1 लाख में 120KM रेंज वाली Kinetic Green Flex इलेक्ट्रिक स्कूटर

1 लाख में 120KM रेंज वाली Kinetic Green Flex इलेक्ट्रिक स्कूटर

Spread the love

नमस्कार दोस्तों, आज हम एक नय इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ पेश है, जो की, 1 लाख में 120 km रेंज के साथ मार्किट में देखने को मिलता है, बात करे इस कंपनी की तो यह कंपनी एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर बनाने के लिए जानी जाती है, अभी तक यह कंपनी कई सारे नए इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर को लॉन्च कर चुके है, उन्ही में से एक Kinetic Energy के तरफ से आने वाली 1 लाख में 120KM रेंज वाली Kinetic Green Flex इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

1 लाख में 120KM रेंज वाली Kinetic Green Flex इलेक्ट्रिक स्कूटर

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी समय पहले से मार्किट में है, लेकिन हाल ही में कंपनी की तरफ से ग्राहकों की सुभीधा को देखते हुए कई सारे अपग्रेड किए गए है, अगर बात करे इसकी कीमत की तो यह Kinetic Green Flex इलेक्ट्रिक स्कूटर ₹ 109,874* रूपए की एक्स-शोरूम प्राइस पर देखने को मिलता है, साथ ही एक बार फुल चार्ज होने 120 km की हाई रेंज देता है।

Kinetic Green Flex Specification

अच्छी रेंज के लिए इस स्कूटर में हाईएस्ट रेंज के लिए 3 kw के हैवी बटेरी पैक का यूज किया गया , जिसकी मदद से यह स्कूटर एक सिंगल चार्ज में 120 km तक रेंज देने में सक्षम है, साथ ही अच्छे लुक्स  देने के लिए स्कूटर में 5 प्रीमियम कलर का ऑप्शन देखने को मिलता है।

Kinetic Green Flex

Specification

Kinetic Green Flex

Specification 

पैसंजर फुटरेस्ट हां ग्राउंड क्लीरेंस 190 mm
बैटरी 3 kw चार्जिंग समय 5 hr
 मोटर 1.2 kw डिस्प्ले मल्टी कलर
सुरक्षा डिस्क ब्रेक बूट स्पेस नहीं
ग्लोब बॉक्स हां Kerb वेट 100 kg

Kinetic Green Flex: बैटरी और रेंज

बात करे इस Kinetic Green Flex: इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी और रेंज की तो इसमें 3 kWh & 72V 42 AH पावर का सिंगल लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी द्वारा यह Kinetic Green Flex इलेक्ट्रिक स्कूटर 120 km की रेंज देता है।

यह भी पड़े – सबसे मजबूत Joy Mihos E-Scooter Top Speed, Specification & Price

Kinetic Green Flex मोटर & स्पीड

Flex इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.2 kw की हब मोटर का यूज किया गया है, जिससे यह स्कूटर 72 km/ph की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है,स्कूटर में हमे थ्री मोड्स देखने को मिलते है, जो की ऑटोमॅटिकली चेंज होते है।

1 लाख में 120KM रेंज वाली Kinetic Green Flex इलेक्ट्रिक स्कूटर
Kinetic Green Flex इलेक्ट्रिक स्कूटर

Kinetic Green Flex: डिज़ाइन और स्टाइल

अब बात करे इस Kinetic Green Flex Electric : स्कूटर के डिज़ाइन और स्टाइल की तो यह एक आधुनिक और एक आकर्षक डिज़ाइन के साथ मार्किट में देखने को मिलता है, स्कूटर में काफी सारी खासियत है, जो इसको एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर बनता है।

.इसमें लगे सर्कुलर LED हेडलाइट रात में अच्छी विजिबिलिटी देते है, इसमें लगे LED ब्लब इंडिकेटर और LED टेल लाइट से यह काफी आकर्षक और मजबूत लुक्स देता है।

