पर्यावरण से रहित इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड मार्केट में तेजी से फैलती जा रही है , क्युकी ये पर्यावरण मुक्त और पेट्रोल की दिक्कत से लोगो को दूर रखते है , इसलिए ग्राहकों की लोक प्रियता इलेक्ट्रिक वेहिकल्स की तरफ बढ़ती जा रही है। इलेक्ट्रिक वेहिकल्स के टू – व्हीलर्स के सेगमेंट में दो ऑप्शन देखने को मिलते है , इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक , इलेक्ट्रिक वेहिकल्स की ज्यादा जानकारी न होने कारण लोग कंफ्यूज हो जाते की क्या है , बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर या इलेक्ट्रिक मोटर साइकिल , और क्यों ?

आपकी इसी कन्फूसिओं को दूर करने के लिए हम आपको कुछ पॉइंट शेयर करेंगे जिसके आपको पता लग जयगा की लिए क्या सही रहेगा इलेक्ट्रिक स्कूटर या इलेक्ट्रिक बाइक।
महत्वपूर्ण बिंदु
इस लेख के अंदर इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक में अंतर बताने के लिए नीचे 8 महत्वपूर्ण बिंदु दिए गए है , इन महत्वपूर्ण बिंदु को पूरी तरह अच्छे से पड़ने के बाद इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटर का कन्फूसिओं पूरी समाप्त हो ज्यागा।
लम्बी दुरी कैपेसिटी
इलेक्ट्रिक स्कूटर को ज्यादातर शहर के यूज के लिए बनाया गया है , क्युकी इलेक्ट्रिक स्कूटर लम्बी दुरी तय करने पर डिस्कम्फर्ट का अहसास होने लगता है , वही दूसरी तरफ इलेक्ट्रिक बाइक में लम्बी दुरी बड़े आराम से तय की जा सकती है।
सेफ्टी और स्थिरता
सुरक्षा के लिए इलेक्ट्रिक बाइक्स ज्यादा अच्छे होते है , क्युकी ये बड़े और भारी होने के कारण ज्यादा स्थिर होते है , और बड़े टायर होने के कारण गाड़ी के गिरने का डर भी कम होता है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत हलके और छोटे भी होते है , इसलिए ये बहुत स्थिर होते टायर के छोटे होने के कारण स्कूटर में गिरने का डर ज्यादा होता है।
बाइक और स्कूटी कैपेसिटी
इलेक्ट्रिक बाइक को अक्सर भरी बजन या बोझ ढोने के लिए सर्बाधिक उपयुक्त माना जाता है , इलेक्ट्रिक बाइक को इसी तरह से डिज़ाइन किया जाता है की वह
इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से ज्यादा बोझ लेने के लिए काम आए।
बैटरी कैपेसिटी
इलेक्ट्रिक स्कूटर ज्यादा भारी बोज और लम्बी दुरी तय करने लिए नहीं बनाय जाते इसी बजह से इनकी बैटरी कैपेसिटी (Low Battery Capacity) कम होती है, वही दूसरी तरफ इलेक्ट्रिक बाइक में जेयादा बैटरी कैपेसिटी देखने को मिलती है , क्युकी इलेक्ट्रिक बाइक को लम्बी दुरी और भारी बोज के लिए भी सक्षम रहती है।
डिज़ाइन और लुक्स
इलेक्ट्रिक स्कूटर इलेक्ट्रिक बाइक के मुकाबले ज्यादा आकर्षण होते है , इलेक्ट्रिक स्कूटर में विभिन्न प्रकार के मॉडल , और डिज़ाइन देखने को मिलते है , प्रीमियम कलर ऑप्शन भी प्रदान किये जाते है।
अगर आप १ लाख की अंदर की कोई इलेक्ट्रिक बाइक लेने की सोच रहे है , तो उस बाइक में आपको ज्यादा अच्छा डिज़ाइन और लुक्स देखने को नहीं मिलता वही दूसरी ओर अगर 1 लाख के अंदर कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर लेते है , तो उस स्कूटर में बहुत अच्छा और प्रीमियम डिज़ाइन को मिल जाएगा।
नॉइस पोल्लुशण
इलेक्ट्रिक स्कूटर में लोगो को किसी प्रकार आर्टिफीसियल नॉइस ( आवाज़ ) देखने को मिलती लेकिन इलेक्ट्रिक बाइक्स को अलग बनाने के लिए आर्टिफीसियल नॉइस का प्रयोग किया जाता है दूसरी तरफ इलेक्ट्रिक बाइक में हैवी मोटर होने के कारण मोटर की भी नॉइस दिखाई पड़ती है।
चार्जिंग नेटवर्क
शहरी इलाको में इलेक्ट्रिक स्कूटर के चार्जिंग स्टेशन सबसे ज्यादा दिखाई पड़ते है , क्युकी ज्यादा कम्फर्टेबले होने कारण इलेक्ट्रिक स्कूटर लोकप्रिय होते है।
कम्फर्टेबले
अगर आपको शहरी यूज के लिए फॅमिली के यूज के लिए कोई व्हीकल लेने की सोच रहे है तो इलेक्ट्रिक स्कूटर ज्यादा यूज फूल रहते है , लेकिन लम्बी दुरी तय करने के लिए आपको इलेक्ट्रिक बाइक्स ज्यादा कम्फर्टेबले रहते है।
Conclusion
अगर आपको भारी सामान या बोज बगेरा और लम्बी दुरी के लिए इलेक्ट्रिक बाइक ही सबसे अच्छा ऑप्शन रहेगा , और अगर आप सिटी यूज के व्हीकल लेना चाहते है , तो आपको स्कूटर की ओर जान चाहिए क्युकी ये सभी तरह के काम में यूज किया जाता है , सबसे ज्यादा गर्ल या वोमेन के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर ही बेस्ट ऑप्शन रहता है , साथ में इलेक्ट्रिक स्कूटर ज्यादा आकर्षण भी होते है।
FAQ
Ques- क्या बेहतर है: ई-बाइक या पेट्रोल बाइक?
Ans- इलेक्ट्रिक वेहिकल्स पेट्रोल व्हीकल से ज्यादा किफायती होते है , क्युकी इनमे किसी तरह सर्विस , आयल , रिपेयरिंग , का खर्चा नहीं देना पड़ता है , बात की जाय इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी तो अच्छी इलेक्ट्रिक व्हीकल बहुत सालो तक चल सकती है , क्युकी एक इलेक्ट्रिक बाइक में LFP केमिस्ट्री की बैटरी 1 लाख km से भी ज्यादा की रेंज देने में सक्षम रहती है , जो की पेट्रोल बाइक से सभी सस्ती पड़ती है।