रिव्यु
110km रेंज के साथ Eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर

Eblu feo x इलेक्ट्रिक स्कूटर लुक्स एंड डिज़ाइन

स्कूटर के लुक्स की बात करे तो यह एक सिंपल से डिज़ाइन के साथ हार्ड बॉडी का यूज किया गया है, अच्छा लुक्स देने लिए इसमें DRLs का यूज किया है, यह स्कूटर 5 कलर ऑप्शन के साथ मार्किट में देखने को मिलता है, जो की इसको बहुत शार्प और आकर्षक देता है।

  • jet – Black
  • पैनटोन ब्लू
  • टेलीग्रे
  • यातायात सफेद 

Eblu feo x इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स

स्कूटर में काफी सारे फीचर्स देखने को मिलता है, इस आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्लूटूथ ,कॉल , SMS, नेविगेशन जैसे एडवांस फीचर्स भी देखने को मिलते है, इसके साथ इसमें हमे सेफ्टी फीचर्स के लिए गाड़ी में एक सेंसर देखने को मिलता है, जो की गाड़ी पर 60° टेम्प्रेचर पर बैटरी MCB कट ऑफ हो जाता है, जो की बैटरी सेफ्टी का धेयान रखते हुए दिया गया है, जिससे गाड़ी में आग लगने का खतरा नहीं रहता है।

Calls & Messaging अलॉय
Navigation assist Navigation
Low battery alert Dust & Water Resistance Battery
डीआरएल्स  Kill Switch
110km रेंज के साथ Eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसिफिकेशन, प्राइस और रिव्यु
110km रेंज के साथ Eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर

Eblu feo x इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस

जाता मिली जानकारी के हिसाब से गोदावरी मोटर्स कंपनी जल्द ही इस 110km रेंज के साथ Eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडियन मार्किट में 99,999 रूपए की कीमत में देखेंने को मिलगा, जानकारी के हिसाब से यह स्कूटर इस साल के अंत या 2025 के शुरुआती महीनो में रोडो पर देखने को मल सकता है।

Conclusion

यह स्कूटर 1 लाख के बजट में काफी अच्छे फीचर्स के साथ मार्किट में देखने को मिलेगा, इस स्कूटर के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता। क्युकी अभी लांच नहीं हुआ है, अगर आप हाल ही में कोई बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते है, तो 1 लाख के अंदर -Top 5 Best Electric Scooter in India 2024 की लिस्ट को चेक कर सकते हो।

FAQ

Ques-इब्लू फीओ की भारत में कीमत क्या है?

ताजा मिली जानकारी के हिसाब से Eblu feo x इलेक्ट्रिक स्कूटर 99,999 रूपए की कीमत पर देखने को मिलेगा, जो की 110km की हाईएस्ट रेंज देने में सक्षम रहेगा

Ques-सबसे मजबूत इलेक्ट्रिक स्कूटर कौन सा है?

लोगो के रिव्यु से मिली जानकारी के मुताबिक  Joy Mihos E-Scooter इतना मजबूत और टिकाऊ इलेक्ट्रिक स्कूटर है, की हथौड़ा मारने पर भी नहीं टूटता ये स्कूटर, लोग बता रहे- टू-व्हीलर की दुनिया का बाहुबली स्कूटर है, आप इस स्कूटर को हैवी ड्राइविंग करने के लिए यूज कर सकते है।

Ques-किस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 160 किमी का माइलेज है?

अगर आप 160 km रेंज देने वाले हाईएस्ट रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे है, तो आप 160 km Range River Indie Electric Scooter के बारे में जान सकते है।

Ques-1 लाख के बजट में सबसे अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर कोनसा है।

भारतीय मार्किट में कई सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिलते है, अगर आप 1 लाख के बजट में कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे तो इन TOP 5 बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जरूर जानिए।

  • Bajaj Chetak 2901 Electric Scooter
  • Ampere Magnus ex Electric Scooter
  • OLA S1 X 3 kw
  • Hero Vida V  Specification
  • Okaya Fast F2B

1 thought on “110km रेंज के साथ Eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसिफिकेशन, प्राइस और रिव्यु”

  1. Pingback: 160Km की रेंज के साथ SVITCH CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक बेहतरीन लुक्स के साथ -

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top