  • Red
  • Gray
  • White
  • Blue
  • Matt Black

Kinetic Green Flex: चार्जिंग टाइम

इस स्कूटर को (0-100)% तक 5 ऑवर में फुल्ली चार्ज किया जा सकता है।

1 लाख में 120KM रेंज वाली Kinetic Green Flex इलेक्ट्रिक स्कूटर
Kinetic Green Flex इलेक्ट्रिक स्कूटर

Kinetic Green Flex Features

Kinetic Green Flex Electric : स्कूटर में काफी सारे अच्छे फीचर है, जो इसको प्रीमियम और आकर्षक इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाता है, तो आइए जानते है, Kinetic Green Flex Electric : स्कूटर के फीचर्स के बारे में !

  • निर्माता ने ग्राहकों के कम्फर्ट का धेयान रखते हुए स्कूटर के Front और Rear में डिस्क ब्रेक का यूज किया है, इसके साथ Flex Electric स्कूटर में फ्रंट-टेलीस्कोपिक और रियर-अडजस्टेबले सस्पेंशन देखने को मिलते है।
  • Key: स्कूटर में हमे Key के साथ दो स्मार्ट रिमोट दिय जाते है, साथ ही इसमें एक्टिवा स्कूटर में यूज होने वाला मजबूत लॉक प्रदान किया जाता है।
  • स्कूटर में Swappable बैटरी की शुभिधा दी जाती है, जिसकी मदद से बिना किसी परेशानी के आप घर पर भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज कर सकते है।
  • Smart Features: अब बात करे इसके कुछ स्मार्ट फीचर की तो इसमें CSB ब्रेकिंग सिस्टम , एंटी थेफ़्ट अलार्म, Low बैटरी इंडिकेटर जैसे सभी स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलते है।
  • Display: स्कूटर में आपको मल्टी कलर डिस्प्ले मिलती है, जो की ग्राहकों को काफी अच्छी लगती है, यह एक फुल्ली डिजिटल डिस्प्ले है, जिसके अंदर डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर , ओडोमीटर देखने को मिलता है।
  • 1 लाख में 120KM रेंज वाली Kinetic Green Flex इलेक्ट्रिक स्कूटर
    Kinetic Green Flex इलेक्ट्रिक स्कूटर

Kinetic Green Flex Price

यह स्कूटर की कीमत ₹ 109,874* रूपए की एक्स-शोरूम प्राइस पर देखने को मिलता है, साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 499 की छोटी सी डाउन पेमेंट पर ऑफिसियल वेबसाइट से बुक कर सकते है।

Conclusion

स्कूटर में 3 kw की लिथियम आयन बैटरी और 1.2 kw की हब मोटर का यूज किया गया है, साथ ही इसमें डिजिटल मल्टी कलर डिस्प्ले मिलती है, यह स्कूटर की कीमत ₹ 109,874* रूपए एक्स-शोरूम प्राइस राखी गयी है।

लोगो के द्वारा अक्सर पूछे गये सवाल?

 

Ques-काइनेटिक ग्रीन फ्लेक्स को चार्ज करने में कितना समय लगता है?
Kinetic Green Flex स्कूटर को (0-100)% तक 5 ऑवर में फुल्ली चार्ज किया जा सकता है।

Ques-काइनेटिक फ्लेक्स क्या है?
काइनेटिक फ्लेक्स एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो एक बार चार्ज करने पर 120 km की दुरी तय कर सकता है, इसमें पावर देने के लिए 3 kw का बैटरी पैक और 1.9 kw की बैटरी पैक का यूज किया जाता है।


Ques-काइनेटिक इलेक्ट्रिक स्कूटर किस देश में बना?
Kinetic Green एनर्जी एक भारतीय ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी है, जिसकी स्थापना वर्ष 1972 में एच. के. फिरोदिया द्वारा की गयी थी।

 



 

1 thought on “1 लाख में 120KM रेंज वाली Kinetic Green Flex इलेक्ट्रिक स्कूटर”

  1. Pingback: 160Km की रेंज के साथ SVITCH CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक बेहतरीन लुक्स के साथ -

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top